चेन्नई सुपर किंग्स 6 विकेट से जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर
IPL 2021 RCB VS CSK चेन्नई सुपर किंग्स 6 विकेट से जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर
- 27 मैचों में CSK ने 17 तो वहीं RCB ने जीते है 9 मुकाबले
- एक बेनतीजा रहा हैं
- आरसीबी ने बनाए 6 विकेट खोकर 156 रन
- पडिक्कल और कोहली ने जमाया अर्धशतक
डिजिटल डेस्क, शारजाह। शारजाह के मैदान पर खेले आईपीएल के 14वें सीजन के 35वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से मात दी। 157 रन के लक्ष्य को सीएसके ने 18.1 ओवर में महज 4 विकेट खोकर हासिल किया। धोनी(11) और रैना(17) की जोड़ी मैच जीताकर नाबाद लौटी। चेन्नई की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ ने 38 और अंबाती रायडू ने 32 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी में आरसीबी की तरफ से हर्षल पटेल ने दो विकेट लिए।
Back to back wins for @ChennaiIPL!
— IndianPremierLeague (@IPL) September 24, 2021
A convincing victory for #CSK as they beat #RCB by 6⃣ wickets. #VIVOIPL #RCBvCSK
Scorecard https://t.co/2ivCYOWCBI pic.twitter.com/qKo58oFAJb
इससे पहले टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए बैंगलोर ने 6 विकेट खोकर 156 रन बनाए। टीम की तरफ से देवदत्त पडिक्कल ने 70 और कप्तान विराट कोहली ने 53 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को पहले विकेट के लिए 111 रन की साझेदारी कर मजबूत शुरुआत दिलाई लेकिन विराट कोहली के आउट होते ही पूरी टीम तास के पत्तो की तरह बिखर गयी। गेंदबाजी में सीएसके की तरफ से ड्वेन ब्रावो ने तीन और शार्दुल ठाकुर ने दो विकेट चटकाए।
After Match 35 of the #VIVOIPL, @ChennaiIPL are back on the top of the Points Table whereas #RCB are third! #RCBvCSK pic.twitter.com/QwMaB3EWDG
— IndianPremierLeague (@IPL) September 24, 2021
आईपीएल दुनिया का सबसे कठिन टूर्नामेंट है। कुछ दिन आप के होते है और कुछ नहीं। इस खेल के लिए मेरा गौरव और मेरा प्यार मुझे आगे बढ़ाता है। विराट बहुत महत्वपूर्ण विकेट था और आरसीबी एक बड़ी टीम है। मैं बस इसे सरल रखना चाहता था। जैसा कि मैंने कहा, तैयारी मेरे लिए महत्वपूर्ण है। मैं नेट्स में अभ्यास करता हूं, खुद को स्वस्थ रखता हूं और इन परिस्थितियों में आने के लिए अपने अनुभव का उपयोग करता हूं। इससे बल्लेबाजों को लगता है कि यह कहां जाएगा। इस फ्रैंचाइज़ी में हमें हमेशा अनुभव मिलेगा। ड्रेसिंग रूम में कोच का संदेश यह है कि हम हमेशा उत्साहित नहीं हो सकते हैं, लेकिन हम काम पूरा कर लेंगे। हमें ओवर रेट के जुर्माने से भी सुरक्षित रहने की जरूरत है (हंसते हुए)।-ड्वेन ब्रावो, प्लेयर ऑफ द मैच
हम ओस को लेकर चिंतित थे और हमने वह पिछले सीजन में देखा था। उन्होंने शानदार शुरुआत की और आठवें या नौवें ओवर के बाद पिच थोड़ी धीमी हो गई। पडिक्कल जिस तरह से एक छोर से बल्लेबाजी कर रहे थे, उससे जडेजा का स्पैल काफी अहम था। मैंने ड्रिंक्स के दौरान मोईन से कहा कि वह एक छोर से गेंदबाजी करेगा, लेकिन फिर मैंने अपना मन बदल लिया। मैंने फैसला किया कि ब्रावो को गेंदबाजी करनी चाहिए क्योंकि जितना अधिक आप उसे विलंबित करते हैं, उतना ही मुश्किल यह दिया जाता है कि उसे इन कठिन परिस्थितियों में