पंत के फैंस के लिए खुशियां लेकर आया नया साल, क्रिकेटर का लिगामेंट है सुरक्षित, जल्द कर सकते हैं मैदान पर वापसी

ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट पंत के फैंस के लिए खुशियां लेकर आया नया साल, क्रिकेटर का लिगामेंट है सुरक्षित, जल्द कर सकते हैं मैदान पर वापसी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-01 11:50 GMT
पंत के फैंस के लिए खुशियां लेकर आया नया साल, क्रिकेटर का लिगामेंट है सुरक्षित, जल्द कर सकते हैं मैदान पर वापसी
हाईलाइट
  • पंत आईपीएल के अगले सीजन में हिस्सा नहीं ले पाएंगे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीते शुक्रवार को जहां पूरी दुनिया नए साल की तैयारियों में जुटी थी। वहीं युवा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के एक्सीडेंट की खबर ने पूरे क्रिकेट जगत शोक में ला दिया था। लेकिन नए साल की शुरुआत में पंत के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। पहले रिपोर्ट्स सामने आई थी कि पंत के दाहिने घुटने का लिगामेंट फट चुका है। लेकिन अब जांच के रिपोर्ट के अनुसार पंत के घुटने में कोई गंभीर चोट नहीं है। घुटने पर केवल बाहरी घाव है। जिसे ठीक होने में बहुत अधिक समय नहीं लगेगा। 

पंत का लिगामेंट हैं सलामत 

मैक्स हॉस्पिटल के सूत्रों के अनुसार रविवार सुबह पंत के माथे की प्लास्टिक सर्जरी पूरी हुई। वहीं उनके घुटने की जांच रिपोर्ट में उनका लिगामेंट सही सलामत है। उनके घुटने पर केवल बाहरी चोट आई है। जो कुछ समय में ठीक हो जाएगी। 

आईपीएल नहीं खेल सकेंगे पंत 

उन्होंने यह भी बताया कि पंत की चोट भले ही उतनी गंभीर ना हो लेकिन उन्हें अभी ठीक होने में थोड़ा समय लगेगा। वहीं पंत आईपीएल के अगले सीजन में हिस्सा नहीं ले पाएंगे क्योंकि पूरी तरह फिट होकर मैदान पर उतरने में उन्हें समय लगेगा। 

गढ्ढे की वजह से हुआ हादसा 

गौरतलब है कि, ऋषभ दुबई से लौटने के बाद नए साल पर अपनी मां को सप्राइज देने दिल्ली से उत्तराखंड अपने घर जा रहे थे। लेकिन सुबह करीब साढे पांच बजे हरिद्वार के पास हाइवे पर गढ्ढे से बचने की कोशिश में पंत कार का बैलेंस खो बैठे। जिसकी वजह से कार डिवाइडर से टकरा गई और उसमें आग लग गई। लेकिन चोटिल पंत किसी तरह कार का शीशा तोड़कर बाहर निकल आए। जिसके बाद पंत को स्थानीय हॉस्पिटल में ले जाया गया। जहां से उन्हें उत्तराखंड के मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट किया गया। 

 

Tags:    

Similar News