सम्मान की लड़ाई में आमने-सामने होंगे मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स!
आईपीएल 2022 सम्मान की लड़ाई में आमने-सामने होंगे मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स!
- चेन्नई ने अगले साल की योजना बनाना शुरू कर दिया है
डिजिटल डेस्क, मुंबई। लीग के दो सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस जिन्होंने 14 सालों में कुल मिलाकर 9 बार इस खिताब पर कब्जा जमाया है, मौजूदा सीजन में पॉइंट्स टेबल के बॉटम-2 में है। किसी ने नहीं सोचा होगा कि जब ये दोनों टीमें सीजन के आखिरी चरण में मिलेंगी तो यह मैच मात्र एक औपचारिकता होगा। पांच बार की चैंपियन हिटमैन की मुंबई, टूर्नामेंट से बाहर हो गई है वहीं थाला की चेन्नई गणित के हिसाब से बनी हुई है लेकिन प्लेऑफ में जगह बनाना बहुत मुश्किल है।
अंत में यह मुकाबला आत्मसम्मान का ही बनकर रह गया है क्योंकि दोनों ही टीमें अपने बचे हुए मुकाबले जीतकर, फैंस को अगले साल के लिए एक उम्मीद छोड़कर विदा लेना चाहेंगी।
गुरुवार को सुपर किंग्स को हालांकि थोड़ा फायदा हो सकता है। चेन्नई अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली को 91 रन से मात देकर आई है जबकि जसप्रीत बुमराह के पांच विकेट के बावजूद मुंबई कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 52 रन से हार गई थी।
ऋतुराज और कॉनवे ने संभाला ओपनिंग का जिम्मा
चेन्नई के नजरिये को देखते हुए लग रहा है कि उन्हें इस बात की ज्यादा चिंता नहीं है कि वे प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर पाएंगे या नहीं, ऐसा लग रहा है कि उन्होंने अगले साल की योजना बनाना शुरू कर दिया है।
रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे के रूप में उन्हें आने वाले सीजनों के लिए सलामी जोड़ी मिल गई है। दोनों ने सिर्फ चार पारियों में एक अर्धशतकीय और दो शतकीय साझेदारी निभाई है। गेंदबाजी विभाग में, मुकेश चौधरी ने सीजन की खराब शुरुआत के बाद अब लय पकड़ ली है।
मुंबई भी अपना ले चेन्नई वाली नीति
मुंबई भी उस रास्ते पर चल सकती है, जिस पर फिलहाल चेन्नई चल रही है। मुंबई के अभी तीन मैच बचे हुए है, तो ऐसे में टीम अपनी बेंच को मौका देकर, भविष्य के लिए टीम तैयार कर सकती है। मुंबई अनकैप्ड दक्षिण अफ्रीकी ट्रिस्टन स्टब्स और अर्जुन तेंदुलकर को आजमा सकती है।
ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स : रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, मोईन अली, रॉबिन उथप्पा, शिवम दुबे, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, सिमरजीत सिंह, महेश तीक्ष्णा, मुकेश चौधरी
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, ट्रिस्टन स्टब्स / रमनदीप सिंह, टिम डेविड, कीरोन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, ऋतिक शौकीन, कुमार कार्तिकेय, जसप्रीत बुमराह , तुलसी थम्पी/रिले मेरेडिथ