सीधे चार ओवर करने होंगे। हमारे खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत की है और अपनी भूमिकाओं और जिम्मेदारियों को समझा है। यहां तीनों मैदान अलग-अलग हैं। यह सबसे धीमा है। मुझे लगा कि यहां बाएं-दाएं संयोजन बल्ले के साथ महत्वपूर्ण था। हम काफी लेफ्टी के साथ डीप बैटिंग करते हैं और ये सभी किसी भी पोजिशन पर बल्लेबाजी करने के लिए अच्छे हैं, यही वजह है कि हमने रैना और रायुडू को नीचा खिलाया। ब्रावो फिट हैं । मैं उसे अपना भाई कहता हूं और हमारे बीच हमेशा इस बात को लेकर झगड़ा होता है कि क्या उसे धीमी गेंद फेंकनी चाहिए। लेकिन अब हर कोई जानता है कि उसके पास धीमी गेंद है, इसलिए मैंने उसे एक ओवर में छह अलग-अलग गेंद फेंकने को कहा।-एमएस धोनी, सीएसके कप्तान
बाद में विकेट थोड़ा धीमा हो गया था। मुझे लगता है कि हमने 15-20 रन काम बनाए, शायद 175 का स्कोर अच्छा होता। हम गेंदबाजी उस स्तर पर नहीं कर पाए जितना हमने अनुमान लगाया था। उन्होंने पारी के आखरी ओवर्स में अच्छी गेंदबाजी की, धीमी गेंदों और यॉर्कर को अच्छी तरह से अंजाम दिया। हमने उन क्षेत्रों के बारे में बात की जिन्हें हम नहीं चाहते थे कि वे हिट हों और हमने ऐसा नहीं किया। यह थोड़ा निराशाजनक है। संकट के क्षणों में अधिक साहस दिखाना होगा। यह टूर्नामेंट तेजी से चलता है।-विराट कोहली, आरसीबी कप्तान
रॉयल चैलेंजर बैंगलोर - 156/6
चेन्नई सुपर किंग्स - 157/4
नतीजा- 6 विकेट से जीता चेन्नई सुपर किंग्स
प्लेयर ऑफ द मैच- ड्वेन ब्रावो
.@DJBravo47 was outstanding with the ball and won the Man of the Match award as @ChennaiIPL beat #RCB. #VIVOIPL #RCBvCSK
— IndianPremierLeague (@IPL) September 24, 2021
Scorecard https://t.co/2ivCYOWCBI pic.twitter.com/WcMbJCFKBK
चेन्नई को आई जीत की खुशबू, दो ओवर में चाहिए मात्र दो रन, 18 ओवर के बाद 155/4
मैदान पर दिखे विंटेज रैना, चहल को जड़ा एक चौका और एक छक्का, 17 ओवर के बाद 145/4
रायडू आउट, धोनी मैदान पर, 16 ओवर के बाद CSK-134/4
बेबाक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे अंबाती रायडू हर्षल पटेल की गेंद पर डीविलियर्स को कैच थमा बैठा। रायडू ने 22 गेंदों पर 3 चौंके और एक छक्का लगाकर 32 रन बनाए।
आखरी 30 गेंदों में पंहुचा मैच, चेन्नई को जीत के लिए चाहिए 32 रन, 15 ओवर के बाद CSK-125/3
मोईन अली आउट, चेन्नई को तीसरा झटका, 14 ओवर के बाद CSK-118/3
शानदार लय में नजर आ रहे मोईन अली आखिरकार बॉल को बाउंड्री पार भेजने के चक्कर में कोहली को कैच थमा बैठे। उन्हें हर्षल पटेल ने आउट किया। मोईन ने 18 गेंदों पर 2 छक्कों की मदद से 23 रन बनाए।
अच्छी स्थिति में चेन्नई, 13 ओवर के बाद CSK-112/2
चेन्नई ने पूरे किये 100 रन, 12 ओवर के बाद CSK-100/2
चेन्नई को जीत के लिए चाहिए 54 गेंदों में 67 रन, 11 ओवर के बाद CSK-90/2
डु प्लेसिस आउट, मैक्सवेल ने अपनी पहली ही गेंद पर दिया चेन्नई को दूसरा झटका, 10 ओवर के बाद CSK-78/2
शानदार अंदाज में बैटिंग कर रहे फाफ डु प्लेसिस भी ऋतुराज के आउट होते ही पवेलियन लौट गए। मैक्सवेल ने अपनी पहली ही गेंद पर उन्हें सैनी के हाथो कैच कराया। डु प्लेसिस ने 26 गेंदों पर 2 छक्के और 2 चौकों की मदद से 31 रन बनाए।
ऋतुराज आउट, चहल ने दिया चेन्नई को पहला झटका, कोहली का लाजवाब कैच, 9 ओवर के बाद CSK-71/1
