चेन्नई सुपर किंग्स ने धमाकेदार अंदाज में दर्ज की अपनी पहली जीत
IPL 2022 CSK vs RCB Live Updates चेन्नई सुपर किंग्स ने धमाकेदार अंदाज में दर्ज की अपनी पहली जीत
- CSK - 216/4 (20 ओवर)
- RCB - 193/9 (20 ओवर)
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉबिन उथप्पा और शिवम दुबे की दमदार बल्लेबाजी और महीश तीक्ष्णा की धारदार गेंदबाजी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 23 रन के बड़े अंतर से मात देकर मौजूदा सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की। महीश तीक्ष्णा ने 4 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
इससे पहले 216 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत बेहद ही खराब रही और टीम ने 50 रन पर ही अपने चार महत्वपूर्ण बल्लेबाजों के विकेट गवां दिए ।
महीश तीक्ष्णा ने पहले कप्तान फाफ डु प्लेसिस (8 रन) और फिर अनुज रावत (12 रन) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। किंग कोहली भी कुछ खास नहीं कर सके और मात्र एक रन पर मुकेश चौधरी की गेंद पर शिवम दुबे को कैच थमा बैठे। ग्लेन मैक्सवेल को 26 रन के निजी स्कोर पर रविंद्र जडेजा ने क्लीन बोल्ड किया।
बड़े बल्लेबाजों के विकेट गिरने के बाद युवाओं ने मोर्चा संभाला, डेब्यूटांट सुयश प्रभुदेसाई और शाहबाज अहमद पांचवे विकेट के लिए मात्र 33 गेंदों पर 60 रन जोड़कर मैच में अपनी टीम की उम्मीदें बढ़ाई। लेकिन खतरनाक हो रही इस पार्टनरशिप को महीश तीक्ष्णा ने प्रभुदेसाई को क्लीन बोल्ड कर तोड़ा। उन्होंने 18 गेंदों पर 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 34 रन बनाए। शाहबाज अहमद को भी महेश तीक्ष्णा ने बोल्ड किया। शाहबाज ने 27 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 41 रन बनाए।
हालांकि, मौजूदा सीजन में शानदार बल्लेबाजी कर रहे दिनेश कार्तिक ने अंत में 14 गेंदों पर 34 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर चेन्नई की चिंताए जरूर बढ़ाई लेकिन चैंपियन ब्रावो ने उन्हें कप्तान जडेजा के हाथों कैच कराकर, मैच में बेंगलुरु की सारी उम्मीदें खत्म कर दी।
शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा ने बल्ले से गेंद का धागा खोला, RCB के गेंदबाजों की जमकर ली क्लास
एक समय 36 रन के स्कोर पर 2 विकेट (6.4) गवांकर संघर्ष कर रही चेन्नई सुपर किंग्स की, ना सिर्फ शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा ने वापसी कराई बल्कि आरसीबी के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य भी रखा। दुबे और उथप्पा ने बैंगलोर के गेंदबाजों की जमकर क्लास ली और तीसरे विकेट के लिए मात्र 80 गेंदों पर 165 रन जोड़े।
रॉबिन उथप्पा ने 50 गेंदों पर 9 छक्के और 4 चौकों की मदद से 88 वहीं शिवम दुबे ने 46 गेंदों पर 8 छक्के और 5 चौकों की मदद से 95 रन की तूफानी पारियां खेली।
इसके पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी कर रही चेन्नई सुपर किंग्स की शुरूआत खराब रही और टीम ने दो विकेट सिर्फ 36 रन पर ही गवां दिए। ऋतुराज गायकवाड़ का खराब फॉर्म जारी, उन्हें जोस हेजलवुड ने LBW आउट किया। वह सिर्फ 17 रन सके।
इसके बाद डेब्यूटांट सुयश प्रभुदेसाई ने शानदार फिल्डिंग करते हुए मोईन अली को मात्र 3 रन के निजी स्कोर पर रन-आउट किया।
टीमें:
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): फाफ डु प्लेसिस (C), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (WK), शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज, सुयश प्रभुदेसाई, आकाश दीप
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रॉबिन उथप्पा, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा (C), एमएस धोनी (WK), ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, महेश थीक्षाना, मुकेश चौधरी
चेन्नई को अभी भी अपनी पहली जीत के इंतजार हैं जबकि बैंगलोर 4 में से 3 जीत के साथ पाइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर हैं।