लखनऊ सुपरजायंट्स ने शान से दर्ज की अपनी पहली जीत, हाई-स्कोरिंग मैच में चेन्नई को दी 6 विकेट से मात

IPL 2022 CSK vs LSG Live Updates लखनऊ सुपरजायंट्स ने शान से दर्ज की अपनी पहली जीत, हाई-स्कोरिंग मैच में चेन्नई को दी 6 विकेट से मात

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-31 13:20 GMT
लखनऊ सुपरजायंट्स ने शान से दर्ज की अपनी पहली जीत, हाई-स्कोरिंग मैच में चेन्नई को दी 6 विकेट से मात

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ब्रेबोर्न स्टेडियम पर खेले गए आईपीएल 2022 के सातवें मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स ने एविन लुइस द्वारा 23 गेंदों पर खेली गई 55 रन की ताबड़तोड़ पारी के दम पर डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से मात दी। 

 211 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपरजायंट्स को केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए मात्र 62 गेंदों पर 99 रन की साझेदारी कर धमाकेदार शुरुआत दी। हालांकि, इस बीच चेन्नई ने दोनों बल्लेबाजों को जीवनदान दिया। डी कॉक का मोईन अली तो वहीं राहुल का कैच तुषार देशपांडे ने छोड़ा। लखनऊ को पहला झटका ड्वेन प्रिटोरियस ने दिया, उन्होंने LSG के कप्तान राहुल को अंबाती रायडू के हाथों कैच कराया। राहुल ने 26 गेंदों पर 3 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 40 रन बनाए। 

इसके बाद क्रीज पर आए मनीष पांडेय कुछ खास नहीं कर सके और मात्र 5 रन के निजी स्कोर पर तुषार देशपांडे की गेंद पर ब्रावो को कैच थमा बैठे। 

बैक-टू-बैक विकेटों के बाद डी कॉक और एविन लुइस ने पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 20 गेंदों पर 33 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को मैच में बनाए रखा, लेकिन मैच में एक बार फिर ड्वेन प्रिटोरियस ने क्विंटन डी कॉक को आउट कर मैच में चेन्नई की वापसी कराई। डी कॉक को प्रिटोरियस ने महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच कराया। उन्होंने 45 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 61 रन बनाए। 

पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले दीपक हुड्डा ने इस मैच में भी 8 गेंदों पर 13 रन की उपयोगी पारी खेली। उन्हें ड्वेन ब्रावो ने जडेजा के हाथों कैच कराया। यह ब्रावो का 171वां विकेट था। इस विकेट के साथ वह आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए है। 

अंत में लुइस ने आयुष बदोनी के साथ मिलकर मात्र 13 गेंदों पर 40 रन की साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी। पिछले मैच अर्धशतकीय पारी खेलने वाले बदोनी ने इस मैच में भी 9 गेंदों पर दो छक्कों की मदद से 19 रन की अहम पारी खेली। 

 चेन्नई के बल्लेबजों ने सुपरजायंट्स के सामने रखा बड़ी चुनौती, उथप्पा और शिवम दुबे ने खेली आकर्षक पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के बल्लेबाजों ने ओस के खतरे को देखते हुए पहली ही गेंद से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और टीम ने 20 ओवर की समाप्ति के बाद 7 विकेट खो कर 210 रन का स्कोर किया। 

चेन्नई के लिए ओपनिंग में आए रोबिन उथप्पा ने मात्र 26 गेंदों पर 8 चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रन की तूफानी पारी खेली। उन्हें रवि बिश्नोई ने LBW आउट किया।

5⃣0⃣ Runs
2⃣7⃣ Balls
8⃣ Fours
1⃣ Six@robbieuthappa set the stage on fire scored a stroke-filled FIFTY! #TATAIPL | #LSGvCSK | @ChennaiIPL

Watch his knock

— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2022

इसके बाद मोईन अली ने भी मात्र 22 गेंद में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 35 रन बनाए। उन्हें आवेश खान ने क्लीन बोल्ड किया।

First success with the ball for @Avesh_6! #CSK 3 down as Moeen Ali departs.

Follow the match https://t.co/uEhq27KiBB#TATAIPL | #LSGvCSK | @LucknowIPL pic.twitter.com/Mm2ABMubge

— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2022

मोईन के आउट होने के बाद भी सीएसके की रफ्तार कम नहीं हुई। शिवम दुबे और अम्बाती रायडू ने चौथे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी का अंत रवि बिश्नोई ने रायडू को क्लीन बोल्ड कर किया। रायडू ने 27 रन बनाए। 

Second wicket of the match for @bishnoi0056! #CSK 4 down as Ambati Rayudu gets out. #TATAIPL | #LSGvCSK | @LucknowIPL

Follow the match https://t.co/uEhq27KiBB pic.twitter.com/jkmQ8mIX09

— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2022

अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाने के चक्कर में शिवम दुबे आवेश की गेंद पर एविन लुइस को कैच थमा बैठे। उन्होंने 30 गेंदों पर 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 49 रन की नायाब पारी खेली।

अंत में रविंद्र जडेजा और धोनी ने क्रमशः 17 और 16 रन की छोटी मगर उपयोगी पारी खेली। माही ने एक बार फिर अपने चिर-परिचित अंदाज में फिनिश किया। इस दौरान धोनी ने टी-20 में 7000 रन पूरे किये।

!

6⃣ on the first ball
4⃣ on the second ball

Sit back relive the @msdhoni special! #TATAIPL | #LSGvCSK | @ChennaiIPL

Watch

— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2022

इससे पहले टीम को ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में झटका लगा, जिन्हें रवि बिश्नोई ने शानदार डायरेक्ट-हिट पर पवेलियन का रास्ता दिखाया।वह सिर्फ एक रन बना सके।   

Breakthrough for @LucknowIPL!

A direct-hit from @bishnoi0056 does the trick! #CSK lose Ruturaj Gaikwad.

Follow the match https://t.co/uEhq27KiBB#TATAIPL | #LSGvCSK pic.twitter.com/YR2oM69KBe

— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2022

Toss Update @klrahul11 has won the toss @LucknowIPL have elected to bowl against @ChennaiIPL.

Follow the match https://t.co/uEhq27KiBB#TATAIPL | #LSGvCSK pic.twitter.com/mzmN4GPoZE

— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2022

टीमें:

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (C), एमएस धोनी (WK), शिवम दूबे, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रिटोरियस, मुकेश चौधरी, तुषार देशपांडे

लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (C), क्विंटन डी कॉक (WK), एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, कुणाल पांड्या, दुष्मंथा चमीरा, एंड्रयू टाय, रवि बिश्नोई, अवेश खान

Team News

1⃣ change for @LucknowIPL as Andrew Tye makes his debut

3⃣ changes for @ChennaiIPL as Moeen Ali, Dwaine Pretorius Mukesh Choudhary named in the team.

Follow the match https://t.co/uEhq27KiBB

A look at the Playing XIs #TATAIPL | #LSGvCSK pic.twitter.com/6aAIXyc7xS

— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2022

रिकॉर्ड अलर्ट 

अगर ड्वेन ब्रावो एक विकेट ले लेते है तो वह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। ड्वेन ब्रावो फिलहाल 170 विकेट के साथ लसिथ मलिंगा के साथ सयुंक्त रूप से पहले स्थान पर है। 

Tags:    

Similar News