कप्तान केएल राहुल की कप्तानी पारी हुई बेकार, लो-स्कोरिंग थ्रिलर में गुजरात टाइटंस ने मारी बाजी
Lucknow Supergiants vs Gujarat Titans कप्तान केएल राहुल की कप्तानी पारी हुई बेकार, लो-स्कोरिंग थ्रिलर में गुजरात टाइटंस ने मारी बाजी
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग का 30वां मुकाबला आज लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम ने एक लो-स्कोरिंग थ्रिलर में लखनऊ सुपर जायंट्स को सात रनों से मात दी। गुजरात की इस धमाकेदार जीत में कप्तान हार्दिक पांड्या और उनके सभी गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई।
कप्तान हार्दिक ने खेली कप्तानी पारी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने अपने इनफॉर्म ओपनर शुभमन गिल को शून्य पर गवां दिया। जिसके बाद ऋद्धिमान साहा और कप्तान हार्दिक पांड्या ने टीम की पारी संभालते हुए 55 गेंदों में 68 रनों की शानदार साझेदारी निभाई। अनुभवी बल्लेबाज साहा अपने अर्धशतक से चूक गए और 47 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। जिसके बाद अभिनव मनोहर और विजय शंकर भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। लेकिन कप्तान हार्दिक पांड्या ने एक मुश्किल पिच पर 50 गेंदों में 66 रनों की कप्तानी पारी खेलकर गुजरात को 135 रनों के सम्मानजनक टोटल तक पहुंचाया। लखनऊ की ओर से क्रुणाल पांड्या और स्टोइनिस ने सर्वाधिक दो-दो विकेट हासिल किए।
केएल राहुल की कप्तानी पारी हुई बेकार
लक्ष्य पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को केएल राहुल और काइल मेयर्स की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पावरप्ले का फायदा उठाते हुए महज 39 गेंदों में 55 रनों की साझेदारी निभाई। लेकिन 24 रन के निजी स्कोर पर मेयर्स राशिद की फिरकी का शिकार हुए। जिसके बाद केएल राहुल और क्रुणाल पांड्या ने 48 गेंदों में 51 रनों की साझेदारी कर लखनऊ को लक्ष्य के बेहद करीब पहुंचा दिया। लेकिन युवा स्पिनर नूर अहमद ने एक के बाद एक क्रुणाल और पूरन को पवेलियन भेजकर गुजरात की मुकाबले में वापसी कराई। जिसके बाद गुजरात के गेंदबाजों ने कमाल की वापसी करते हुए लखनऊ के बल्लेबाजों पर शिकंजा कसकर रखा और तेजी से रन नहीं बनाने दिए। अंत में लखनऊ को आखिरी ओवर में जीत के लिए 12 रनों की जरुरत थी, लेकिन मोहित शर्मा ने अपने अनुभव का जलवा दिखाते हुए पहले राहुल और फिर स्टोइनिस को पवेलियन भेजा और महज चार रन खर्च कर गुजरात को एक शानदार जीत दिलाई। लखनऊ की ओर से कप्तान राहुल ने 61 गेंदों में 68 रनों की जुझारू पारी खेली। जबकि गुजरात की ओर से नूर अहमद और मोहित शर्मा ने दो-दो विकेट हासिल किए।
गुजरात के गेंदबाजों ने की शानदार वापसी
पारी के आखिरी ओवर में लखनऊ को जीत के लिए 12 रनों की जरुरत थी, लेकिन मोहित शर्मा ने विपक्षी कप्तान राहुल और स्टोइनिस को पवेलियन भेजा। जिसके बाद गुजरात के फिल्डर्स ने कमाल की फिल्डिंग करते हुए दो रन आउट किए और लखनऊ को उनके होम ग्राउंड में मात दी।
पारी के 18वें और 19वेें ओवर में मोहित शर्मा और मोहम्मद शमी ने क्रमश: 6 और 5 रन दिए और मुकाबले को आखिरी ओवर तक लेकर गए।
पारी के 17वें ओवर में नूर अहमद ने पूरन को आउट कर लखनऊ को तीसरा झटका दिया और मुकाबले को रोमांचक बना दिया।
