India vs England: भारत के सामने 209 रनों की चुनौती, इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बनाए 303 रन, राहुल-रोहित क्रीज पर मौजूद

India vs England: भारत के सामने 209 रनों की चुनौती, इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बनाए 303 रन, राहुल-रोहित क्रीज पर मौजूद

Bhaskar Hindi
Update: 2021-08-07 13:31 GMT
India vs England: भारत के सामने 209 रनों की चुनौती, इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बनाए 303 रन, राहुल-रोहित क्रीज पर मौजूद
हाईलाइट
  • इंडिया के सामने इंग्लैंड ने रखी 209 रनों की चुनौती
  • इंडिया-इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है पहला टेस्ट
  • जो रूट ने सबसे ज्यादा 109 रनों का स्कोर बनाया

डिजिटल डेस्क, ट्रेंट ब्रिज। इंडिया-इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच ट्रेंट ब्रिज में खेला जा रहा है। इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 303 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इस तरह भारत को मैच जीतने के लिए 209 रनों का टारगेट मिला है। इंग्लैंड की ओर से कप्तान जो रूट ने सबसे ज्यादा 109 रन बनाए। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 64 रन देकर 5 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज और शार्दूल ठाकुर ने 2-2 और मोहम्मद शमी ने 1 विकेट लिया। फिलहाल भारत की ओर से रोहित शर्मा और के.एल राहुल क्रीज पर मौजूद हैं।

बता दें कि मैच के 2 दिन बारिश से बाधित रहे। दूसरे दिन का आधा खेल बारिश से धुल गया। वहीं तीसरे दिन भी बीच बीच में बारिश हुई। इस वजह से तीसरे दिन भी मैच को जल्दी रोक दिया गया।

इंडिया-इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड :
डोमिनिक सिबली, रोरी बर्न्स, जैक क्राउली, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, डेनियल लॉरेंस, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम करन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिन्सन।

इंडिया : रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

England vs India Test series 2021
Tests Dates Match timings (IST) Venue Results
1st August 4-8 3:30 PM Trent Bridge, Nottingham TBD
2nd August 12-16 3:30 PM Lord"s cricket ground, London TBD
3rd August 25-29 3:30 PM Leeds TBD
4th September 2-6 3:30 PM The Oval, London TBD
5th September 10-14 3:30 PM Old Trafford, Manchester TBD

India Vs England Head to Head in Test


Overall

  • Total: 126
  • India won: 48
  • England won: 29
  • Drawn: 49

In England

  • Total: 62
  • England won: 34
  • India won: 7
  • Drawn: 21

 

 

Tags:    

Similar News