धोनी की टीम के लिए प्लेऑफ की राह हुई मुश्किल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दी 13 रन से मात
IPL 2022 RCB vs CSK Live Updates धोनी की टीम के लिए प्लेऑफ की राह हुई मुश्किल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दी 13 रन से मात
- CSK - 160/8 (20 ओवर)
- RCB - 173/8 (20 ओवर)
डिजिटल डेस्क, पुणे। पुणे के एमसीए स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने महिपाल लोमरोर और दिनेश कार्तिक की शानदार बल्लेबाजी और दूसरी पारी में ग्लेन मैक्सवेल और हर्षल पटेल की खतरनाक गेंदबाजी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स को 13 रन से मात दी। हर्षल ने 3 वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने चेन्नई के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
इससे पहले 174 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स को ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे की सलामी जोड़ी ने 40 गेंदों पर 54 रन की साझेदारी कर ठोस शुरुआत दी। लेकिन इसके बाद बेंगलुरु के स्पिनर्स ने चेन्नई के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया, जिसकी शुरुआत गायकवाड़ के विकेट से हुई, जिन्हे शाहबाज अहमद ने सुयश प्रभुदेसाई के हाथों कैच कराया। उन्होंने 23 गेंदों पर 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 28 रन बनाए।
फिर मैक्सवेल ने रोबिन उथप्पा (1 रन) और अंबाती रायडू (10 रन) को अपना शिकार बनाया।
विकेट गिरने का सिलसिला यही नहीं रुका और मैच के अहम पड़ाव पर वानिंदु हसरंगा ने शानदार बल्लेबाजी कर रहे डेवोन कॉनवे को शाहबाज अहमद के हाथों कैच कराकर आरसीबी को बड़ी सफलता दिलाई। कॉनवे ने 37 गेंदों पर 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 56 रन बनाए।
लेकिन इसके बाद हर्षल पटेल ने रविंद्र जडेजा और मोईन अली को पवेलियन का रास्ता दिखाकर चेन्नई की मैच में वापसी की सारी उम्मीदें खत्म कर दी। रही-सही कसर जोश हेजलवुड धोनी को रजत पाटीदार के हाथों कैच कराकर कर दी।
महिपाल लोमरोर और दिनेश कार्तिक ने आरसीबी को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया
बेंगलुरु की पारी में टर्निंग पॉइंट 19वां ओवर रहा, जहां महीश तीक्ष्णा ने बैंगलोर के तीन बल्लेबाजों को आउट किया, पहले शानदार बल्लेबाजी कर रहे महिपाल लोमरोर और हार्ड-हीटर वानिंदु हसरंगा (0) को ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों कैच कराया और फिर शाहबाज अहमद (1) को क्लीन बोल्ड कर दिया। महिपाल लोमरोर 27 गेंदों पर 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 42 रन बनाए।
हालांकि, आखिरी ओवर में दिनेश कार्तिक ने ड्वेन प्रिटोरियस के ओवर से 16 निकालकर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। कार्तिक ने एक बार फिर अपनी टीम के लिए 17 गेंदों पर 26 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी को विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसिस की सलामी जोड़ी ने 44 गेंदों पर 62 रन की साझेदारी कर ठोस शुरुआत दी, लेकिन फाफ के विकेट के बाद टीम ने लय गंवा दी और टीम ने मात्र 17 रन के अंदर ही 3 विकेट गंवा दिए। डु प्लेसिस और विराट कोहली को मोईन अली ने पवेलियन का रास्ता दिखाया वहीं मैक्सवेल 3 रन के निजी स्कोर पर रन-आउट हो गए। फाफ ने 22 गेंदों पर 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 38 वहीं विराट ने 30 गेंदों पर 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 33 रन बनाए।
जल्दी-जल्दी विकेट गिरने से दबाव में आई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को रजत पाटीदार और महिपाल लोमरोर ने संभाला और चौथे विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी निभाई लेकिन ड्वेन प्रिटोरियस ने रजत पाटीदार को 21 रन के निजी स्कोर पर मुकेश चौधरी के हाथों कैच कराकर इस साझेदारी को तोड़ा।
टीमें:
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): फाफ डु प्लेसिस (C), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (WK), महिपाल लोमरोर, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, मोइन अली, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (w/c), रवींद्र जडेजा, ड्वाइन प्रीटोरियस, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी, महेश तीक्ष्णा