पारी के 15वें ओवर में नूर अहमद ने क्रुणाल को आउट कर लखनऊ को दूसरा झटका दिया।
पारी के 13वें ओवर में कप्तान राहुल ने अपना अर्धशतक पूरा किया और क्रुणाल ने एक छक्का लगाकर ओवर में कुल आठ रन बटोर लिए।
पारी के 11वें ओवर में केएल राहुल ने एक चौका लगाकर ओवर में कुल सात रन बटोर लिए।
पारी के दसवें ओवर में भी क्रुणाल ने एक चौका लगाया और ओवर में कुल सात रन बटोर लिए।
पारी के नौवें ओवर में क्रुणाल ने एक चौका लगाया और अभिनव मनोहर ने उनका एक आसान सा कैच छोड़ दिया। जिसकी वजह से ओवर में कुल 8 रन बटोर लिए।
पावरप्ले के बाद पहले ही ओवर में राशिद खान ने काइल मेयर्स को बोल्ड कर लखनऊ को पहला झटका दिया।
पावरप्ले के आखिरी ओवर में भी राहुल ने एक चौका लगाकर ओवर में कुल सात रन बटोरकर टीम को पचास के पार पहुंचाया।
पावरप्ले के पांचवें ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने राशिद खान पर हल्ला बोलते हुए दो चौके और एक छक्के की मदद से ओवर में कुल 16 रन बटोर लिए।
पावरप्ले के चौथे ओवर में मेयर्स ने एक चौका लगाकर ओवर में कुल 10 रन बटोर लिए।
पारी के तीसरे ओवर में राहुल ने शमी पर हल्ला बोलते हुए तीन चौके लगाकर ओवर में कुल 14 रन बटोर लिए।
पारी के दूसरे ओवर में मेयर्स ने एक चौका लगाकर ओवर में कुल 6 रन बटोर लिए।
पारी के पहले ओवर में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने विपक्षी कप्तान केएल राहुल को बांधकर रखा और मेडन ओवर से शुरुआत की।
लखनऊ के गेंदबाजों ने की शानदार वापसी
पारी के आखिरी ओवर में हार्दिक पांड्या ने एक छक्का लगाया लेकिन अगली ही गेंद पर स्टोइनिस ने उन्हें आउट कर दिया, वहीं ओवर की आखिरी गेंद पर भी स्टोइनिस ने मिलर को आउट कर अपना दूसरा विकेट हासिल किया।
पारी के 18वें ओवर में कप्तान हार्दिक पांड्या ने रवि बिश्नोई को एक चौका और दो छक्का लगाकर कुल 19 रन बटोरकर अपना अर्धशतक पूरा किया।
पारी के 17वे ओवर में आवेश खान ने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए महज पांच रन खर्च किए।
पारी के 15वें ओवर में नवीन उल हक ने विजय शंकर को बोल्ड कर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया।
पारी के 13वें ओवर में विजय शंकर ने एक चौका लगाकर ओवर में कुल सात रन बटोर लिए।
पारी के 12वें ओवर में अमित मिश्रा ने मनोहर को अपने फिरकी में फंसाते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया।
पारी के 11वें ओवर में क्रुणाल ने सेट हो चुके साहा को आउट कर गुजरात को दूसरा झटका दिया।
पारी के नौवें ओवर में हार्दिक पांड्या ने रवि बिश्नोई को एक चौका और एक छक्का लगाकर ओवर में कुल 14 रन बटोर लिए।
पावरप्ले के आखिरी ओवर में भी साहा ने दो चौके लगाकर ओवर में कुल 11 रन बटोर लिए।
पावरप्ले के तीसरे, चौथे और पांचवें ओवर में साहा ने एक-एक चौके लगाकर कुल 24 रन बटोर लिए।
पारी के दूसरे ओवर में क्रुणाल पांड्या ने गुजरात को एक बड़ा झटका देते हुए इनफॉर्म शुभमन गिल को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
पारी के पहले ओवर में नवीन उल-हक ने सधी हुई गेंदबाजी की और महज चार रन खर्च किए।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
गुजरात टाइटन्स- ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा।
लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक, अमित मिश्रा, आवेश खान, रवि बिश्नोई।