पंजाब किंग्स की शर्मनाक हार, एकतरफा मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने दी 9 विकेट से मात
IPL 2022 DC vs PBKS पंजाब किंग्स की शर्मनाक हार, एकतरफा मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने दी 9 विकेट से मात
- PBKS - 115/10 (20 ओवर)
- DC - 119/1 (10.3 ओवर)
डिजिटल डेस्क, मुंबई, मनुज भारद्वाज। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और फिर डेविड वार्नर और पृथ्वी शॉ की तूफानी पारी के दम पर पंजाब किंग्स को 57 गेंद शेष रहते हुए 9 विकेट से एकतरफा मात दी। डेविड वार्नर ने 30 गेंदों पर 10 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 60 रन की पारी खेली वहीं पृथ्वी शॉ ने 20 गेंदों पर 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 41 रन बनाए।
दिल्ली के गेंदबाजों के सामने पस्त हुई पंजाब की बैटिंग लाइन-अप
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद ही खराब रही और टीम ने अपने प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट पॉवरप्ले में ही गवां दिए। पंजाब को पहला झटका ललित यादव ने दिया, जिन्होंने गब्बर को 9 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। उसके बाद मयंक अग्रवाल को मुस्तफिजुर ने बोल्ड किया। उन्होंने 15 गेंदों पर 24 रन बनाए।
लेकिन टीम को सबसे बड़ा झटका अक्षर पटेल ने दिया, जिन्होंने इन्फॉर्म लियाम लिविंगस्टोन को ऋषभ पंत द्वारा स्टंप आउट कराया। इस मैच में उन्होंने मात्र 2 रन बनाए।
लेकिन विकेट गिरने का सिलसिला यहीं नहीं रुका, राजपक्षे की जगह टीम में शामिल किए गए जॉनी बेयरस्टो लगातार तीसरे मैच में फ्लॉप रहे और मात्र 9 रन के निजी स्कोर पर उन्हें खलील अहमद ने मुस्तफिजुर के हाथों कैच कराया।
54 रन पर 4 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही पंजाब किंग्स को जितेश शर्मा और शाहरुख खान ने संभालने की कोशिश की और पांचवे विकेट के लिए 31 रन जोड़े लेकिन अक्षर पटेल ने जितेश शर्मा को आउट कर टीम के बड़े स्कोर के मंसूबो पर पानी फेर दिया। जितेश ने 23 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 32 रन बनाए।
जितेश के विकेट के बाद तो विकेटों की झड़ी ही लग गई और टीम ने 7 रन के अंदर ही 3 विकेट गवां दिए, जिसमें पंजाब की क्रीज पर आखरी उम्मीद शाहरुख खान (12 रन) का विकेट शामिल था। इससे पहले पारी के 14वें ओवर में कुलदीप यादव ने पंजाब के दो बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। उन्होंने पहले कगिसो रबादा (2 रन ) और फिर नाथन एलिस (0) को क्लीन बोल्ड किया।
दिल्ली के लिए ललित यादव, खलील अहमद, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने दो-दो वहीं मुस्तफिजुर ने एक विकेट चटकाया।
टीमें:
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): मयंक अग्रवाल (C), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (WK, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, नाथन एलिस, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत (w/c), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, सरफराज खान, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, खलील अहमद