पाकिस्तान में सुरक्षित नहीं न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ! पहला वनडे शुरू होने से 30 मिनट पहले रद्द किया दौरा, पाक PM बोले- हम देंगे सुरक्षा

खेल पर खतरा पाकिस्तान में सुरक्षित नहीं न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ! पहला वनडे शुरू होने से 30 मिनट पहले रद्द किया दौरा, पाक PM बोले- हम देंगे सुरक्षा

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-17 14:55 GMT
पाकिस्तान में सुरक्षित नहीं न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ! पहला वनडे शुरू होने से 30 मिनट पहले रद्द किया दौरा, पाक PM बोले- हम देंगे सुरक्षा
हाईलाइट
  • न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को पाकिस्तान में खतरा !
  • पहला वनडे शुरू होने से 30 मिनट पहले रद्द किया दौरा
  • पाक पीएम ने न्यूजीलैंड टीम को दिया सुरक्षा का भरोसा

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बार फिर पाकिस्तान की फजीहत देखने को मिली है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया है। कीवी टीम आज (शुक्रवार) रावलपिंडी में पहला वनडे खेलने वाली थीं। मैच शुरू होने से महज 30 मिनट पहले न्यूजीलैंड टीम ने इस दौरे को रद्द करने का फैसला लिया। बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम 3 वनडे और 5 टी-20 मैच खेलने के लिए पाकिस्तान आई थी। न्यूजीलैंड की सुरक्षा एजेंसियों को टीम की सुरक्षा से जुड़ा इंटेलिजेंस अलर्ट मिला था। अब टीम को जल्द से जल्द पाकिस्तान से निकालने की तैयारी हो रही है।

 

 

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान की कोशिश नाकाम
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान के इस सीरीज को बचाने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पूरी कोशिश की थी। इमरान ने न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न को फोन कर सुरक्षा का पूरा आश्वासन देने की बात कही। इमरान ने कहा, पाकिस्तान के पास दुनिया का सबसे अच्छा इंटेलिजेंस सिस्टम है और कीवी टीम के ऊपर किसी भी तरह का खतरा नहीं है। लेकिन, इमरान के इस आश्वासन पर न्यूजीलैंड को कोई भरोसा नहीं है। इसलिए उन्हें टीम को वापस आने के लिए कहा है।
 

 

 

 

बता दें कि न्यूजीलैंड-पाकिस्तान के बीच आज दोपहर तीन बजे पहला वनडे खेला जाना था। इसके लिए 2.30 बजे टॉस होना था। लेकिन, जैसे खुफिया एजेंसी के इनपुट मिले। दोनों टीमों में से कोई भी टीम होटल के बाहर नहीं आई। खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को होटल में ही रुकने को कहा गया। गौरतलब है कि तालिबान ने अफगानिस्तान की सत्ता हासिल कर ली है। इसके बाद से पाकिस्तान में भी सुरक्षा को लेकर खतरा पैदा हो गया है। इससे पहले भी 2009 में लाहौर में श्रीलंकाई टीम की बस पर आतंकी हमला हुआ था। इसमें किसी की जान तो नहीं गई थी, लेकिन कुछ खिलाड़ी घायल हुए थे। इसके बाद सभी टीमों ने पाकिस्तान का दौरा करना बंद कर दिया था। टी-20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड को भी पाकिस्तान का दौरा करना है। अब देखना है कि इंग्लैंड टीम आती है या नहीं।

 

Tags:    

Similar News