पहले एशेज टेस्ट में शतक लगाना मेरे लिए बेहतरीन पल था
हेड पहले एशेज टेस्ट में शतक लगाना मेरे लिए बेहतरीन पल था
- हेड ने कहा
- विकेट में थोड़ा उछाल था और यहां खेलना मुश्किल था
डिजिटल डेस्क, एडिलेड। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने ब्रिस्बेन में पहले एशेज टेस्ट में शतक तक पहुंचने को बेहतरीन क्षण बताया है। हेड ने सिर्फ 148 गेंदों में 152 रनों की तूफानी पारी में 14 चौके और चार छक्के लगाए थे। उनकी शानदार पारी की वजह से ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से जीतने में मदद मिली थी और 4-0 से एशेज जीत के लिए आधार तैयार किया।
हेड ने सेन एसए ब्रेकफास्ट शो में कहा, मैंने मिशेल स्टार्क कहा यह क्या हो रहा है, मैंने ऐसा कभी नहीं सोचा था कि मैं शतक तक पहुंच जाऊंगा।
हेड ने कहा, विकेट में थोड़ा उछाल था और यहां खेलना मुश्किल था लेकिन मैं भाग्यशाली था कि दूसरे छोर पर एलेक्स कैरी के साथ देर तक बल्लेबाजी करने का मौका मिला। वहीं, शतक तक पहुंचने के लिए मैं उत्सुक था और यह एक बेहतरीन क्षण था। मैं यकीन नहीं कर पा रहा था कि क्या हो रहा है।
हेड कोरोना संक्रमित होने कारण चौथे टेस्ट से चूक गए थे, इसके बावजूद उन्होंने 86.02 की स्ट्राइक रेट के साथ 59.5 की औसत से 357 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज पुरस्कार से नवाजा गया। इसमे दो शतक और एक अर्धशतक शामिल था।
आईएएनएस