IND VS AUS 1st ODI: टीम इंडिया की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार 10 विकेट से हराया

IND VS AUS 1st ODI: टीम इंडिया की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार 10 विकेट से हराया

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-14 05:14 GMT
IND VS AUS 1st ODI: टीम इंडिया की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार 10 विकेट से हराया
हाईलाइट
  • ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके
  • भारतीय टीम 49.1 ओवर में 255 रन बनाकर ऑलआउट
  • धवन ने 74 रन बनाए

डिजिटल डेस्क, मुंबई। तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (128*) और एरॉन फिंच (110*) के शानदार शतकों की बदौलत भारत को पहली बार 10 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 49.1 ओवर में 255 रन पर ऑल आउट हो गई। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने इस लक्ष्य को 37.4 ओवर में बिना कोई विकेट खोए आसानी से हासिल कर लिया।डेविड वार्नर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

ऑस्ट्रेलिया की पारी
वॉर्नर और फिंच ने भारतीय गेंदबाजी की कलाई खोलते हुए बल्लेबाजी को बेहद आसान बना दिया। दो ऐसे मौके आए थे जब भारत को सफलता मिल गई थी लेकिन रिव्यू में भारत को मायूसी मिली। अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के बीच वार्नर ने अपने वनडे करियर का 18वां और फिंच ने 16वां शतक पूरा किया। वार्नर ने 112 गेंदों का सामना कर सात चौके और तीन चौके मारे। फिंच ने 114 गेंदों का सामना कर 13 चौके और दो छक्के लगाए। इन दोनों के सामने न जसप्रीत बुमराह चले और न ही मोहम्मद शमी। कुलदीप यादव की चाइनामैन और रवींद्र जडेजा की फिरकी भी इन दोनों के सामने बेअसर रही। वानखेड़े की बल्लेबाजों की मुफीद विकेट का इन दोनों ने भरपूर फायदा उठाया।

भारतीय पारी
इस विकेट के पहले के व्यवहारों को देखते हुए जब भारत टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो लगा कि वह मेहमान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ा स्कोर टांगेगी, लेकिन एक बार फिर मध्य क्रम और निचले क्रम की विफलता के कारण मेजबान कम स्कोर तक ही सीमित रह गई। भारतीय बल्लेबाजों की बात की जाए तो सिर्फ शिखर धवन ही अर्धशतक जमा सके। उन्होंने 91 गेंदों पर नौ चौके और एक छक्के की मदद से 74 रनों की पारी खेली। उनके सलामी जोड़ीदार रोहित शर्मा सिर्फ 10 रन ही बना पाए। मिशेल स्टार्क ने रोहित को 13 के कुल स्कोर पर डेविड वार्नर के हाथों कैच कराया।

रोहित की वापसी से लोकेश राहुल को नंबर-3 पर भेजा गया। राहुल और धवन ने टीम के स्कोरबोर्ड को अच्छे से चलाते हुए दूसरे विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी की। राहुल अर्धशतक पूरा करने से तीन रन पहले ही एश्टन अगर की गेंद पर स्टीव स्मिथ को कैच देकर पवेलियन लौट लिए। उन्होंने 61 गेंदों का सामना कर चार चौके मारे। कुछ देर बाद पैट कमिंस ने धवन को आउट कर भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 140 रन कर दिया।

लेग स्पिनर एडम जाम्पा ने चौथे नंबर पर आए कप्तान विराट कोहली को 16 के निजी स्कोर से आगे नहीं जाने दिया। कोहली के जाने के बाद एक बार फिर भारतीय मध्य क्रम और निचले क्रम की परीक्षा थी जिसमें वो पूरी तरह से विफल रहा। श्रेयस अय्यर चार, रवींद्र जडेजा 25, ऋषभ पंत 28 अंतिम ओवरों में तेजी से रन नहीं जुटा पाए सस्ते में आउट हो लिए। कुलदीप यादव ने 17, शार्दूल ठाकुर ने 13 और मोहम्मद शमी ने 10 रनों का योगदान देते हुए भारत को ढाई सौ पार पहुंचा।

ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। कमिंस और रिचर्डसन को दो-दो सफलताएं मिलीं। जम्पा और एश्टन के हिस्से एक-एक विकेट आया।

बने कई रिकॉर्ड
भारत के लिए यह 5वां मौका है जब उसे वनडे मैच में 10 विकेट से हार मिली हो। इससे पहले टीम इंडिया को 2005 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 10 विकेट से हार मिली थी। भारत के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए यह पहले विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी भी है। डेविड वॉर्नर और एरॉन फिंच ने 258* रन जोड़े। इससे पहले स्टुअर्ट विलियम्स और शिव चंद्रपॉल के बीच 1997 में 200* रनों की साझेदारी हुई थी।

स्कोरकार्ड: भारत

बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
रोहित शर्मा कै. वॉर्नर बो. स्टार्क 10 15 2 0
शिखर धवन कै. एगर बो. कमिंस 74 91 9 1
लोकेश राहुल कै. स्मिथ बो. एगर 47 61 4 0
विराट कोहली कै. एंड बो. जम्पा 16 14 0 1

श्रेयस अय्यर कै. कैरी बो. स्टार्क

4 9 0 0
ऋषभ पंत कै. टर्नर बो. कमिंस 28 33 2 1
रविंद्र जडेजा कै. कैरी बो. रिचर्डसन 25 32 2 1
शार्दुल ठाकुर बो. स्टार्क 13 10 2 0
मोहम्मद शमी कै. कैरी बो. रिचर्डसन 10 15 1 0
कुलदीप यादव रनआउट (स्मिथ) 17 15 2 0
जसप्रीत बुमराह नाबाद 0 0 0 0


रन: 255/10, ओवर: 49.1, एक्स्ट्रा: 11.

विकेट पतन: 13/1, 134/2, 140/3, 156/4, 164/5, 213/6, 217/7, 229/8, 255/9, 255/10.

गेंदबाजी: मिशेल स्टार्क: 10-0-56-3, पैट कमिंस: 10-1-44-2, केन रिचर्डसन: 9.1-0-43-2, एडम जम्पा: 10-0-53-1, एश्टन एगर: 10-1-56-1.

स्कोरकार्ड: ऑस्ट्रेलिया

बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
डेविड वॉर्नर नाबाद 128 112 17 3
एरॉन फिंच नाबाद 110 114 13 2

रन: 258/0, ओवर: 37.4. एक्स्ट्रा: 20.

गेंदबाजी: मोहम्मद शमी: 7.4-0-58-0, जसप्रीत बुमराह: 7-0-50-0, शार्दुल ठाकुर: 5-0-43-0, कुलदीप यादव: 10-0-55-0, रविंद्र जडेजा: 8-0-41-0.

दोनों टीमें

भारत : शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, एरॉन फिंच (कप्तान), मार्नस लाबुशैन, स्टीवन स्मिथ, एश्टन टर्नर, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, एडम जम्पा।

 

Tags:    

Similar News