IPL-13 DC VS RR: धवन ने कहा, टीम के साझा प्रयास से मैच जीते; स्मिथ बोले-धीमी पिच पर तेज शुरुआत के बाद बेहतर साझेदारी की जरूरत थी

IPL-13 DC VS RR: धवन ने कहा, टीम के साझा प्रयास से मैच जीते; स्मिथ बोले-धीमी पिच पर तेज शुरुआत के बाद बेहतर साझेदारी की जरूरत थी

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-15 05:53 GMT
हाईलाइट
  • IPL के 13वें सीजन में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 13 रन से हराया
  • मैच के बारे में धवन ने कहा
  • मैं खुश हूं कि हम मैच जीत गए
  • यह शानदार टीम प्रयास था

डिजिटल डेस्क, दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 13 रन से हराया। चोटों से परेशान दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर मैच में अपना कंधा चोटिल कर बैठे थे। उन्हें दूसरी पारी में फील्डिंग के दौरान चोट लगी। वह मैदान से बाहर चले गए और वापस नहीं लौटे। उनके स्थान पर दूसरी पारी में शिखर धवन ने कप्तानी की और टीम को जीत दिलाई। मैच के बाद दिल्ली के स्टैंड इन कप्तान धवन ने अय्यर के बारे में जानकारी देते हुए कहा, श्रेयस थोड़े दर्द में हैं। हमें उनकी चोट के बारे में गुरुवार को पता चलेगा। हालांकि, उनका कंधा मूवमेंट कर रहा है और यह अच्छी बात है।

मैच के बारे में धवन ने कहा, मैं खुश हूं कि हम मैच जीत गए यह शानदार टीम प्रयास था। हमें हमेशा लग रहा था कि हमारे पास मौका है। हम जानते थे कि उनकी बल्लेबाजी में इतनी गहराई नहीं है। हम जानते थे कि अगर हमने उनके शीर्ष क्रम को आउट कर लिया तो हम उन्हें हरा सकते हैं। हमारे पास गेंदबाजी में अनुभव है। उन्होंने कहा, अब हमारे पास शानदार गेंदबाज एनरिक हैं। तुषार ने भी अच्छा किया।

विकेट थोड़ी धीमी हो गई थी: स्टीव स्मिथ
वहीं हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि, निराशाजनक हार। विकेट थोड़ी धीमी हो गई थी, लेकिन जोस बटलर और बेन स्टोक्स ने हमें अच्छी शुरुआत दी थी। इशके बाद संजू सैमसन और स्टोक्स ने अच्छी साझेदारी की। लेकिन हम कई सारे विकेट लगातार खो बैठे। धीमी विकेट पर अंत में रन बनाना मुश्किल होता है। उन्होंने कहा, हमें इसे अंत तक ले जाना था और एक सैट बल्लेबाज चाहिए था, लेकिन हमारे विकेट लगतार गिरते रहे औ हम रन नहीं बना सके।

Tags:    

Similar News