हिटमैन का किंग कोहली को तोहफा, दिल्ली को डीआरएस ना लेना पड़ा भारी
IPL 2022 DC vs MI हिटमैन का किंग कोहली को तोहफा, दिल्ली को डीआरएस ना लेना पड़ा भारी
- DC- 159/7 (20 ओवर)
- MI- 160/5 (19.1 ओवर)
डिजिटल, डेस्क, मुंबई। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से मात देकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को प्लेऑफ में पहुंचा दिया। अब 25 मई को प्लेऑफ के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आमने-सामने होंगे।
दिल्ली कैपिटल्स को अपनी गलतियां ही भारी पड़ी, दिल्ली के जबड़े से मैच छीनने वाले टिम डेविड अपनी पहली ही गेंद पर आउट थे, लेकिन दो डीआरएस के बावजूद कप्तान ऋषभ ने डीआरएस नहीं लिया और उन्होंने 11 गेंदों पर 4 छक्के और 2 चौकों की मदद से 34 रन की पारी खेलकर दिल्ली की प्लेऑफ की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
डेविड के अलावा तिलक वर्मा ने 17 गेंदों पर 1 छक्के और 1 चौके की मदद से 21 रन बनाए।
इससे पहले 160 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद ही खराब रही, टीम कप्तान रोहित शर्मा के विकेट के नुकसान पर पॉवरप्ले में मात्र 27 रन की बना सकी। हिटमैन को मात्र 2 रन के निजी स्कोर पर एनरिक नॉर्खिया ने शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच कराकर दिल्ली को पहली सफलता दिलाई।
लेकिन इसके बाद क्रीज पर आए "बेबी एबी" डेवाल्ड ब्रेविस, जिन्होंने सलामी बल्लेबाज ईशान किशन के साथ मिलकर मोर्चा संभाला और दूसरे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी निभाई। किशन बदकिस्मत रहे और मात्र दो रन से अपना अर्धशतक चूक गए। उन्हें कुलदीप यादव ने डेविड वार्नर के हाथों कैच कराया। किशन ने 35 गेंदों 4 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 48 रन बनाए।
किशन के बाद ब्रेविस भी जल्द पवेलियन लौट गए, उन्हें शार्दुल ठाकुर ने क्लीन बोल्ड किया। ब्रेविस ने 33 गेंदों पर 3 छक्कों और 1 चौके की मदद से 37 रन बनाए।
"Must win" मुकाबले में खराब शुरुआत के बाद कप्तान ऋषभ और रोवमान पॉवेल ने दिल्ली को संभाला
50 रन पर 4 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही दिल्ली को कप्तान ऋषभ पंत और हार्ड-हीटर रोवमान पॉवेल ने संभाला और पांचवे विकेट के लिए मात्र 44 गेंदों पर महत्वपूर्ण 75 रन जोड़े। खतरनाक हो रही इस साझेदारी को रमनदीप सिंह ने कप्तान ऋषभ पंत को विकेट के पीछे ईशान किशन के हाथों कैच कराकर तोड़ा।
लेकिन टीम को बड़ा झटका, 18वें ओवर में लगा जब पारी के अहम पड़ाव पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे रोवमान पॉवेल को जसप्रीत बुमराह ने क्लीन बोल्ड किया। पॉवेल के विकेट से निश्चित ही दिल्ली के स्कोर में 10-15 रन की कमी आई होगी।
टीम के लिए पंत ने 33 गेंदों पर 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 39 वहीं पॉवेल ने 34 गेंदों पर 4 छक्कों और 1 चौके की मदद से 43 रन बनाए।
अंत में अक्षर पटेल ने मात्र 10 गेंदों पर दो छक्कों की मदद से 19 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।
"इससे पहले "Must win" मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद ही खराब रही और टीम ने पॉवरप्ले में ही शुरुआती 3 विकेट गंवा दिए। डेविड वार्नर को मात्र 5 रन के निजी स्कोर पर डेनियल सैम्स ने जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच कराकर मुंबई को पहली जीत दिलाई और फिर जसप्रीत बुमराह ने इन्फॉर्म मिचेल मार्श को शून्य के निजी स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा वहीं टाइफाइड से रिकवर होकर मैदान पर वापसी कर रहे पृथ्वी शॉ के पीछे ईशान किशन के हाथो कैच कराया। शॉ ने 23 गेंदों पर २ चौकों और 1 छक्के की मदद से 24 रन बनाए। इसके बाद सरफराज खान को मात्र 10 रन के निजी स्कोर पर मयंक मार्कंडे ने विकेट के पीछे ईशान किशन के हाथों कैच कराया।
मुंबई इंडियंस के लिए जसप्रीत बुमराह ने तीन, रमनदीप सिंह ने दो वहीं डेनियल सैम्स और मयंक मार्कंडे ने एक-एक विकेट लिया।
टीमें:
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (w/c), सरफराज खान, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), ईशान किशन (wk), डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, टिम डेविड, रमनदीप सिंह, डेनियल सैम्स, ऋतिक शौकीन, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ, मयंक मार्कंडे