5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियन्स की सीजन में लगातार छठवीं हार, कप्तान केएल राहुल ने ठोका शतक 

IPL 2022 MI vs LSG 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियन्स की सीजन में लगातार छठवीं हार, कप्तान केएल राहुल ने ठोका शतक 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-16 09:40 GMT
5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियन्स की सीजन में लगातार छठवीं हार, कप्तान केएल राहुल ने ठोका शतक 
हाईलाइट
  • LSG - 199/4 (20 ओवर)
  • MI - 181/9 (20 ओवर)

डिजिटल डेस्क, मुंबई, मनुज भारद्वाज। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स ने कप्तान केएल राहुल की शतकीय पारी और बाद में आवेश खान की धारदार गेंदबाजी के दम पर लखनऊ सुपरजायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 18 रन से मात दी।

इससे पहले 211 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद ही खराब रही। हालांकि, टीम ने डेवाल्ड ब्रेविस की तूफानी पारी की वजह से रन तो तेज बनाए लेकिन टीम ने मात्र 57 रन पर ही 3 विकेट गवां दिए। मुंबई को पहला झटका आवेश खान ने दिया, जिन्होंने रोहित शर्मा को मात्र 6 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच कराया। 

रोहित के आउट होने के बाद क्रीज पर आए "बेबी एबी" ने एक बार फिर मैदान पर धमाल मचाया और पारी के चौथे ओवर में दुष्मंथा चमीरा को 1 छक्का और 3 चौके जड़े, लेकिन आवेश को कवर के ऊपर से चौका लगाने के चक्कर में वह दीपक हुड्डा को कैच थमा बैठे। उन्होंने मात्र 13 गेंदों पर 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 31 रन बनाए। पॉवरप्ले खत्म होने के बाद मार्कस स्टोइनिस ईशान किशन को क्लीन बोल्ड किया। ईशान ने सिर्फ 13 रन बनाए। 

इसके बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने मोर्चा संभाला और चौथे विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी निभाकर अपनी टीम को मैच में बनाए रखा लेकिन जेसन होल्डर ने तिलक वर्मा और रवि बिश्नोई ने सूर्यकुमार यादव का विकेट निकालकर मुंबई को जीत से दूर कर दिया।तिलक वर्मा ने 26 वहीं सूर्यकुमार यादव ने 37 रन की पारी खेली। 

कप्तान केएल राहुल ने ठोका शतक 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपरजायंट्स ने कप्तान केएल राहुल की कप्तानी पारी के दम पर मुंबई इंडियंस के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। केएल राहुल ने मुंबई के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और 5 छक्कों एवं 9 चौकों की मदद से मात्र 60 गेंदों पर नाबाद 103 रन की शतकीय पारी खेली। 

इससे पहले लखनऊ को केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 33 रन पर 52 रन की साझेदारी कर मजबूत शुरुआत दी। खतरनाक हो रही इस साझेदारी को मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू कर रहे फेबियन एलन ने अपने पहले ही ओवर में क्विंटन डी कॉक को LBW आउट कर तोड़ा। क्विंटन डी कॉक ने 13 गेंदों पर 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 24 रन बनाए।

इसके बाद क्रीज पर आए मनीष पांडेय ने भी अच्छी बल्लेबाज की और कप्तान केएल राहुल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 47 गेंदों पर 72 रन की साझेदारी कर मुंबई के सामने बड़े लक्ष्य की नींव रखी। उन्हें मुरुगन आश्विन ने क्लीन बोल्ड किया। उन्होंने 29 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 38 रन बनाए।

लखनऊ को तीसरा झटका टाइम-आउट के बाद पहली ही गेंद पर जयदेव उनादकट ने मार्कस स्टोइनिस को 10 रन के निजी स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच कराकर दिया। अंतिम ओवर में जयदेव ने दीपक हुड्डा (15 रन) को विकेट के पीछे ईशान किशन के हाथों कैच कराकर मैच में अपना दूसरा विकेट लिया। 

टीमें:

लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (C), क्विंटन डी कॉक (WK), मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, जेसन होल्डर, क्रुणाल पांड्या, दुष्मंथा चमीरा, अवेश खान, रवि बिश्नोई

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (C), ईशान किशन (WK), डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, फैबियन एलन, जयदेव उनादकट, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स

टूर्नामेंट में मुंबई को अभी भी पहली जीत की तलाश है वहीं लखनऊ 5 में से 3 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर है।

Tags:    

Similar News