रसेल के तूफान में उड़ा पंजाब, केकेआर ने 6 विकेट से दर्ज की जीत

IPL 2022 PBKS vs KKR Live Updates रसेल के तूफान में उड़ा पंजाब, केकेआर ने 6 विकेट से दर्ज की जीत

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-01 13:50 GMT
रसेल के तूफान में उड़ा पंजाब, केकेआर ने 6 विकेट से दर्ज की जीत
हाईलाइट
  • KKR- 141/4 (14.3 ओवर)
  • PBKS- 137/10 (18.2 ओवर)
  • प्लेयर ऑफ द मैच - उमेश यादव

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आईपीएल 2022 के आठवें मुकाबले में आज पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स मुंबई के वानखेड़े में एक-दूसरे का सामना कर रहे हैं।

वानखेड़े स्टेडियम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने आंद्रे रसेल की 31 गेंदों पर खेली गई 70 रन की ताबड़तोड़ पारी के दम पर पंजाब को 5.3 ओवर शेष रहते हुए 6  विकेट से धूल चटा दी। रसेल के अलावा सैम बिल्लिंग्स ने 24 रन बनाए। 

हालांकि, 138 रन के मामूली स्कोर को डिफेंड कर रही पंजाब की टीम को पारी के सातवें ओवर राहुल चाहर ने पहले कप्तान श्रेयस अय्यर (26 रन) और फिर नितीश राणा (0 रन) को आउट कर मैच में अपनी टीम की वापसी कराने की कोशिश की। लेकिन इसके बाद अपना 400वां टी-20 मुकाबला खेल रहे है आंद्रे रसेल के आगे किसी की ना चली और उन्होंने एक के बाद एक कड़े प्रहार कर पंजाब के गेंदबाजी अटैक को ध्वस्त कर दिया।  

इससे पहले 138 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और रबादा ने दूसरे ओवर में अजिंक्य रहाणे को ओडीयन स्मिथ के हाथों कैच कराकर केकेआर को पहला झटका दिया। रहाणे ने तीन चौकों की मदद से 32 रन बनाए। अभी तक फीके नजर आए पिछले साल अच्छा प्रदर्शन करने वाले वेंकटेश अय्यर यहां भी कुछ खास नहीं कर पाए और मात्र 3 रन पर पवेलियन लौट गए। वेंकटेश का हरप्रीत बरार ने ओडीयन स्मिथ की गेंद पर शानदार कैच लपका। 

भानुका राजपक्षे की तूफानी पारी के बाद उमेश यादव ने बरपाया कहर

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स को पहले ही ओवर की आखरी गेंद पर उमेश यादव ने झटका दिया, उन्होंने पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल को LBW आउट किया। मयंक सिर्फ एक रन बना सके।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए भानुका राजपक्षे ने अपनी बल्लेबाजी वहीं से शुरू की जहां उन्होंने पिछले मैच में छोड़ी थी। उन्होंने पारी के चौथे ओवर में  शिवम मावी को एक चौके के साथ तीन लगातार छक्के जड़े, लेकिन मावी ने दमदार वापसी करते हुए ओवर की पांचवी गेंद पर उन्हें साउथी के हाथों कैच कराया। राजपक्षे मात्र 9 गेंदों पर तीन छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से 31 रन की तूफानी पारी खेली। 

पॉवरप्ले के आखरी ओवर में साउथी ने शिखर धवन को विकेट के पीछे शेल्डन जैक्सन के हाथों कैच कराया। शिखर ने 16 रन बनाए। 

विकेट की तलाश में कप्तान श्रेयस ने उमेश यादव को गेंद थमाई, जिन्होंने अपने कप्तान को बिल्कुल भी निराश नहीं किया और खतरनाक लियाम लिविंगस्टोन को साउथी के हाथों बॉउंड्री लाइन पर कैच कराया। लिविंगस्टोन ने 16 रन बनाए।  युवा राज बावा (11 रन, 13 गेंद) इस मैच में भी कुछ खास नहीं कर सके और सुनील नारायण की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। 

इसके बाद उमेश यादव ने एक ही ओवर में हरप्रीत बरार (14 रन) और राहुल चाहर (0) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। मैच में उमेश ने 4 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट चटकाए। पंजाब की आखरी उम्मीद शाहरुख खान बिना खाता खोले साउथी की गेंद पर नितीश राणा को कैच थमा बैठे। उमेश यादव इस सीजन में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे है। उमेश ने इससे पहले सीएसके और आरसीबी के खिलाफ भी दो-दो विकेट लिए थे। टूर्नामेंट में अभी तक उनके 8 विकेट हो गए है।

अंतिम ओवरों में कगिसो रबादा ने शानदार पारी खेलते हुए टीम के लिए महत्वपूर्ण जोड़े। रबादा ने 16 गेंदों पर 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 25 रन बनाए।

टीमें:

पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): मयंक अग्रवाल (C), शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, भानुका राजपक्षे (WK), शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, राज बावा, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (C), सैम बिलिंग्स (WK), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउथी, उमेश यादव, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती

 

Tags:    

Similar News