पिछले मैच के हीरो रहे इन्फॉर्म ऋतुराज गायकवाड़ अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन चहल की गेंद पर विराट ने एक शानदार कैच पकड़ा। ऋतुराज ने 26 गेंदों पर 4 चौके और एक छक्का लगाकर 38 रन बनाए।
स्पिनीर्स ने चेन्नई की रफ्तार पर लगाया ब्रेक, पिछले 2 ओवर से आए मात्र 8 रन, 8 ओवर के बाद CSK-67/0
रन-आउट होने से बाल-बाल बचे ऋतुराज, 7 ओवर के बाद CSK-62/0
पॉवरप्ले में चेन्नई का शानदार प्रदर्शन, स्कोरबोर्ड पर लगाए 59 रन,CSK-59/0 (6 ओवर)
लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की अच्छी शुरुआत, 5 ओवर के बाद CSK-43/0
ऋतुराज की शानदार फॉर्म जारी, हसरंगा को जड़ा छक्का, 4 ओवर के बाद CSK-35/0
सिराज के ओवर से आए 5 रन, 3 ओवर के बाद CSK-23/0
डु प्लेसिस के बल्ले से आया पारी का पहला छक्का, 2 ओवर के बाद CSK-18/0
पहले ओवर से आए 8 रन, 1 ओवर के बाद CSK-8/0
चेस शरू, क्रीज पर ऋतुराज और डु प्लेसिस, सिराज के हाथो में गेंद
चेन्नई के सामने 157 रन का लक्ष्य, RCB-156/6(20 ओवर)
चेन्नई ने मैच में वापसी करते हुए आरसीबी को मात्र 156 रनों पर रोक दिया। ब्रावो ने शानदार गेंदबाजी की, उन्होंने 4 ओवर में मात्र 24 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा शार्दुल ने 2 तो वहीं दीपक चाहर ने 1 विकेट लिया।
चेन्नई के सामने 157 रन का लक्ष्य, RCB-156/6
मैक्सवेल आउट, तास के पत्तो की तरह बिखरी बैंगलोर की टीम, RCB-156/5
मैक्सवेल ने 9 गेंदों पर 1 छक्का लगाकर 11 रन बनाए। आखरी ओवर में ब्रावो ने उन्हें जडेजा के हाथो कैच कराया।
आखरी 6 गेंद बाकी, मैक्सवेल क्रीज पर, 19 ओवर के बाद RCB-153/4
टीम डेविड आउट, चाहर को पहली सफलता, RCB-150/4
डेविड ने 3 गेंद पर मात्र 1 रन बनाया। उन्हें बॉउंड्री पर दीपक ने रैना के हाथो कैच कराया।
मैक्सवेल ने दिखाए आक्रमक तेवर, ब्रावो को जड़ा छक्का, 18 ओवर के बाद RCB-150/3
दो गेंदों में दो विकेट, शार्दुल ने पडिक्कल को भी भेजा पवेलियन, 17 ओवर के बाद RCB-140/3
शार्दुल ने दो लगातार गेंदों पर दो बल्लेबाजों को आउट कर, आरसीबी के खेमे में खलबली मचा दी है। पहले डीविलियर्स आउट हुए, जिनका कैच सुरेश रैना ने पकड़ा। डीविलियर्स ने 11 गेंदों पर 1 छक्का लगाकर 12 रन बनाए।
इसके बाद शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे इन्फॉर्म देवदत्त पडिक्कल भी शार्दुल की गेंद पर विकेट के पीछे रायडू को कैच थमा बैठे। पडिक्कल ने 50 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 70 रन बनाए।
डीविलियर्स आउट, शार्दुल ने दिया बैंगलोर को दूसरा झटका, RCB-140/2
पडिक्कल का आक्रमक खेल जारी (67रन,47 गेंद ),16 ओवर के बाद RCB-131/1
आखरी 30 गेंदों में पहुंची बैंगलोर की पारी, पडिक्कल-डीविलियर्स क्रीज पर, 15 ओवर के बाद RCB-118/1
कोहली आउट, ब्रावो ने चेन्नई को दिलाया पहला ब्रेक थ्रू, 14 ओवर के बाद RCB 114/1
विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। ब्रावो ने कोहली को बाउंड्री लाइन पर जडेजा के हाथों कैच कराया। कोहली ने 41 गेंदों पर 6 चौंके और 1 छक्के की मदद से 53 रनों की पारी खेली।
O. U. T! #RCB 111/1 as captain Virat Kohli departs after scoring a fine 53. @DJBravo47 strikes to give @ChennaiIPL a much-needed breakthrough. #VIVOIPL #RCBvCSK
— IndianPremierLeague (@IPL) September 24, 2021
