'जूनियर डिविलियर्स' ने तोड़ा शिखर धवन का रिकॉर्ड 

ICC U-19 वर्ल्ड कप 'जूनियर डिविलियर्स' ने तोड़ा शिखर धवन का रिकॉर्ड 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-04 10:19 GMT
'जूनियर डिविलियर्स' ने तोड़ा शिखर धवन का रिकॉर्ड 
हाईलाइट
  • ब्रेविस ने छह मैचों में 84.33 की औसत से 506 रन बनाए

डिजिटल डेस्क, एंटीगुआ। MR 360° एबी डिविलियर्स की तरह बल्लेबाजी करने के कारण "जूनियर डिविलियर्स" का निकनेम पाने वाले डेवाल्ड ब्रेविस ने मौजूदा U-19 वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया है। साउथ अफ्रीका का यह युवा ऑलराउंडर अंडर-19 वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी बन गया है। 7वें पायदान के लिए बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 138 रनों की पारी खेलकर ब्रेविस ने यह उपलब्धि हासिल की।   

ब्रेविस ने छह मैचों में 84.33 की औसत से 506 रन बनाए, जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल है। साथ ही, ब्रेविस ने गेंद से भी कमाल दिखाते हुए कुल सात विकेट चटकाए। टूर्नामेंट में ब्रेविस का बल्ला सिर्फ श्रीलंका के खिलाफ शांत रहा,जहां वह महज छह बना सके थे। 

इससे पहले अंडर-19 वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय ओपनर शिखर धवन के नाम पर था। धवन ने 2003-04 के अंडर-19 वर्ल्ड कप के 7 मुकाबलों में 84.16 की औसत से 505 रन बनाए थे, जिसमें तीन शतक और एक अर्धशतक शामिल था।

डेवाल्ड ब्रेविस अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में -

  • 65 और 2/43 बनाम भारत
  • 104 और 2/18 बनाम युगांडा
  • 96 और 0/13 बनाम आयरलैंड
  • 97 और 2/40 बनाम इंग्लैंड
  • 6 और 1/22 बनाम श्रीलंका
  • 138 और 0/34 बनाम बांग्लादेश

आईपीएल में होंगे मालामाल 

आईपीएल 2022 की नीलामी के लिए BCCI ने जो 590 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है, उसमें डेवाल्ड ब्रेविस का भी नाम शामिल है। उन्हें 20 लाख बेस प्राइस वाले कैटेगरी में जगह मिली है। अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के बाद ब्रेविस को नीलामी में अच्छी कीमत मिल सकती है। 

डेवाल्ड ब्रेविस पहले ही आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलने की इच्छा जता चुके है। वह विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। ऐसे में यदि आरसीबी आईपीएल ऑक्शन में ब्रेविस को खरीदती है, तो फैंस को एबी की कमी नहीं खलेगी। 
 

Tags:    

Similar News