दीपक हुड्डा के रूप में भारत को मिला परफेक्ट बल्लेबाज 

मिस्टर वर्सेटाइल दीपक हुड्डा के रूप में भारत को मिला परफेक्ट बल्लेबाज 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-29 06:06 GMT
दीपक हुड्डा के रूप में भारत को मिला परफेक्ट बल्लेबाज 
हाईलाइट
  • टी-20 इंटरनेशनल में शतक जड़ने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अक्टूबर में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट की परेशानियों को दीपक हुड्डा ने बहुत हद तक कम कर दिया है। पिछले एक साल से जो उन्होंने अलग-अलग पोजीशन पर खेलकर निरंतरता दिखाई, उससे सेलेक्टर्स के साथ-साथ दिग्गज खिलाड़ी भी गदगद हो गए है। आयरलैंड दौरे पर 2-0 के क्लीन स्वीप में हुड्डा का बहुत बड़ा योगदान है, उन्होंने पहले मुकाबले में 29 गेंदों पर नाबाद 48 वहीं दूसरे मुकाबले में कीर्तिमान रचते हुए 57 गेंदों पर 104 रन की शतकीय पारी खेली। उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें "प्लेयर ऑफ द मैच" के साथ-साथ "प्लेयर ऑफ द सीरीज" के खिताब से भी नवाजा गया। 

लेकिन, इन दो पारियों की खास बात ये रही कि दोनों जबरदस्त पारियां उनके बल्ले से अलग-अलग पोजीशन पर खेलकर निकली है। पहले मुकाबले में उन्होंने ओपनिंग की थी, जबकि दूसरे मुकाबले में उन्होंने तीसरी पोजीशन पर आकर विपक्षी टीम की धज्जियां उड़ा दी। 

ऐसा रहा है पिछले एक साल ... 

दीपक हुड्डा ने पिछले एक साल में कंसिस्टेंसी के साथ अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन इस दौरान सबसे खास बात ये रही कि लगभग हर मैच में उनकी पोजीशन में तबदीली की गई है। पिछले एक साल से उन्होंने नंबर - 1 से लेकर 7 तक की पोजीशन पर आकर बल्लेबाजी की है। 

आईपीएल के दौरान अपनी फ्रैंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए शुरुआत में दीपक हुड्डा मिडिल आर्डर (4 और 5) में बल्लेबाजी करने आते थे, जहां उन्होंने टीम को जरुरत के समय हर बार संभाला। मिड-सीजन में टीम को नंबर -3 की पोजीशन पर बल्लेबाज की जरुरत पड़ी क्योंकि मनीष पांडेय और एविन लुइस फ्लॉप हो गए थे तो टीम ने इस दौरान दीपक हुड्डा ये जिम्मेदारी दी और उन्होंने संकटमोचन बनकर यहां भी अपनी कंसिस्टेंसी बरकरार रखी। हुड्डा ने आईपीएल 2022 में नंबर 3 पर चार बार बल्लेबाजी की, जहां उन्होंने 38.50 की औसत और 134 के स्ट्राइक रेट से 154 रन बनाए थे।   

ओवरआल, टूर्नामेंट की बात करे तो दीपक ने आईपीएल 2022 में 15 मैचों में 32.21 की औसत और 136.67 के स्ट्राइक रेट से 451 रन बनाए थे, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल है। 

आरआर, एसआरएच और पंजाब किंग्स के लिए खेलने के बाद, हुड्डा ने हाल ही में टीम इंडिया में डेब्यू किया था, लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने उन्हें  5.75 करोड़ रूपये में खरीदा था। 

टी-20 इंटरनेशनल में शतक जड़ने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज 

आयरलैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेलने वाले दीपक हुड्डा के स्पेशल क्लब में शामिल हो गए है। इंटरनेशनल टी-20 में शतक जड़ने वाले वह चौथे भारतीय बल्लेबाज है। उनसे पहले मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल और सुरेश रैना ये कारनामा कर चुके है। 

किसके कितने शतक 

रोहित शर्मा - 4
केएल राहुल - 2
सुरेश रैना - 1
दीपक हुड्डा - 1
 

Tags:    

Similar News