भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, प्रैक्टिस के दौरान रोहित हुए चोटिल
साउथ अफ्रीका दौरा भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, प्रैक्टिस के दौरान रोहित हुए चोटिल
- चोट कितनी गंभीर है इसपर बीसीसीआई का कोई अपडेट नहीं आया है
- थ्रो-डाउन से निकली एक बॉल रोहित शर्मा के पर ग्लव्स में जा लगी
- भारतीय टीम 16 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होगी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ सकती है। सूत्रों के अनुसार, मुंबई में प्रैक्टिस के दौरान दौरे के लिए उप-कप्तान नियुक्त किए गए रोहित शर्मा चोटिल हो गए है। अब यह चोट कितनी गंभीर है इसपर बीसीसीआई का कोई अपडेट नहीं आया है।
इनसाइड स्पोर्ट्स की खबर के अनुसार, रविवार को मुंबई में जब टीम प्रैक्टिस कर रही थी, तब रोहित शर्मा भी बल्लेबाजी करने आए, तभी टीम इंडिया के थ्रो-डाउन एक्सपर्ट रघु की एक बॉल पर रोहित शर्मा के पर ग्लव्स में जा लगी। इसके बाद रोहित शर्मा ने कुछ देर तक बैटिंग प्रैक्टिस की लेकिन वह बाद में बल्लेबाजी नहीं आए।
भारतीय टीम 16 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होगी जहां उसे तीन टेस्ट और तीन एकदिवसीय मैच खेलने है। उससे पहले टीम मुंबई में तीन-चार दिन के क्वारनटीन में है और प्रैक्टिस कर रही है। साउथ अफ्रीका पहुंचने के बाद भी टीम कुछ दिन क्वारनटीन में रहेगी। साउथ अफ्रीका में भारत का पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरू होना है।
आपको बता दे बता दें कि साउथ अफ्रीका दौरे के लिए अभी तक टेस्ट टीम का ऐलान हुआ है उसमे अजिंक्य रहाणे की जगह इस बार रोहित शर्मा को उप-कप्तान बनाया गया है वहीं रोहित शर्मा अब लिमिटेड ओवर क्रिकेट (ODI और T20) में भारत के पूर्ण रूप से कप्तान होंगे।
साउथ अफ्रीका के लिए भारतीय टीम -
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज