IPL-13: आज पंजाब-राजस्थान आमने-सामने, प्ले-ऑफ की रेस में बने रहने के लिए RR के पास आखिरी मौका; KXIP की नजर 7वीं जीत पर

IPL-13: आज पंजाब-राजस्थान आमने-सामने, प्ले-ऑफ की रेस में बने रहने के लिए RR के पास आखिरी मौका; KXIP की नजर 7वीं जीत पर

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-30 04:27 GMT
हाईलाइट
  • IPL-13 का 50वां मैच आज पंजाब और राजस्थान के बीच अबु धाबी में खेला जाएगा
  • मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से
  • टॉस 7 बजे होगा

डिजिटल डेस्क, दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन में लीग स्टेज का 50वां मैच आज किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और राजस्थान रॉयलस (RR) के बीच अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से होगा। लीग स्टेज में दोनों टीमों का यह 13वां मैच होगा। वहीं दुसरी बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। पिछले मैच में राजस्थान ने पंजाब को 4 विकेट से हराया था। राजस्थान के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है। क्योंकि अगर राजस्थान यह मैच हार जाती है, तो प्ले-ऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। वहीं, पंजाब सीजन की 7वीं जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर बरकरार रहना चाहेगी।

बता दें कि, राजस्थान लीग में हुए अपने पिछले 12 मैचों में से 5 जीती और 7 हारी है। वहीं पंजाब अपने पिछले 12 मैचों में से 6 जीती है और 6 मैचों में ही उसे हार का सामना करना पड़ा है। प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो पंजाब 12 अकों के साथ चौथे नंबर पर मौजूद है। वहीं राजस्थान 10 अंकों के साथ 7वें नंबर पर है। 

हेड-टु-हेड
दोनों टीमों के बीच IPL में अब तक 20 मैच खेले गए हैं। जिसमें से राजस्थान ने 11 जीते हैं। जबकि पंजाब 9 मैच जीतने में सफल रही है। अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में दोनों टीमों के रिकॉर्ड की बात करें तो, पंजाब ने यहां अब तक 4 मैच खेले हैं। जिसमें से उसने 2 जीते और 2 में उसे हार मिली है। वहीं राजस्थान के अब तक यहां 7 मैच हुए हैं। जिसमें से उसने 5 जीते और 2 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 

दोनों टीमें -

किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP): लोकेश राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, सरफराज खान, ग्लेन मैक्सवेल, निकोलस पूरन, कृष्णाप्पा गौतम, क्रिस जोर्डन, शेल्डन कॉटरेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, हरडस विजोलेन, दीपक हुड्डा, हरप्रीत ब्ररार, मुजीब उर रहमान, दर्शन नालकंडे, जिम्मी नीशाम, ईशान पोरेल, सिमरन सिंह, जगदीश सुचित, तेजिंदर सिंह।

राजस्थान रॉयल्स (RR): स्टीव स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, महिपाल लोमरोर, मनन वोहरा, मयंक मारकंडे, राहुल तेवतिया, रियान पराग, संजू सैमसन, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, वरुण एरॉन, रोबिन उथप्पा, जयदेव उनादकट, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, डेविड मिलर, ओशाने थॉमस, अनिरुद्ध जोशी, एंड्रयू टाई, टॉम कुरैन।
 

Tags:    

Similar News