प्रैक्टिस के दौरान हाथ में लगी चोट, प्रियांक पांचाल को मिला मौका
टेस्ट सीरीज से बाहर रोहित प्रैक्टिस के दौरान हाथ में लगी चोट, प्रियांक पांचाल को मिला मौका
- टीम 16 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के लिए उड़ान भरेगी
- टीम में शामिल प्रियांक पांचाल है इंडिया-ए के कप्तान
- दक्षिण अफ्रीका में 26 दिसंबर से शुरू होने जा रही है टेस्ट सीरीज
डिजिटल डेस्क, मुंबई। दक्षिण अफ्रीका में 26 दिसंबर से शुरू होने जा रही टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है। टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा हाथ में चोट लगने के कारण अब टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे। आपको बता दें भारत की 18 सदस्य टीम 16 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के लिए उड़ान भरेगी। जहां टीम 4-5 दिन क्वारंटाइन में भी रहेगी।
भारतीय टीम अभी भी मुंबई में अपने 4 दिन के क्वारंटाइन पीरियड पर ही थी, जहां वह कोचिंग स्टॉफ के अंदर प्रैक्टिस कर रही थी। प्रैक्टिस के दौरान जब रोहित बल्लेबाजी कर रहे थे तभी भारत के थ्रो-डाउन एक्सपर्ट रघु द्वारा शूट की गई गेंद रोहित शर्मा के पर ग्लव्स पर जा लगी, जिससे उनका हाथ चोटिल हो गया। इसके बाद रोहित शर्मा ने कुछ देर तक बैटिंग प्रैक्टिस की लेकिन वह बाद में बल्लेबाजी नहीं करने आए।
बता दे बता दें कि साउथ अफ्रीका दौरे के लिए अभी तक टेस्ट टीम का ऐलान हुआ है उसमे अजिंक्य रहाणे की जगह इस बार रोहित शर्मा को उप-कप्तान बनाया गया है वहीं रोहित शर्मा अब लिमिटेड ओवर क्रिकेट (ODI और T20) में भारत के पूर्ण रूप से कप्तान होंगे।
टीम में शामिल प्रियांक पांचाल है इंडिया-ए के कप्तान
रोहित की जगह भारतीय टीम में शामिल किए गए प्रियांक पंचाल गुजरात की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। उनकी कप्तानी में ही इंडिया-ए की टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर आई है। फिलहाल इंडिया-ए टीम टीम भी साउथ अफ्रीका में मौजूद है। प्रियांक ने अभी तक 100 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिस दौरान उन्होंने 45.52 की औसत से 7011 रन बनाए हैं। इनमें 24 शतक और 25 अर्धशतक शामिल हैं।