Follow the match https://t.co/2ivCYOWCBI pic.twitter.com/4dF7uGPmV7
कोहली ने भी पूरा किया अपना अर्धशतक, 13 ओवर के बाद RCB-111/0
देवदत्त पडिक्कल ने पूरा किया अपना अर्धशतक, 12 ओवर के बाद RCB-104/0
दोनों ही बल्लेबाज (कोहली-पडिक्कल) अपने अर्धशतक की ओर, 11 ओवर के बाद RCB-96/0
आधी पारी तक चेन्नई पर बैंगलोर पूरी तरह से हावी, RCB-90/0 (10 ओवर)
दोनों छोर से आक्रमण जारी, 9 ओवर के बाद RCB-82/0
कोहली का आक्रमक खेल जारी (40 रन, 26 गेंद), 8 ओवर के बाद RCB-70/0
कोहली-पडिक्कल का शानदार खेल जारी, 7 ओवर के बाद RCB-61/0
पॉवरप्ले पूरी तरह से RCB के नाम, RCB-55/0(6 ओवर)
कोहली ने जड़ा शार्दुल को बहुत लम्बा छक्का (82 m), 5 ओवर के बाद RCB-46/0
पडिक्कल के बल्ले से निकला पहला छक्का, 4 ओवर के बाद RCB-36/0
दीपक चाहर को लगे हाथ ले रहे कोहली-पडिक्कल, दो ओवर में कूटे 23 रन, 3 ओवर के बाद RCB-28/0
दूसरे ओवर से आए मात्र 5 रन, 2 ओवर के बाद RCB-18/0
कोहली ने पहले ओवर में शुरूआती दो गेंदों पर दीपक को जड़े 2 चौके, 1 ओवर के बाद RCB-13/0
मैच शुरू, कोहली और पडिक्कल क्रीज पर, दीपक चाहर के हाथों में गेंद
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी करने का फैसला
टीमें:
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली (c), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत (WK), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, टिम डेविड, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, एमएस धोनी (w/c), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड
7:30 बजे होगा टॉस
शारजाह में धूल की आंधी की वजह से टॉस में देरी
मेंटर और कप्तान होंगे आमने-सामने, कुछ देर में टॉस
भारत के पूर्व कप्तान और आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुने गए मेंटर धोनी, की टीम चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला थोड़ी देर में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर बैंगलोर से होगा। बस अब से कुछ ही देर में दोनों टॉस के लिए मैदान पर होंगे।
दोनों कप्तानों को पसंद है एक दूसरे की टीम के खिलाफ बल्लेबाजी करना
धोनी ने आईपीएल में बैंगलोर के खिलाफ अबतक 28 पारियों में 41.25 की औसत से कुल 825 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 141.50 का रहा है। आरसीबी के खिलाफ खेलते हुए धोनी ने चार अर्धशतक लगाए हैं जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 84 रन का रहा है। इतना ही नहीं माही ने 50 चौके और 46 लंबे सिक्स भी जड़े हैं।
तो वही कोहली कर रिकॉर्ड भी चेन्नई के खिलाफ लाजवाब है, कोहली ने 26 पारियों में 40.68 की औसत से कुल 895 रन बनाए हैं जहां उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 90 रन है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 127.13 का रहा है जिसमे उन्होंने 63 चौंके और 35 छक्के जड़े हैं। कोहली ने सीएसके के खिलाफ 8 अर्धशतक लगाए है।
धोनी ने आज ही के दिन जीता था पहला टी-20 वर्ल्ड कप
आज की तारीख भारतीय क्रिकेट में एक अलग ही पहचान रखती है क्योंकि आज ही के दिन एक युवा कप्तान की युवा टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को 5 रन से मात देकर पहले टी-20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था।