मोहसीन खान के तूफान में उड़ी दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ ने दी 6 रन से मात 

IPL 2022 DC vs LSG मोहसीन खान के तूफान में उड़ी दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ ने दी 6 रन से मात 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-30 18:58 GMT
मोहसीन खान के तूफान में उड़ी दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ ने दी 6 रन से मात 
हाईलाइट
  • DC - 189/7 (20 ओवर)
  • LSG - 195/3 (20 ओवर)

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले कप्तान केएल राहुल और दीपक हुड्डा द्वारा खेली गई शानदार पारी और फिर दूसरी पारी में मोहसीन खान की धारदार गेंदबाजी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स को 6 रन से मात दी। मोहसीन खान ने 4 ओवरों में 16 रन देकर 4 विकेट चटकाए। 

इससे पहले 196 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद ही खराब रही और उसने तीसरे ओवर तक ही अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। पृथ्वी शॉ को 5 रन के निजी स्कोर पर दुष्मंता चमीरा ने कृष्णप्पा गौतम वहीं डेविड वार्नर को 3 रन के निजी स्कोर पर मोहसिन खान ने आयुष बदोनी के हाथों कैच कराया।

13 रन पर 2 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही टीम के लिए मिचेल मार्श और ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ परियां खेली और तीसरे विकेट के लिए मात्र 25 गेंदों में 60 रन जोड़ डाले। लेकिन जल्दी रन बनाने के चक्कर में दोनों ही अपना विकेट गंवा बैठे। मिचेल मार्श को कृष्णप्पा गौतम ने विकेट के पीछे क्विंटन डी कॉक हाथों कैच कराया। हालांकि, रीप्ले में देखा गया कि गेंद ने मार्श के बल्ले का किनारा नहीं लिया था वहीं ऋषभ पंत को मोहसिन खान ने क्लीन बोल्ड किया। मार्श ने  20 गेंदों पर 3 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 37 रन वहीं पंत ने 30 गेंदों पर 1 छक्के और 7 चौकों की मदद से 44 रन बनाए। खराब फॉर्म से जूझ रहे ललित यादव को रवि बिश्नोई ने 3 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया। 

इसके बाद रोवमैन पॉवेल अपने रंग में दिखे और टीम की उम्मीद मैच में बनाए रखी लेकिन मोहसिन ने उन्हें क्रुणाल के हाथों कैच कराकर दिल्ली के लिए जीत के रास्ते बंद कर दिए। उन्होंने 21 गेंदों पर 36 रन की पारी खेली। 

हालांकि, अंत में अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने क्रमशः 42 रन, 24 गेंद और 16 रन, 8 गेंद की नाबाद ताबड़तोड़ पारी खेली लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। 

दिल्ली के गेंदबाजी पर भारी पड़े दीपक हुड्डा और केएल राहुल, जड़े अर्धशतक

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए कप्तान केएल राहुल और दीपक हुड्डा ने दिल्ली के गेंदबाजों की जम कर खबर ली और शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली। राहुल ने 51 गेंदों पर 5 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 77 वहीं दीपक हुड्डा ने 34 गेंदों पर 1 छक्के और 6 चौकों की मदद से 52 रन की नायाब पारी खेली। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी। 

अंत के ओवरों में मार्कस स्टोइनिस और क्रुणाल पंड्या ने क्रमशः 17 और 6 रन की नाबाद पारियां खेली। 

इससे पहले तेज शुरुआत दिलाने वाले क्विंटन डी कॉक को शार्दुल ठाकुर ने ललित यादव हाथों कैच कराया। उन्होंने 13 गेंदों पर 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 23 रन बनाए। 

दिल्ली की तरफ से शार्दुल ठाकुर एकमात्र सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 3 विकेट चटकाए। 

टीमें:

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (w/c), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया

लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (WK), केएल राहुल (C), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई

Tags:    

Similar News