आईपीएल में लखनऊ को पहली जीत की तलाश, डिफेंडिंग चैंपियन से मिलेगी चुनौती 

आईपीएल 2022 आईपीएल में लखनऊ को पहली जीत की तलाश, डिफेंडिंग चैंपियन से मिलेगी चुनौती 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-31 10:49 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आईपीएल डेब्यूटांट अपने पहले मुकाबले में गुजरात से हार के बाद अपनी पहली जीत की तलाश में आज ब्रेबोर्न स्टेडियम पर चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करेगी। चेन्नई को भी अपने पहले मुकाबले में कोलकाता के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। 

दोनों टीमों के लिए शीर्ष क्रम ना चलना एक बहुत बड़ी परेशानी बनी हुई है। अपने पहले मुकाबले में दोनों टीमों ने पहले बल्लेबाजी की और शुरुआत में ही विकेट खो दिए, एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाना उसका मुख्य कारण रहा। 

लखनऊ के पास मजबूत मध्यक्रम 

पहला मैच गवाने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि "हमारे लिए इससे बेहतर शुरुआत नहीं हो सकती थी।" 
बता दे पिछले मुकाबले में टीम का शीर्ष क्रम बुरी तरह फ्लॉप हो गया था तो ऐसे में मध्यक्रम के बल्लेबाज दीपक हुड्डा और आयुष बदोनी ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को मुश्किल से उबारते हुए सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था। 

हालांकि, पिछले मैच में सबसे खतरनाक गेंदबाजी करने वाले दुष्मंता चमीरा का पूर्ण इस्तेमाल न करना, राहुल को भारी पड़ा। गुजरात के शीर्ष क्रम की कमर तोड़ने वाले दुष्मंता चमीरा अपने कोटे के पूरे ओवर नहीं डाल पाए थे। 

सुपर जायंट्स एक बार फिर जेसन होल्डर के बिना मैदान पर उतरेगी, वह अगले मैच से उपलब्ध हो सकते हैं। उधर, एंड्रयू टाय पर टीम की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

अनुभवी खिलाड़ियों का परफॉर्म करना चेन्नई के लिए प्लस पॉइंट 

रिजल्ट की परवाह किए बिना, निरंतर अपने खेल में सुधार करने वाली चेन्नई के लिए पिछले मैच में भी कुछ पॉजिटिव पहलू रहे। एमएस धोनी ने 38 गेंदों में नाबाद 50 रन और ड्वेन ब्रावो ने चार ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए। दोनों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और उनकी शानदार फॉर्म सीधे तौर पर फ्रेंचाइजी के लिए अच्छा संकेत है।

लेकिन टीम को गेंदबाजी में दीपक चाहर की कमी खलती हुई साफ नजर आई, पिछले मैच में ब्रावो के अलावा कोई भी बल्लेबाज विकेट लेने में नाकाम रहा। दीपक कब टीम से जुड़ेंगे, इसके बारे में अभी कहा नहीं जा सकता। वह फिलहाल NCA में रिहैब से गुजर रहे है। 

हालांकि, टीम के लिए अच्छी खबर है कि आज मोईन अली खेलते हुए नजर आएंगे। वह वीजा मुद्दों के कारण अपना पहला गेम चूक गए लेकिन अब मिशेल सेंटनर के लिए आने की संभावना है।

ब्रावो को IPL का सबसे सफल गेंदबाज बनने के लिए केवल 1 विकेट की दरकार है। आईपीएल में विकेटों के मामले में ब्रावो ने लसिथ मलिंगा के 170 विकेटों की बराबरी कर ली है। 

ऐसी हो सकती है प्लेइंग - 11 

लखनऊ सुपर जायंट्स : केएल राहुल (C), क्विंटन डी कॉक (WK), एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, एंड्रयू टाय/मोहसिन खान, दुशमंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान

चेन्नई सुपर किंग्स : रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (C), एमएस धोनी (WK), शिवम दूबे, ड्वेन ब्रावो, एडम मिल्ने, तुषार देशपांडे

Tags:    

Similar News