केन विलियमसन ने छोड़ी न्यूजीलैंड की कप्तानी, टीम साउदी बने नए कप्तान 

केन ने छोड़ी कमान केन विलियमसन ने छोड़ी न्यूजीलैंड की कप्तानी, टीम साउदी बने नए कप्तान 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-15 05:37 GMT
केन विलियमसन ने छोड़ी न्यूजीलैंड की कप्तानी, टीम साउदी बने नए कप्तान 
हाईलाइट
  • अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लेथम को टीम का उपकप्तान चुना गया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मौजूदा समय में विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल केन विलियमसन ने बड़ा चौंकाने वाला फैसला लिया है। बीते सात सालों से न्यूजीलैंड की अगुवाई करने वाले विलियमसन ने क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक प्रेस रिलीज में इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि, केन टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि वो वाइट बॉल फॉर्मेट में अभी भी टीम की कमान संभालेंगे और वो तीनों फॉर्मेट में खेलते नजर आएंगे। 

टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी से इस्तीफे पर केन विलियमसन ने कहा कि, "टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड की कप्तानी करना अविश्वसनीय रूप से विशेष सम्मान है। मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट खेल का शिखर है और मैंने इस प्रारूप में नेतृत्व करने की चुनौतियों का आनंद लिया है। कप्तानी के साथ मैदान पर और बाहर काम का बोझ बढ़ जाता है। करियर के इस पड़ाव पर मुझे लगता है कि इस फैसले के लिए यह सही समय है। न्यूजीलैंड क्रिकेट के साथ विचार-विमर्श के बाद मैंने महसूस किया कि अगले दो वर्षों में दो विश्व कप होने के चलते सीमित ओवरों के प्रारूप में कप्तानी जारी रखना बेहतर होगा।"

टीम साउदी के हाथो टेस्ट टीम की कमान 

विलियमसन के कप्तानी से इस्तीफे के न्यूजीलैंड बोर्ड ने टेस्ट क्रिकेट में टीम की कमान अनुभवी गेंदबाज टीम साउदी के हाथों में सौंपी है। जबकि अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लेथम को टीम का उपकप्तान चुना गया है। टीम साउदी इसी महीने शुरु होने वाले पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज से टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी का भार संभालेंगे।  

टीम साउदी के टेस्ट टीम का कप्तान और टॉम लेथम के उपकप्तान बनने पर केन विलियमसन ने कहा, "मैं कप्तान के रूप में टिम और उप-कप्तान के रूप में टॉम का समर्थन करने के लिए उत्साहित हूं। अपने अधिकांश करियर में इन दोनों के साथ खेलने के बाद मुझे मुझे विश्वास है कि वे बहुत अच्छा काम करेंगे। न्यूजीलैंड के लिए खेलना और तीनों फॉर्मेट में योगदान देना मेरी पहली प्राथमिकता है और मैं आगे आने वाले क्रिकेटिंग एक्शन को लेकर उत्साहित हूं।"

सात साल तक की टेस्ट कप्तानी 

केन विलियमसन ने साल 2016 में ब्रैंडन मैकुलम के संन्यास के बाद न्यूजीलैंड टीम की टेस्ट कप्तानी संभाली थी। इन सात सालों में उन्होंने 38 टेस्ट मैचों में टीम की कप्तानी की जिसमें से 22 मैचों में टीम ने जीत हासिल की। वहीं 10 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। जबकि 8 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए। केन ने अपनी कप्तानी में न्यूजीलैंड को साल 2020-21 में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का खिताब जीताया था। 
 

Tags:    

Similar News