गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय टॉप ऑर्डर हुआ फेल, महज 45 रनों पर गवां दिए चार विकेट
बांग्लादेश बनाम भारत तीसरा दिन गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय टॉप ऑर्डर हुआ फेल, महज 45 रनों पर गवां दिए चार विकेट
- भारतीय टीम को अभी भी मुकाबला जीतने के लिए 100 रनों की जरुरत है
डिजिटल डेस्क, ढाका। भारत बनाम बांग्लादेश के बीच ढाका के मैदान पर खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मुकाबला तीसरे दिन के अंत पर रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। दूसरे दिन 87 रनों की बढ़त हासिल करने वाली भारतीय टीम ने मैच के तीसरे दिन बांग्लादेश को महज 231 रनों पर ढेर कर दिया। लेकिन चौथी पारी में 145 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने दिन के अंतिम सेशन में महज 45 रनों पर चार प्रमुख बल्लेबाजों को गवां दिया। भारतीय टीम को इस मुकाबले और सीरीज को जीतने के लिए अभी भी 100 रनों की आवश्यकता है।
लिटन ने खेली साहसी पारी
पहली पारी में 87 रनों से पिछड़ने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने दूसरे दिन के अंत में कोई विकेट नहीं गंवाया था। मैच के तीसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी लेकिन अनुभवी स्पिनर आर अश्विन ने आठवें ही ओवर में शांतो को 5 रनों के स्कोर पर पवेलियन भेज बांग्लादेश को पहला झटका दिया। इसके बाद बांग्लादेशी देशी बल्लेबाज मोमिनल 5 रन, शाकिब 13 रन और मुस्फिकुर 9 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।
लेकिन अपने डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले जाकिर हसन ने एक बार फिर दूसरी पारी में 51 रनों की पारी खेली। वहीं लिटन दास ने 73 रनों की पारी खेल टीम को 200 रनों के पार पहुंचाया। नुरुल हसन और तस्कीन अहमद ने भी लिटन का साथ देते हुए 31-31 रनों की पारियां खेली। जिसकी बदौलत बांग्लादेशी टीम ने अपनी दूसरी पारी में 231 रन बनाए और भारत के सामने 145 रनों का लक्ष्य रखा। भारत की ओर से अक्षर ने तीन जबकि सिराज और अश्विन ने दो-दो विकेट हासिल किए।
मेहदी के जाल में फंसी भारतीय टीम
मैच की चौथी पारी में महज 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम दिन के तीसरे सेशन में बुरी तरह से फेल रही। बांग्लादेश की स्पिन जोड़ी शाकिब और मेहदी के सामने भारतीय टॉप ऑर्डर को पूरी तरह से ढेर हो गया। राहुल 2 रन, शुभमन 7 रन, पुजारा 6 रन और विराट कोहली 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मेहदी ने तीन और शाकिब ने एक विकेट हासिल किए। भारतीय टीम को अभी भी मुकाबला जीतने के लिए 100 रनों की जरुरत है। अक्षर पटेल 26 रन और जयदेव उनादकट 3 रन बनाकर अभी क्रीज पर बने हुए हैं। जबकि पहली पारी के हीरो ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर का आना अभी बाकी है।