KXIP vs RR Live Score: राजस्थान ने पंजाब को 7 विकेट से हराया, राजस्थान की प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार, पंजाब की मुश्किल ​बढ़ी

KXIP vs RR Live Score: राजस्थान ने पंजाब को 7 विकेट से हराया, राजस्थान की प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार, पंजाब की मुश्किल ​बढ़ी

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-30 14:12 GMT
KXIP vs RR Live Score: राजस्थान ने पंजाब को 7 विकेट से हराया, राजस्थान की प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार, पंजाब की मुश्किल ​बढ़ी
हाईलाइट
  • पॉइंट्स टेबल में पंजाब चौथे और राजस्थान 7वें स्थान पर
  • रॉयल्स के लिए करो या मरो का मुकाबला

डिजिटल डेस्क, ​अबूधाबी। IPL के 13वें सीजन के 50वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) को 7 विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ ही प्ले-ऑफ के लिए पंजाब की राह मुश्किल हो गई है। वहीं, राजस्थान अब भी रेस में बनी हुई है। दोनों टीम के 12-12 पॉइंट हैं। पॉइंट्स टेबल में पंजाब चौथे और राजस्थान 5वें नंबर पर है। अबु धाबी में खेले गए मैच में पंजाब ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 186 रन का टारगेट दिया था। इसके जवाब में राजस्थान ने 17.3 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 186 रन बनाते हुए मैच जीत लिया।

स्टोक्स और उथप्पा ने शानदार शुरुआत दी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत शानदार रही थी। ओपनर बेन स्टोक्स ने 26 बॉल पर 50 रन की तेज पारी खेली, जबकि रॉबिन उथप्पा ने 23 बॉल पर 30 रन बनाए। दोनों के बीच 60 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई। स्टोक्स ने लीग में अपनी दूसरी फिफ्टी लगाई। इसके बाद संजू सैमसन ने 48, स्टीव स्मिथ ने 31 रन की पारी खेली।

गेल दूसरी बार 1 रन से शतक चूके
क्रिस गेल 63 बॉल पर 99 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर की बॉल पर बोल्ड हुए। IPL में यह उनकी 31वीं फिफ्टी है। गेल लीग में दूसरी बार 1 रन से शतक चूके हैं। इससे पहले 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ वे 99 रन बनाकर नॉट आउट रहे थे। इस बार गेल के पास लीग में अपना 7वां शतक लगाने का मौका था, लेकिन आर्चर ने उन्हें बोल्ड कर दिया है।

खराब शुरुआत के बाद संभली किंग्स इलेवन
पंजाब ने 4 विकेट गंवाकर 185 रन बनाए। पंजाब ने 1 रन पर ही पहला विकेट गंवाते हुए खराब शुरुआत की थी। मनदीप सिंह बिना खाता खोले जोफ्रा आर्चर की बॉल पर बेन स्टोक्स के हाथों कैच आउट हुए। इसके बाद गेल ने लोकेश राहुल (46) दूसरे विकेट के लिए 120 रन की पार्टनरशिप कर पारी को संभाला। आखिर में निकोलस पूरन ने लंबे शॉट लगाते हुए 9 बॉल पर 22 रन की पारी खेली।

स्टोक्स और आर्चर को 2-2 विकेट
राजस्थान के लिए बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर ने 2-2 विकेट लिए। स्टोक्स ने राहुल और पूरन दोनों को राहुल तेवतिया के हाथों कैच आउट कराया। वहीं, आर्चर ने मनदीप को आर्चर के हाथों कैच आउट कराया। फिर आखिर में गेल को क्लीन बोल्ड किया।

टी-20 क्रिकेट में गेल के 1001 छक्के
गेल ने टी-20 क्रिकेट में अपने 1000 छक्के पूरे कर लिए हैं। उन्होंने इस पारी में 7वां छक्का लगाते ही यह उपलब्धि हासिल कर ली। गेल के 410 मैच की 402 पारियों में 1001 सिक्स हो गए हैं। उन्होंने टी-20 फॉर्मेट में 13 हजार 572 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 38.20 और स्ट्राइक रेट 146.82 का रहा है। टी-20 क्रिकेट में उन्होंने 22 सेंचुरी और 85 फिफ्टी लगाई हैं। 

  1. क्रिस गेल: 410 मैच, 1001* छक्के
  2. कीरोन पोलार्ड: 524 मैच, 690 छक्के
  3. ब्रेंडन मैक्कुलम: 370 मैच, 485 छक्के
  4. शेन वॉटसन: 343 मैच, 467 छक्के
  5.  आंद्रे रसेल: 339 मैच, 447 छक्के

राजस्थान में एक बदलाव
कप्तान स्मिथ ने राजस्थान की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया। अंकित राजपूत की जगह वरुण एरॉन को मौका मिला। पंजाब टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया।

दोनों टीमें:
पंजाब:
 लोकेश राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मनदीप सिंह, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हूडा, क्रिस जॉर्डन, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।

राजस्थान: रॉबिन उथप्पा, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जोस बटलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, वरुण एरॉन और कार्तिक त्यागी।

रॉयल्स के लिए करो या मरो का मुकाबला
राजस्थान का यह 13वां मैच है, जो उसके लिए एलिमिनेटर की तरह है। यदि स्मिथ की टीम यह मैच हारती है, तो उनके लिए प्ले-ऑफ के दरवाजे बंद हो जाएंगे और वह चेन्नई के बाद टूर्नामेंट से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन जाएगी। वहीं, पंजाब सीजन की 7वीं जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर बरकरार रहना चाहेगी।

पॉइंट्स टेबल में पंजाब चौथे और राजस्थान 7वें स्थान पर
पॉइंट्स टेबल की बात करें, तो पंजाब 12 पॉइंट्स के साथ चौथे और राजस्थान 10 पॉइंट्स के साथ 7वें स्थान पर है। लगातार 5 मैच हारने वाली पंजाब ने पिछले 5 मैच लगातार जीतकर टूर्नामेंट में वापसी की है। दोनों टीमें अपने पिछले मुकाबले जीतकर आ रही हैं। पंजाब ने कोलकाता और राजस्थान ने मुंबई को हराया था।

Tags:    

Similar News