जनवरी के तीसरे हफ्ते से पहले नहीं हो सकता मेगा ऑक्शन

BCCI परेशान  जनवरी के तीसरे हफ्ते से पहले नहीं हो सकता मेगा ऑक्शन

Bhaskar Hindi
Update: 2021-12-19 12:23 GMT
जनवरी के तीसरे हफ्ते से पहले नहीं हो सकता मेगा ऑक्शन
हाईलाइट
  • आईपीएल 2022 में दो नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद और लखनऊ डेब्‍यू करेगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जनवरी के पहले हफ्ते में आईपीएल 2022 की मेगा ऑक्शन की योजना बना रही बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल अब कुछ परेशानी में नजर आ रही है। BCCI के अधिकारियों ने इनसाइडस्पोर्ट के हवाले से बताया कि आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन जनवरी 2022 के तीसरे सप्ताह से पहले आयोजित नहीं की जा सकती।

BCCI ने इससे पहले फ्रेंचाइजी को अनऑफिशियल रूप से बताया था कि ऑक्शन जनवरी के पहले सप्ताह में की जाएगी, लेकिन अब अहमदाबाद फ्रेंचाइजी से संबंधित मुद्दों को अंतिम रूप देने में देरी के के कारण मेगा ऑक्शन जनवरी के चौथे हफ्ते में भी आगे बढ़ सकती है।

बीसीसीआई के अधिकारियों ने कहा कि वह अभी भी सीवीसी के स्वामित्व अहमदाबाद फ्रेंचाइजी पर विशेष रूप से नियुक्त समिति के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। जब तक उनकी रिपोर्ट नहीं आ जाती नीलामी की तारीखों को तय नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा, लखनऊ और अहमदाबाद दोनों टीमों को आईपीएल नीलामी से पहले अपने 3 साइनिंग को पूरा करने के लिए उचित विंडो भी देनी होगी। इसलिए ही जनवरी के तीसरे या चौथे सप्ताह से पहले नीलामी होना मुश्किल लग रहा है। 

आपको बता दे सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने रीटेन खिलाड़ियों की लिस्‍ट बीसीसीआई को पिछले महीने ही दे दी थी। आईपीएल 2022 में दो नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद और लखनऊ डेब्‍यू करेगी। लखनऊ की टीम ने जिम्बाब्वे के दिग्गज खिलाडी एंडी फ्लावर को कोच के, तो वहीं गौतम गंभीर को मेंटर के रूप में जोड़ा है। मौजूदा 8 फ्रेंचाइजियों ने कुल 27 खिलाड़ियों को रीटेन किया है। 

Tags:    

Similar News