लियाम लिविंगस्टोन पड़े चेन्नई पर भारी, येलो आर्मी ने लगाई हार की हैट्रिक
IPL 2022 CSK vs PBKS Live Updates लियाम लिविंगस्टोन पड़े चेन्नई पर भारी, येलो आर्मी ने लगाई हार की हैट्रिक
- CSK- 126/10 (18 ओवर)
- PBKS- 180/8 (20 ओवर)
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम पर पंजाब किंग्स ने लियाम लिविंगस्टोन के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स को 54 रन से धूल चटा दी। लिविंगस्टोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 60 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और फिर चेन्नई के दो बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।
इससे पहले 181 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद ही खराब रही और 36 रन तक ही आधी टीम पवेलियन वापस लौट गई। मौजूदा सीजन में खराब फॉर्म से जूझ रहे ऋतुराज गायकवाड़ इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके और मात्र एक रन बनाकर कगिसो रबादा के शिकार बने। इसके बाद आईपीएल में अपना डेब्यू कर रहे वैभव अरोड़ा ने कहर बरपाया और रॉबिन उथप्पा (13 रन) और मोईन अली (0) को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
कप्तान रविंद्र जडेजा भी खाता नहीं खोल सके और अर्शदीप की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। अंबाती रायडू (13 रन) को ओडीयन स्मिथ ने विकेट के पीछे जितेश शर्मा के हाथों कैच कराया।
इसके बाद क्रीज पर आए महेंद्र सिंह धोनी (23 रन, 28 गेंद) ने शिवम दुबे (57 रन, 30 गेंद) के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी कर मैच में वापसी करने की कोशिश की लेकिन आज लिविंगस्टोन का दिन था पहली पारी में बल्लेबाजी से अपनी टीम को उभारने वाले लियाम लिविंगस्टोन ने दूसरी पारी में बॉल हाथ में आते ही कमाल कर दिया और लगातार गेंदों पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे शिवम दुबे (57 रन, 30 गेंद) और ड्वेन ब्रावो (0 रन) को आउट कर लगभग अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।
खराब शुरुआत के बाद पंजाब का काउंटर अटैक
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत खराब रही, जहां टीम ने सिर्फ 14 रन के स्कोर पर दो विकेट गवा दिए थे। मैच की दूसरी ही गेंद पर मुकेश चौधरी ने पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल को रॉबिन उथप्पा के हाथों कैच कराया। वह मात्र 4 रन ही बना सके, उसके बाद जॉर्डन के थ्रो को शानदार तरोके से कलेक्ट कर धोनी ने राजपक्षे की गिल्लियां बिखेर दी। वह सिर्फ 9 रन बना सके।
Age is just a Number #MSDhoni #CSKvsPBKS pic.twitter.com/rMAG5VKnrJ
— Ash MSDian (@ashMSDIAN7) April 3, 2022
इसके बाद शिखर धवन (24 रन, 33 गेंद, 1 छक्का, 4 चौके) और लियाम लिविंगस्टोन (32 रन, 60 गेंद, 5 छक्के, 5 चौके) ने मोर्चा संभाला और शानदार बल्लेबाजी कर मैच में अपनी टीम की वापसी कराई। हालांकि, तेज रन बनाने के चक्कर में दोनों ने बैक-टू-बैक ओवर्स में अपने विकेट गवां दिए। पहले ब्रावो की धीमी गेंद को गब्बर नहीं पहचान सके और बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में जडेजा को कैच थमा बैठे फिर अगले ओवर में कप्तान जडेजा ने लिविंगस्टोन को रायडू के हाथों कैच कराया। धवन ने लियाम लिविंगस्टोन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए मात्र 54 गेंदों पर 95 रन की साझेदारी की।
बैक-टू- बैक विकेट गिरने के बावजूद पंजाब के रन-रेट में जितेश शर्मा ने कमी नहीं आने दी और 17 गेंदों पर तीन छक्के जड़कर 26 रन बनाए। उन्हें प्रिटोरियस ने उथप्पा के हाथों कैच कराया।
शाहरुख खान और ओडीयन स्मिथ कुछ खास नहीं कर सके और क्रमशः 6 और 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि, अंत में राहुल चाहर और कगिसो रबादा ने 12-12 रन की छोटी मगर महत्वपूर्ण पारियां खेलकर अपनी टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।
टीमें:
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): मयंक अग्रवाल (C), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, जितेश शर्मा (WK), ओडियन स्मिथ, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (C), एमएस धोनी (WK), शिवम दूबे, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, ड्वेन प्रिटोरियस, मुकेश चौधरी
रिकॉर्ड अलर्ट
छक्कों के मामले में महेंद्र सिंह धोनी सुरेश रैना को पीछे छोड़ सकते है, धोनी ने चेन्नई के लिए आईपीएल (191) और चैम्पियंस लीग (26) खेलते हुए कुल 217 छक्के लगाए हैं। सिर्फ सुरेश रैना ने 219 छक्के जड़े थे। धोनी 3 छ्क्के और जड़ते हैं, तो वे सुरेश रैना को भी पीछे छोड़ देंगे।
एक टीम के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी -
- क्रिस गेल (263) - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
- कीरोन पोलार्ड (249) - मुंबई इंडियंस
- एबी डिविलयर्स (240)- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
- विराट कोहली (226)- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
- सुरेश रैना (219)- चेन्नई सुपर किंग्स