फाफ डु प्लेसिस के बाद जोश हेजलवुड पड़े लखनऊ सुपरजायंट्स पर भारी, दी 18 रन से मात
IPL 2022 LSG vs RCB फाफ डु प्लेसिस के बाद जोश हेजलवुड पड़े लखनऊ सुपरजायंट्स पर भारी, दी 18 रन से मात
- LSG - 163/8 (20 ओवर)
- RCB - 181/6 (20 ओवर)
डिजिटल डेस्क, मुंबई, मनुज भारद्वाज। मुंबई के डॉ डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी पारी और फिर जोश हेजलवुड की धारदार गेंदबाजी के दम पर लखनऊ सुपरजायंट्स को 18 रन से धूल चटा दी। हेजलवुड ने अपने कोटे के 4 ओवरों में 25 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
इससे पहले 182 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम बेंगलुरु के गेंदबाजों के आगे तास के पत्तों की तरह बिखर गई। केएल राहुल और क्रुणाल पंड्या के अलावा लखनऊ का कोई भी बल्लेबाज पिच पर टिकने की हिम्मत नहीं कर सका। क्रुणाल ने 42 वहीं कप्तान राहुल ने 30 रन बनाए।
हेजलवुड ने पॉवरप्ले और डेथ ओवरों में 2-2 महत्वपूर्ण विकेट निकाले। लखनऊ को शुरुआती दोनों झटके जोश हेजलवुड ने दिए, जिन्होंने पहले क्विंटन डी कॉक (3 रन) को ग्लेन मैक्सवेल वहीं मनीष पांडेय (6 रन) को हर्षल पटेल के हाथों कैच कराया।
इसके बाद डेथ में आकर उन्होंने आयुष बदोनी (13 रन) को विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराया वहीं मार्कस स्टोइनिस (24 रन) को बोल्ड किया।
हेजलवुड के अलावा हर्षल पटेल ने 2 वहीं मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल ने 1-1 विकेट लिया।
शुरुआती झटकों से उबारते हुए फाफ डु प्लेसिस ने खेली कप्तानी पारी
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने मुश्किल से उबारते हुए एक कप्तानी पारी खेलकर लखनऊ के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा, लेकिन वह मात्र 5 रन से अपने शतक से चूक गए। उन्होंने 64 गेंदों में 1 चौंके की मदद से 96 रन बनाए।
एक समय पर 62 रन के कुल स्कोर चार विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को कप्तान फाफ डु प्लेसिस और शाहबाज अहमद ने संभाला और पांचवे विकेट के लिए 48 गेंदों पर 70 रन की साझेदारी कर, एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य की नींव रखी। कप्तान फाफ के साथ मिलकर जिम्मेदारी-भरी पारी खेल रहे शाहबाज अहमद रन-आउट हो गए। उन्होंने 22 गेंदों में 11 चौंको और 2 छक्के की मदद से 95 रन की नायाब पारी खेली।
इससे पहले बैंगलोर को मैच के पहले ही ओवर में दुष्मंता चमीरा ने बैकफुट पर धकेल दिया, उन्होंने पहले सलामी बल्लेबाज अनुज रावत (4 रन) और फिर बड़ी मछली विराट कोहली (0) को क्रमशः कप्तान केएल राहुल और दीपक हुड्डा के हाथों कैच कराया।
दो जल्दी विकेट गिरने के बावजूद ग्लेन मैक्सवेल ने टॉप-गियर में बैटिंग की, जिस कारण वह क्रुणाल पंड्या की गेंद पर रिवर्स-स्वीप खेलते हुए जेसन होल्डर को कैच थमा बैठे। उन्होंने 11 गेंदों में 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 23 रन बनाए। इसके बाद सुयश प्रभुदेसाई को मात्र 10 रन के निजी स्कोर पर जेसन होल्डर ने क्रुणाल पंड्या के हाथो कैच कराया।
टीमें:
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): फाफ डु प्लेसिस (C), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (WK), वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज
लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (C), क्विंटन डी कॉक (WK), मनीष पांडे, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, दुशमंथा चमीरा, अवेश खान, रवि बिश्नोई