कम आत्मविश्वास वाली सनराइजर्स हैदराबाद के सामने होंगे लखनऊ सुपरजायंट्स
आईपीएल 2022 कम आत्मविश्वास वाली सनराइजर्स हैदराबाद के सामने होंगे लखनऊ सुपरजायंट्स
- जेसन होल्डर के आने से लखनऊ की टीम होगी मजबूत
- युवा आयुष बदोनी पर रहेगी सबकी नजरे
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सनराइजर्स हैदराबाद को अपने सबसे बुरे दौर से उभरकर लीग में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी। पिछले सीजन भी जहां आठ में से सात टीमों ने अंत तक अपनी प्लेऑफ की लड़ाई जारी रखी थी, वहीं हैदराबाद की टीम अपने 14 मैचों में से सिर्फ तीन में जीत हासिल कर बहुत पहले ही लीग से बाहर हो गयी थी।
हालांकि, मौजूदा सीजन की ये सिर्फ शुरुआत है लेकिन टीम की राजस्थान के खिलाफ बड़ी हार को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। टीम के लिए ना ही गेंदबाजी अच्छी हुई, शीर्ष क्रम बुरी तरह ढह गया, विकेट भी मिला तो वह नो-बॉल निकली। इस तरह की हार से कप्तान के साथ-साथ टीम का भी मनोबल धराशायी हो जाता है।
हैदराबाद की गुजरात के खिलाफ मुश्किल वक्त में हाफ सेंचुरी और चेन्नई के खिलाफ आखिरी ओवरों में आक्रामक बल्लेबाजी से इस सीजन में चर्चा का विषय बन चुके आयुष बदोनी से लखनऊ की टीम हैदराबाद की बेहतरीन गेंदबाजी के खिलाफ भी शानदार बल्लेबाजी की उम्मीद करेगी। बदोनी ने 2 मुकाबलों में 73 रन बनाए हैंटीम कागजों पर इतनी बुरी भी नहीं है, जितना उसका पहले मैच में प्रदर्शन रहा है।
हालांकि, पिछले मैच में मध्य और निचले क्रम में एडेन मार्कराम और वाशिंगटन सुंदर का बल्ले से प्रदर्शन, टीम के लिए एकमात्र प्रदर्शन टीम के लिए सकारात्मक पहलू था।
युवा आयुष बदोनी पर रहेगी सबकी नजरें
शुरुआती दो मैचों में शानदार प्रदर्शन कर युवा आयुष बदोनी सुर्खियों में बने हुए है। आक्रमक अंदाज, लंबे-लंबे छक्के मरने की क्षमता और उससे भी बड़ी विशेषता टीम को मुश्किलों से उभारना।
गुजरात के खिलाफ मुश्किल वक्त में अर्धशतक और चेन्नई के खिलाफ आखिरी ओवरों में आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले बदोनी से हैदराबाद की बेहतरीन गेंदबाजी के खिलाफ भी शानदार बल्लेबाजी की उम्मीद रहेगी। बदोनी ने 2 मुकाबलों में 73 रन बनाए हैं।
बदोनी के अलावा एविन लुइस का फॉर्म में लौटना, विपक्षी टीम के लिए तनाव पैदा कर सकती है। एविन लुईस ने चेन्नई के खिलाफ मात्र 23 गेंदों में 6 चौके और 3 छ्क्कों की मदद से 55 रन बनाए थे।
जेसन होल्डर के आने से लखनऊ की टीम होगी मजबूत
पिछले साल तक हैदराबाद का हिस्सा रहे कैरिबियन ऑलराउंडर जेसन होल्डर इस साल लखनऊ के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। होल्डर ने अपना आइसोलेशन पूरा कर लिया है तो ऐसे में लखनऊ इस मुकाबले में उन्हें उतार सकता है।
आईपीएल में होल्डर ने 26 मैचों में 121.15 के स्ट्राइक रेट से 189 रन बनाए हैं वहीं 8.2 की इकॉनमी से 35 विकेट भी लिए हैं।
ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, एविन लुईस, दीपक हुड्डा,आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान
सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, अब्दुल समद, रोमारियो शेफर्ड, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन