राहुल नाम तो सुना ही होगा, आखरी दो गेंदों पर दो छक्के जड़कर दिलाई गुजरात को जीत

IPL 2022 GT vs PBKS Live Updates राहुल नाम तो सुना ही होगा, आखरी दो गेंदों पर दो छक्के जड़कर दिलाई गुजरात को जीत

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-08 13:18 GMT
राहुल नाम तो सुना ही होगा, आखरी दो गेंदों पर दो छक्के जड़कर दिलाई गुजरात को जीत
हाईलाइट
  • राजपक्षे की जगह जॉनी बेयरस्टो टीम में

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से मात दी। आखरी तीन ओवरों में गुजरात को जीत के लिए 38 रन की जरुरत थी, हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल आसानी से रन बना रहे थे, लेकिन अर्शदीप ने 18वें ओवर में सिर्फ 5 रन देकर मैच को रोमांचक मोड़ पर ला दिया, इसके बाद रबादा ने शुभमन गिल को आउट कर मैच में नया ट्विस्ट ला दिया। गिल ने 96 रन की नायाब पारी खेली। 

अंतिम ओवर में गुजरात को अब जीत के लिए 19 रन की जरुरत थी और ओवर की ही पहली गेंद पर कप्तान हार्दिक पंड्या रन-आउट हो गए। क्रीज पर आए राहुल तेवतिया ने दूसरी गेंद पर सिंगल लिया और स्ट्राइक पर आए डेविड मिलर ने तीसरी गेंद पर चौका जड़ दिया, चौथी गेंद पर मिलर ने सीधा शॉट खेला, जिसे खुद गेंदबाज ओडीयन स्मिथ ने पकड़ा, लेकिन उन्होंने नॉन-स्ट्राइक पर तेवतिया को रन-आउट करने के चक्कर में ओवर-थ्रो कर दिया, जिसके बाद स्ट्राइक पार आए इस मैच के हीरो रहे राहुल तेवतिया, जिन्होंने आखरी दो गेंदों पर दो छक्के जड़कर मैच को अपनी टीम के पक्ष में डाल दिया। 

इससे पहले 190 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटन्स की शुरुआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए मैथ्यू वेड और शुभमन गिल ने 20 गेंदों पर 32 रन की साझेदारी की। लेकिन मैथ्यू वेड की खराब फॉर्म जारी है। उन्हें कगिसो रबादा ने विकेट के पीछे बेयरस्टो के हाथों कैच कराकर पंजाब की टीम को पहली सफलता दिलाई। वह सिर्फ 6 रन बना सके। 

इसके बाद दूसरे विकेट के लिए शुभमन गिल और डेब्यूटांट साईं सुदर्शन ने 68 गेंदों पर 101 रन जोड़े और पंजाब के गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया। राहुल चाहर ने साईं सुदर्शन को मयंक अग्रवाल के हाथों कैच कराकर इस पार्टनरशिप को तोड़ा। सुदर्शन ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों पर 4 चौके एक छक्के की मदद से 35 रन की पारी खेली।

लिविंगस्टोन के तूफान के बाद राशीद खान और डेब्यूटांट दर्शन नालकंडे ने किया काउंटर अटैक

पारी के 16वें ओवर में राशिद खान ने पावर-हिटर्स लिविंगस्टोन और शाहरुख खान को आउट कर पंजाब की टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। पिछले मैच में चेन्नई के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करने वाले लियाम लिविंगस्टोन ने इस मैच में भी अपनी फॉर्म जारी रखी और 27 गेंदों पर 4 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 64 रन बनाए। शाहरुख खान ने 15 रन बनाए। 

लेकिन अंतिम ओवरों में राहुल चाहर (22 रन, 14 गेंद) और अर्शदीप सिंह (10 रन, 5 गेंद) ने अंतिम विकेट के लिए 13 गेंदों पर 27 रन की साझेदारी कर पंजाब की टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। 

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स शुरुआत बेहद ही खराब रही और टीम ने पॉवरप्ले में ही दो विकेट गवां दिए। पहला झटका पंजाब को गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने, उन्होंने पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल (5 रन) को राशिद खान के हाथों कैच कराया। इसके बाद राजपक्षे की जगह प्लेइंग-11 में शामिल किए गए जॉनी बेयरस्टो कुछ खास नहीं कर सके और मात्र 8 रन के निजी स्कोर पर लॉकी फर्ग्यूसन का शिकार बने। 

जल्दी-जल्दी विकेट गिरने से दवाब में आई टीम को लियाम लिविंगस्टोन और शिखर धवन ने तीसरे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला। राशिद खान ने गब्बर को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। धवन ने 30 गेंदों पर 35 रन की पारी खेली। 

इसके बाद एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही पंजाब की रफ्तार पर आईपीएल में अपना डेब्यू कर रहे दर्शन नालकंडे ने ब्रेक लगाया और लगातार दो गेंदों पर जितेश शर्मा (23 रन) और ओडीयन स्मिथ (0 रन) को अपना शिकार बनाया।

गुजरात ने टूर्नामेंट में अभी तक दो मैच खेले है और दोनों में जीत हासिल की है वहीं पंजाब की टीम को खेले गए तीन मुकाबलो में से दो में जीत जबकि एक मैच में हार का मुंह देखना पड़ा था।

टीमें:

पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टो (डब्ल्यू), जितेश शर्मा, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह

गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): मैथ्यू वेड (डब्ल्यू), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (सी), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, दर्शन नालकांडे

Tags:    

Similar News