28 अगस्त को हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारत-पाकिस्तान होंगे आमने-सामने

एशिया कप 28 अगस्त को हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारत-पाकिस्तान होंगे आमने-सामने

Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-07 13:25 GMT
28 अगस्त को हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारत-पाकिस्तान होंगे आमने-सामने

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एशिया कप 2022 का शेड्यूल जारी हो गया हैं और सभी क्रिकेट प्रमियों की नजरें भारत-पाकिस्तान मैच को ढूंढ रही थी, जो कि टूर्नामेंट शुरुआत के अगले दिन होने वाला हैं यानि कि 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच महा-मुकाबला होना हैं। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर टी 20 वर्ल्ड कप का बदला लेना चाहेगी। 

इस बार एशिया कप की अगुआई श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड करने वाला है लेकिन आर्थिक संकट के कारण यह टूर्नामेंट UAE में कराने की चर्चाएं चल रही थी। लेकिन श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के CEO एश्ले डिसिल्वा ने कहा कि एशिया कप के सभी मुकाबले जारी किए गए शेडयूल के अनुसार ही खेले जाऐंगे और एशियन क्रिकेट काउंसिल को भी इसके लिए तैयार कर लिया हैं। 

वर्ल्ड कप की हार का बदला लेने उतरेगी भारत

एशिया कप में 28 अगस्त को होने वाले पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम  2021 टी 20 वर्ल्ड कप की हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी। पिछली बार टी 20 वर्ल्ड कप में जब भारत और पाकिस्तान का सामना हुआ था तब उस मैच में भारतीय टीम को 10 विकेटों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। 

टी-20 फार्मेट में खेला जाएगा एशिया कप 

एक बार फिर साल 2016 की तरह इस बार भी एशिया कप टूर्नामेंट टी 20 फार्मेट में खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट वनडे फार्मेट के रुप में खेला जाता है लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी हो सके इसलिए साल 2016 के बाद इसे एक बार फिर टी-20 फॉर्मेट में आयोजित किया जा रहा है।भारत इस टूर्नामेंट में डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरेगा। साल 2018 में भारत ने बेहद ही रोमांचक फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को आखिरी गेंद पर 3 विकेट शेष रहते हुए 8वीं बार इस टूर्नामेंट पर कब्जा जमाया था। 

21 अगस्त से खेले जाऐंगे क्वालिफायर मुकाबले 

एशिया कप 2022 की शुरुआत 27 अगस्त से होने वाला हैं। भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान ये सभी टीमें पहले ही मेन ड्रॉ में जगह बना चुकी हैं और अंतिम एक स्थान के लिए UAE, हॉन्गकॉग, ओमान, नेपाल और अन्य सभी टीमें 21 अगस्त से क्वालिफायर मुकाबले खेलेंगी। जो टीम क्वालिफायर मुकाबलों में टॉप करेगी वह मेन ड्रॉ में अपनी जगह पक्की कर लेगी। 

Tags:    

Similar News