पंजाब किंग्स के हार्ड-हिटर्स बनाम गुजरात टाइटन्स के गेंदबाजों के बीच होगा मुकाबला!

आईपीएल 2022 पंजाब किंग्स के हार्ड-हिटर्स बनाम गुजरात टाइटन्स के गेंदबाजों के बीच होगा मुकाबला!

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-08 10:50 GMT
हाईलाइट
  • मयंक के सामने परफेक्ट प्लेइंग-11 उतारने की चुनौती

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम पर आज एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद लगाई जा सकती है क्योंकि एक तरफ है लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ और भानुका राजपक्षे की ताकत, तो दूसरी तरफ मोहम्मद शमी, राशिद खान और लॉकी फर्ग्यूसन की सटीक गेंदबाजी। ये मैच पूरी तरह से पंजाब के बल्लेबाज और गुजरात के गेंदबाजों क्षमता पर निर्भर करने वाला है। 

हालांकि, दोनों टीमें अपना पिछला मैच जीतकर आई हैं, ऐसे में पंजाब और गुजरात के कप्तान अपनी विनिंग कॉम्बिनेशन से छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे। 

मयंक के सामने परफेक्ट प्लेइंग-11 उतारने की चुनौती 

पंजाब के पास वर्ल्ड क्लास हिटर्स की बेंच स्ट्रेंथ मौजूद है तो ऐसे में पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल पर परफेक्ट प्लेइंग-11 का दवाब होना लाजमी है। पंजाब की  टीम में जॉनी बेयरस्टो को मौका मिलना मुश्किल है, क्योंकि नियमानुसार प्लेइंग-11 में 4 ही विदेशी प्लेयर रह सकते हैं। 

पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 54 रन के बड़े अंतर से मात दी थी। उधर, लियाम लिविंगस्टोन और भानुका राजपक्षे अच्छी फॉर्म में है। गेंदबाजी में कगिसो रबाड़ा का रहना जरुरी है और टीम को निचले क्रम में ऑलराउंडर की जरुरत है, जिस जिम्मेदारी को ओडीयन बहुत अच्छे ढंग से निभा रहे है। तो ऐसे में कप्तान मयंक अग्रवाल अपनी विनिंग प्लेइंग-11 से कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे। 

गुजरात बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में मजबूत 

पिछले मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ गुजरात की तरफ से एक संयुक्त टीम परफॉरमेंस देखने को मिला था। जहां, एक तरफ पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल ने 84 रन की पारी के दौरान गेंदबाजों की अच्छी क्लास लगाई थी तो दूसरी पारी में लॉकी फर्ग्यूसन ने 140 से ज्यादा की तेज रफ्तार पर 4 विकेट चटकाकर विपक्षी टीम के बल्लेबाजी क्रम ध्वस्त कर दिया था। 

 टीम के लिए अच्छी खबर है कप्तान हार्दिक पंड्या का गेंदबाजी करना। पीठ की सर्जरी के बाद से हार्दिक गेंद के साथ कम वक्त बिता रहे थे। हार्दिक पंड्या ने अभी तक दोनों मैचों में 4-4 ओवरों का अपना कोटा पूरा किया है। हार्दिक अपनी टीम को आगे से लीड कर रहे है, पिछले मैच में उन्होंने 31 रन की पारी के अलावा एक विकेट भी चटकाया। 

संभावित प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स : मयंक अग्रवाल (C), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टन, जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा (WK), शाहरुख खान, कागिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा और अर्शदीप सिंह

गुजरात टाइटंस : मैथ्यू वेड (WK), शुभमन गिल, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (C), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, वरुण आरोन, लॉकी फर्ग्यूसन और मोहम्मद शमी

Tags:    

Similar News