जोस बटलर और युजवेंद्र चहल के आगे पस्त हुई मुंबई इंडियंस

IPL 2022 MI vs RR Live Updates जोस बटलर और युजवेंद्र चहल के आगे पस्त हुई मुंबई इंडियंस

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-02 09:44 GMT
जोस बटलर और युजवेंद्र चहल के आगे पस्त हुई मुंबई इंडियंस
हाईलाइट
  • MI - 170/8 (20 ओवर)
  • RR - 193/8 (20 ओवर)

डिजिटल डेस्क, मुंबई। डॉ डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम पर जोस बटलर की शानदार शतकीय पारी और उसके बाद गेंदबाजों द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन के दम पर राजस्थान ने मुंबई को 23 रन से पटखनी दी। 

इससे पहले 194 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने अपने कप्तान का विकेट दूसरे ही ओवर में गवां दिया। रोहित को 10 रन के निजी स्कोर पर प्रसिद्ध कृष्णा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। नवदीप सैनी ने अनमोलप्रीत सिंह को पडिकल के हाथों कैच कराया। वह सिर्फ 5 रन बना सके। 

इसके बाद ईशान किशन (54 रन, 43 गेंद) और तिलक वर्मा (61 रन, 33 गेंद) ने अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को मैच में बनाए रखा। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 54 गेंदों पर 81 रन की साझेदारी निभाई थी।  

लेकिन इसके बाद पारी का 16वां ओवर डालने आए युजवेंद्र चहल ने पहले टिम डेविड और फिर डेनियल सैम्स को आउट कर मैच पूरी तरह से अपनी टीम के पक्ष में डाल दिया। इस दौरान चहल हैट्रिक लेने से चूक गई। हैट्रिक बॉल का सामना कर रहे, एम. आश्विन के बल्ले का किनारा लेकर बॉल स्लिप में पहुंची लेकिन यहां मौजूद करुण नायर से ये कैच छूट गई। 

जोस बटलर ने आईपीएल में ठोका दूसरा शतक, सेलिब्रेट करने के लिए करना पड़ा इंतजार 

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। जोस बटलर की शतकीय पारी के दम पर राजस्थान ने मुंबई के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। बटलर ने 68 गेंदों 5 छक्कों और 11 चौकों की मदद से 100 रन की नायाब पारी खेली। 

उनके अलावा शिमरॉन हेटमायर ने मात्र 14 गेंदों पर 35 रन की आतिशी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने तीन छक्के और इतने ही चौके जड़े। 

इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने राजस्थान रॉयल्स को पारी के तीसरे ओवर में ही झटका दिया। उन्होंने यशश्वी जायसवाल को टिम डेविड के हाथों कैच कराया। जायसवाल सिर्फ एक रन ही बना सके। 

पॉवरप्ले की आखरी गेंद पर टाइमल मिल्स ने राजस्थान को दूसरा झटका दिया। देवदत्त पडिकल 7 रन के निजी स्कोर पर रोहित शर्मा को कैच थमा बैठे। 

इसके बाद संजू सैमसन ने जोस बटलर के साथ मिलकर पारी को संभाला और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 54 गेंदों पर 82 रन की साझेदारी निभाई। सैमसन को कीरोन पोलार्ड ने तिलक वर्मा के हाथों कैच कराया। सैमसन ने 21 गेंदों पर तीन छक्कों और 1 चौके की मदद से 30 रन बनाए। 

टीमें -

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), ईशान किशन (wk), अनमोलप्रीत सिंह, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स, बासिल थम्पी

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (wk/c), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा

Tags:    

Similar News