India vs Australia 3rd T-20: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अंतिम मुकाबला आज, क्लीन स्वीप करना चाहेगी टीम इंडिया

India vs Australia 3rd T-20: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अंतिम मुकाबला आज, क्लीन स्वीप करना चाहेगी टीम इंडिया

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-08 03:17 GMT
India vs Australia 3rd T-20: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अंतिम मुकाबला आज, क्लीन स्वीप करना चाहेगी टीम इंडिया
हाईलाइट
  • क्लीन स्वीप करना चाहेगी टीम इंडिया
  • 2-0 से सीरीज जीत चुकी है टीम इंडिया
  • भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अंतिम मुकाबला आज

डिजिटल डेस्क, सिडनी। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की T-20 सीरीज का अंतिम मुकाबला आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। 2-0 से सीरीज जीत चुकी टीम इंडिया की नजर ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में दूसरी बार क्लीन स्वीप करने पर होगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया अंतिम मुकाबला जीतकर टीम इंडिया को क्लीन स्वीप करने से रोकेगी। 

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच साल 2016 में तीन T-20 मैचों की सीरीज को भारत ने 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। अगर टीम इंडिया आज का मुकाबला जीत जाती है, तो वह लगातार 10 टी-20 जीतने वाली वर्ल्ड की तीसरी टीम बन जाएगी। भारत अभी 9 T-20 मैच जीतकर अजेय है। इस मामले में भारत से आगे अभी पाकिस्तान की टीम है। वहीं, टी-20 इंटरनेशनल में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में पहले और दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान टीम है।

मौसम और पिच रिपोर्ट
सिडनी में मैच के दौरानअधिक तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। टॉस जीतने वाली टीम पहले बॉलिंग करना चाहेगी। यह चेज करने वाली टीम का सक्सेस रेट 55.6% है। 

भारत
विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल (विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, टी नटराजन, नवदीप सैनी, शार्दूल ठाकुर,  हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर।

ऑस्ट्रेलिया
एरॉन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), एडम जम्पा, डी"आर्की शॉर्ट, पैट कमिंस, शीन एबॉट, एश्टन एगर, जोश हेजलवुड, एंड्रयू टाई, कैमरून ग्रीन, मोइसेस हेनरिक्स, ग्लेन मैक्सवेल, डेनिल सैम्स, मार्कस स्टोइनिस।
 

Tags:    

Similar News