दो भावी भारतीय टीम के कप्तानों के बीच होगी जंग!

आईपीएल 2022 दो भावी भारतीय टीम के कप्तानों के बीच होगी जंग!

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-07 10:27 GMT
हाईलाइट
  • डेविड वार्नर और एनरिक नॉर्खिया के आने से मजबूत होगी दिल्ली

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने और रोहित शर्मा के कप्तान बनने के बाद से भारतीय टीम मैनेजमेंट लगातार वर्तमान कप्तान का उत्तराधिकारी ढूंढने में लगा हुआ है, जिनमें से केएल राहुल और ऋषभ पंत पसंदीदा दावेदारों में से एक है। दोनों युवा है और लंबे समय तक टीम को अपनी सेवाएं दे सकते हैं। हालांकि, उधर मौजूदा सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान संभाल रहे श्रेयस अय्यर ने भी इसके लिए मजबूत दावा ठोंका है। 

कप्तान के रूप में ऋषभ पंत का रिकॉर्ड काफी अच्छा है, पिछले साल दिल्ली की कमान संभालने के बाद, वह अपनी टीम को प्ले-ऑफ तक लेकर गए थे वहीं केएल राहुल आईपीएल और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट दोनों में अभी तक अपनी कप्तानी से प्रभावित नहीं कर पाए हैं। अगर दोनों के खेल की बात की जाए तो राहुल जहां एक हार्ड-कोर क्लासिक बल्लेबाज है वहीं ऋषभ आक्रमक रवैये में ज्यादा विश्वास रखते है। लेकिन दोनों में एक चीज समान है, वे अपनी बल्लेबाजी से खेल को आसान बना देते है। 

निश्चित ही डॉ डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम पर लखनऊ सुपरजायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में आज दोनों के खेल के अलावा कप्तानी करने के तरीके पर भी नजर रहेगी। 

डेविड वार्नर और एनरिक नॉर्खिया के आने से मजबूत होगी दिल्ली 

पाकिस्तान दौरे से लौटे डेविड वार्नर ने अपना क्वारंटाइन पूरा कर लिया है और दिल्ली की तेज गेंदबाजी की रीढ़ एनरिक नॉर्खिया भी अपनी  पीठ की चोट से अच्छी तरह उबर चुके होंगे। ऐसे में दोनों आज दिल्ली के लिए मैदान पर उतर सकते है। 

दिल्ली के लिए डेविड वॉर्नर की वापसी काफी अहम साबित हो सकती है क्योंकि, अभी तक दिल्ली को टिम सेफर्ट और पृथ्वी शॉ की सलामी जोड़ी मजबूत शुरुआत दिलाने में नाकाम रही है। अब वॉर्नर और शॉ के एक साथ ओपनिंग में उतरने से विरोधी टीम के सामने रनगति रोकने का बड़ा दबाव भी रहेगा। 

उधर, गेंदबाजी में एनरिक नॉर्खिया के आने से दिल्ली की बॉलिंग यूनिट और भी मजबूत होगी। टीम के पास पहले से ही शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद और मुस्ताफिजुर रहमान तेज गेंदबाज मौजूद हैं। 

लखनऊ के लिए कुलदीप यादव सरदर्द बन सकते है, उन्होंने पिछले दोनों मुकाबलो में शानदार गेंदबाजी की है। 

लखनऊ को युवाओं पर पूरा भरोसा 

अभी तक लखनऊ द्वारा खेले गए तीन मुकाबलों में टीम के युवाओं ने अविश्वसनीय प्रदर्शन रहा है। टीम के संकटमोचन दीपक हुड्डा ने गुजरात और हैदराबाद के खिलाफ नाजुक मौकों पर उतरकर टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेली है, साथ ही युवा आयुष बदोनी भी अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित कर चुके हैं। पहले मैच में अर्धशतक जड़ने वाले बदोनी ने पिछले दो मुकाबलो में भी अंतिम ओवरों में छोटी-छोटी मगर महत्वपूर्ण परियां खेली है। वह अभी तक इस लीग की 3 पारियों में 92 रन बना चुके हैं। 

लखनऊ की बॉलिंग यूनिट भी काफी मजबूत है। हैदराबाद के खिलाफ आवेश खान ने लगातार दो गेंदों पर निकोलस पूरन और अब्दुल समद को आउट कर फंसे हुए मैच को अपनी टीम के पक्ष में डाल दिया था। आवेश ने पिछले मैच में कुल 4 विकेट अपने नाम किये थे। आवेश तीन मैचों में 7 विकेट के साथ पर्पल कैप की दौड़ में तीसरे स्थान पर बने हुए है। 

आवेश खान के साथ-साथ रवि बिश्नोई, एंड्रयू टाय और जेसन होल्डर भी बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं। होल्डर ने हैदराबाद के खिलाफ 3 विकेट अपने नाम किए थे। 

ये हो सकती है प्लेइंग-11 

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी,  क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, अंकित राजपूत, रवि बिश्नोई, अवेश खान

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, सरफराज खान/यश ढुल/मनदीप सिंह, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे,  मुस्तफिजुर रहमान

Tags:    

Similar News