ईडन गार्डन के मैदान पर होगी केकेआर और आरसीबी की भिड़ंत, एक-दूसरे को कांटे की टक्कर देती हैं दोनों टीमें

आईपीएल 2023 ईडन गार्डन के मैदान पर होगी केकेआर और आरसीबी की भिड़ंत, एक-दूसरे को कांटे की टक्कर देती हैं दोनों टीमें

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-06 09:55 GMT

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। आईपीएल 2023 का नौवां मुकाबला आज कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। कोलकाता की टीम तीन सालों बाद अपने होम ग्राउंड ईडन गार्डन पर खेलने उतरेगी। हालांकि दोनों टीमों के लिए इस आईपीएल की शुरुआत एकदम विपरित रही है। जहां कोलकाता की टीम अपने पहले मुकाबले में पंजाब के हाथों हारकर अपने घरेलू मैदान पर पहुंची है। वहीं आरसीबी की टीम ने पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस पर धमाकेदार जीत दर्ज की थी।  

केकेआर की शुरुआत रही बेहद खराब

आईपीएल के नए सीजन में नए कप्तान के साथ उतरी कोलकाता की शुरुआत कुछ खास नहीं रही है। पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में कोलकाता को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 7 रनों से हार झेलनी पड़ी। केकेआर की टीम बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फिल्डिंग खेल के तीनों पक्षों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। जिसका खामियाजा उन्हें मुकाबले को गवांकर चुकाना पड़ा। लेकिन अब टीम अपने होम ग्राउंड पर पिछली हार को भूलाकर टूर्नामेंट में जीत का खाता खोलना चाहेगी। 

आरसीबी ने की धमाकेदार शुरुआत

वहीं दूसरी ओवर आरसीबी की टीम ने अपने होम ग्राउंड चिन्नास्वामी पर खेलते हुए मुंबई इंडियंस को एक करारी हार थमाई थी। पिछले कई सीजन से टीम की कमजोरी रहने वाले गेंदबाजों ने भी मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। जबकि रही-सही कसर विराट कोहली और कप्तान फाफ की जोड़ी ने पूरी करते हुए टीम को बड़ी जीत दिलाई थी। कोलकाता के खिलाफ भी आरसीबी की टीम अपने इसी प्रदर्शन को दोहराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी। 

हाई-स्कोरिंग मुकाबला होने की उम्मीद

कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान की पिच हमेशा से बल्लेबाजी के लिए अनूकुल रही है। यहां हाई-स्कोरिंग टी-20 मुकाबले देखने को मिलते हैं। हालांकि मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ता है पिच स्पिनर्स के लिए मददगार होती जाती है। लेकिन बावजूद इसके यहां बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों का पलड़ा भारी रहता है। 

एक-दूसरे को कांटे की टक्कर देती हैं दोनों टीमें

आरसीबी और केकेआर की टीमें इस सीजन में पहली बार एक-दूसरे का सामना करने वाली हैं। लेकिन दोनों टीमों के बीच पिछले 15 आईपीएल सीजन से कांटे की टक्कर देखने मिली है। जहां दोनों टीमें कुल 30 बार एक-दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी हैं। जिसमें से 16 बार केकेआर की टीम ने बाजी मारी है, जबकि 14 बार आरसीबी ने जीत हासिल की है। 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

कोलकाता नाइट राइडर्स- नीतीश राणा (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नारायण, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, रीस टॉप्ले, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा और आकाश दीप।

Tags:    

Similar News