गुजरात टाइटंस ने जीत के साथ की अपने आईपीएल अभियान की शुरुआत, रोमांचक मुकाबले में लखनऊ को दी विकेट से 5 मात
IPL 2022 LSG vs GT Live Updates गुजरात टाइटंस ने जीत के साथ की अपने आईपीएल अभियान की शुरुआत, रोमांचक मुकाबले में लखनऊ को दी विकेट से 5 मात
- गुजरात का नेतृत्व हार्दिक पांड्या करते हुए नजर आएंगे
- लखनऊ की कमान केएल राहुल के हाथों में होगी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पहली बार मैदान पर उतरी दो नई टीमें लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस की भिड़ंत में हार्दिक की गुजरात ने बाजी मार ली है। मैच ने कई बार करवट बदली लेकिन अंत में राहुल तेवतिया ने गेंदों पर रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर गुजरात को जीत दिला दी।
इससे पहले 159 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत बेहद खराब रही, दुष्मंथा चमीरा ने एक के बाद एक दो विकेट लेकर गुजरात के शीर्ष क्रम को तोड़ने की कोशिश की लेकिन तीसरे विकेट के लिए कप्तान हार्दिक (33 रन, 28 गेंद) और वेड (30 रन, 29 गेंद) ने 57 रन की साझेदारी कर टीम को मैच में बनाए रखा।
लेकिन बढ़ते दवाब के बीच जल्दी रन बनाने के चक्कर हार्दिक क्रुणाल की गेंद पर मनीष पांडे को कैच थमा बैठे। इसके बाद दीपक हुड्डा ने सेट बल्लेबाज मैथ्यू वेड को क्लीन बोल्ड कर मैच को लखनऊ की तरफ मोड़ दिया।
इसके बाद राहुल तेवतिया (40 रन, 24 गेंद) और डेविड मिलर (30 रन, 21 गेंद) ने छठे विकेट के लिए मात्र 34 गेंदों में 60 रन की साझेदारी कर लखनऊ के मंसूबो पर पानी फेर दिया। अंत में युवा अभिनव मनोहर ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए 7 गेंदों पर तीन चौके जड़े।
In the air taken!
— IndianPremierLeague (@IPL) March 28, 2022
First-over strike from Dushmantha Chameera as @LucknowIPL get an early success with the ball. @HoodaOnFire takes the catch.
Follow the match https://t.co/u8Y0KpnOQi#TATAIPL | #GTvLSG pic.twitter.com/QBdHGZL9Yn
वानखेड़े पर चमका युवा सितारा, डेब्यू पर ठोका अर्धशतक
एक समय पर मात्र 29 रन के स्कोर पर 4 विकेट गवांकर संघर्ष कर रही लखनऊ सुपरजायंट्स को दीपक हुड्डा और आयुष बदोनी ने शानदार बल्लेबाजी कर टीम को 158/6 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। दीपक हुड्डा ने 41 गेंदों पर 6 चौकों और दो छक्कों की मदद से 55 तो वहीं बदोनी ने 41 गेंदों पर 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 54 रन बनाए।
Ayush Badoni gets to his 1st #TATAIPL FIFTY with a SIX
— IndianPremierLeague (@IPL) March 28, 2022
What a start to his career
Live - https://t.co/u8Y0KpnOQi #GTvLSG #TATAIPL pic.twitter.com/499sPg7WPU
दोनों ने पांचवे विकेट के लिए 68 गेंदों पर 87 रन की साझेदारी की। अंत में क्रुणाल पांड्या ने मात्र 13 गेंदों पर 21 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।
गुजरात को जीत के लिए 120 गेंदों पर के 7.95 रन-रेट से 159 रन बनाने होंगे।
Hooda on fire at the Wankhede
— IndianPremierLeague (@IPL) March 28, 2022
Live - https://t.co/u8Y0KpnOQi #GTvLSG #TATAIPL | @HoodaOnFire https://t.co/RitZyuxGI6 pic.twitter.com/AHzA48RkXJ
शमी का सेंसेशनल स्पैल, लखनऊ के शीर्ष क्रम को किया धवस्त
मोहम्मद शमी ने अपनी फ्रैंचाइजी को आईपीएल डेब्यू पर ड्रीम शुरुआत दिलाई, उन्होंने पहली ही गेंद पर लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल को पवेलियन का रास्ता दिखाया। राहुल खाता भी नहीं खोल सके। मैथ्यू वेड के कॉन्फिडेंस के बाद हार्दिक ने DRS लिया।
ICYMI - Shami"s first ball WICKET!
— IndianPremierLeague (@IPL) March 28, 2022
WATCH https://t.co/FHWVM1tcK9 #TATAIPL #GTvLSG pic.twitter.com/7cuWREDIfS
इसके बाद क्विंटन डी कॉक को शमी ने सात रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया। अभी लखनऊ की टीम इन दो सदमों से उभर ही रही थी कि वरुण आरोन की गेंद पर शुभमन गिल ने एविन लुइस का अविश्वसनीय कैच पकड़कर अपनी टीम को तीसरी सफलता दिलाई। लुइस 10 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन चलते बने।
शमी ने अपने तीसरे ओवर में पिछले काफी समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे मनीष पांडे को मात्र 6 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर टीम को चौथी सफलता दिलाई।
ICYMI - Shami"s first ball WICKET!
— IndianPremierLeague (@IPL) March 28, 2022
WATCH https://t.co/FHWVM1tcK9 #TATAIPL #GTvLSG pic.twitter.com/7cuWREDIfS
How good was that first over from @MdShami11. Gets the big wicket of KL Rahul.
— IndianPremierLeague (@IPL) March 28, 2022
Live - https://t.co/4Kt4dkerZU #GTvLSG #TATAIPL pic.twitter.com/IDcZ4VIpgG
वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है। यहां आईपीएल में एवरेज स्कोर 180 रन रहा है और दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने थोड़ा आसान हो जाता है।
Gujarat Titans have won the toss and they will bowl first against #LSG.
— IndianPremierLeague (@IPL) March 28, 2022
Live - https://t.co/u8Y0KpnOQi #GTvLSG #TATAIPL pic.twitter.com/HZyySJiPSm
टीमें:
लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (सी), क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मोहसिन खान, आयुष बडोनी, दुशमंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान
गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (डब्ल्यू), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (सी), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण आरोन, मोहम्मद शमी
A look at the Playing XI for #GTvLSG
— IndianPremierLeague (@IPL) March 28, 2022
Live - https://t.co/u8Y0KpnOQi #GTvLSG #TATAIPL https://t.co/IwRUSZE08H pic.twitter.com/uZfpKEI8A8
रिकॉर्ड अलर्ट
- इस मुकाबले में हार्दिक पंड्या के पास छक्कों और चौकों के शतक का रिकॉर्ड बनाने का मौका है
- हार्दिक पंड्या ने आईपीएल में अब तक 92 मैच खेले, जिसमें 98 छक्के और 97 चौके लगाए हैं
- आईपीएल इतिहास में अब तक 25 खिलाड़ियों ने 100 या उससे ज्यादा छक्के लगाए हैं, जिसमे 15 भारतीय शामिल हैं