IPL-13: लीग स्टेज के 41वें मैच में आज मुंबई-चेन्नई आमने-सामने, मैच हारने पर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी CSK

IPL-13: लीग स्टेज के 41वें मैच में आज मुंबई-चेन्नई आमने-सामने, मैच हारने पर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी CSK

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-23 04:35 GMT
हाईलाइट
  • IPL-13 का 41वां मैच आज मुंबई और चेन्नई के बीच शारजाह में खेला जाएगा
  • मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से
  • टॉस 7 बजे होगा

डिजिटल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन का 41वां मैच आज मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से होगा। लीग स्टेज में मुंबई का यह 10वां और चेन्नई का 11वां मैच होगा। दोनों टीमें लीग में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछले मैच में चेन्नई ने मुंबई को 5 विकेट से हराया था। अब मुंबई आज का मैच जीतकर चेन्नई से मिली पिछली हार का बदला लेना चाहेगी। वहीं चेन्नई लीग में अपनी चौथी जीत दर्ज करने मैदान पर उतरेगी। चेन्नई अगर आज मैच हारी तो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। 

चेन्नई को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने बाकी सभी चार मैच जीतने होंगे। इसके अलावा टूर्नामेंट में बाकी टीमों की परफॉर्मेंस से भी चेन्नई का भविष्य तय होगा। वहीं, शानदार फॉर्म में चल रही मुंबई का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है। मुंबई लीग में हुए अपने पिछले 9 मैचों में से 6 जीती और 3 हारी है। वहीं चेन्नई अपने पिछले 10 मैचों में से सिर्फ 3 जीती है और 7 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो मुंबई 12 अकों के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद है। वहीं चेन्नई 6 अंकों के साथ सबसे आखिरी 8वें नंबर पर है। 

हेड टू हेड 
मुंबई और चेन्नई के बीच लीग में अब तक 31 मैच खेले गए हैं। जिसमें से मुंबई ने 18 जीते हैं। जबकि चेन्नई को 13 मैचों में जीत मिली है। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के रिकॉर्ड की बात करें तो, चेन्नई ने यहां अब तक 3 मैच खेले हैं। जिसमें से उसने सिर्फ 1 मैच जीता और 2 में हार मिली है। वहीं मुंबई के दुबई स्टेडियम में अब तक 2 मैच हु्ए हैं। जिसमें से उसने 1 जीता और 1 मैच में उसे हार मिली है। 

टीमें 

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), इमरान ताहिर, लुंगी एनगिडी, रितुराज गायकवाड़, शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, मुरली विजय, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर, पीयूष चावला, नारायण जगदीशन, मिशेल सेंटनर, केएम आसिफ, शार्दुल ठाकुर, साई किशोर, फाफ डू प्लेसिस, मोनू कुमार, ड्वेन ब्रावो, जोश हेजलवुड, सैम करन, कर्ण शर्मा।

मुंबई इंडियंस (MI): रोहित शर्मा (कप्तान), दिग्विजय देशमुख, क्विंटन डीकॉक, आदित्य तारे, सौरभ तिवारी, जसप्रीत बुमराह, धवल कुलकर्णी, जेम्स पैटिंसन, नाथन कूल्टर नाइल, ट्रेंट बोल्ट, जयंत यादव, सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पंड्या, हार्दिक पंड्या, कीरोना पोलार्ड, राहुल चाहर, क्रिस लिन, शरफेन रदरफोर्ड, अनमोलप्रीत सिंह, मोहसिन खान, मिशेल मैेक्लेघन, बलवंत रायसिंह, अनुकूल रॉय, इशान किशन।
 

Tags:    

Similar News