भारतीय टीम ने जीता दूसरा टेस्ट, वर्ल्ड चैम्पियनशिप फाइनल की ओर बढ़ाया एक और कदम
बांग्लादेश बनाम भारत ढाका टेस्ट भारतीय टीम ने जीता दूसरा टेस्ट, वर्ल्ड चैम्पियनशिप फाइनल की ओर बढ़ाया एक और कदम
- श्रेयस अय्यर और आर अश्विन की जोड़ी ने 71 रनों की साझेदारी की
डिजिटल डेस्क, ढाका। भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे ढाका टेस्ट में भारतीय टीम ने एक रोमांचक जीत हासिल कर ली। मैच की चौथी पारी में महज 145 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने तीसरे दिन के अंत में महज 45 रनों पर 4 विकेट गवां दिए थे। लेकिन चौथे दिन के पहले सेशन में ही श्रेयस अय्यर और आर अश्विन की जोड़ी ने 71 रनों की साझेदारी कर भारतीय टीम को 3 विकेटों की रोमांचक जीत दिलाई। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-0 अपने नाम कर बांग्लादेशी टीम का क्लीन स्वीप कर दिया। इस सीरीज जीत के साथ ही भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल की ओर एक और कदम बढ़ा दिया है।
मेहदी ने हासिल किए पांच विकेट
चौथे दिन की शुरुआत में बल्लेबाज करने उतरी अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट की जोड़ी ज्यादा देर मैदान पर नहीं टिक सकी। पहले सेशन में अभी 11 रन ही बने थे कि उनादकट शाकिब की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे पहली पारी के हीरो रिषभ पंत भी महज 9 रन बनाकर मेहदी हसन की गेंद का शिकार बने। वहीं इसके एक ओवर बाद ही अक्षर पटेल भी 34 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अक्षर को आउट कर मेहदी हसन ने अपने पांच विकेट पूरे किए।
अय्यर-अश्विन ने दिलाई यादगार जीत
भारतीय टीम ने महज 74 रनों पर 7 विकेट गवां दिए। लेकिन इसके बाद मैदान पर उतरी अय्यर और अश्विन की जोड़ी ने 71 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी करते हुए भारतीय टीम को एक यादगार जीत दिलाई। आर अश्विन ने 62 गेंदों पर 42 रन और श्रेयस अय्यर ने 46 गेंद पर 29 रनों की शानदार पारी खेली। इस यादगार जीत के साथ ही भारतीय टीम ने यह टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। बांग्लादेश का क्लीन स्वीप कर भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल की ओर एक और कदम बढ़ा दिया। अब भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करते ही टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल का टिकट मिल जाएगा।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत- केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।
बांग्लादेश- नजमुल हुसैन शांतो, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, तस्कीन अहमद।