पहली बार फाइनल में पहुंचकर हिमाचल प्रदेश ने रचा इतिहास

विजय हजारे ट्रॉफी पहली बार फाइनल में पहुंचकर हिमाचल प्रदेश ने रचा इतिहास

Bhaskar Hindi
Update: 2021-12-24 14:08 GMT
पहली बार फाइनल में पहुंचकर हिमाचल प्रदेश ने रचा इतिहास
हाईलाइट
  • हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु के बीच रविवार को खिताबी भिड़ंत होगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के घरेलू एकदिवसीय टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में पहली बार पहुंचकर हिमाचल प्रदेश ने इतिहास रच दिया है। हिमाचल प्रदेश ने शुक्रवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में सर्विसेज की टीम को 77 रन से हरा दिया। अब हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु के बीच रविवार को खिताबी भिड़ंत होगी। 

जयपुर के केएल सैनी ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में सर्विसेज ने टॉस जीतकर पहले हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया, जहां हिमाचल प्रदेश ने कप्तान ऋषि धवन (84 रन) और सलामी बल्लेबाज प्रशांत चोपड़ा (78 रन) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 6 विकेट पर 281 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। उनके अलावा आकाश वशिष्ठ ने 45 और दिग्विजय रांगी ने 37 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। 

282 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सर्विसेज की टीम को हिमाचल प्रदेश के गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर झटके दिए। जिस कारण पूरी टीम 46.1 ओवर में 204 रन पर ऑलआउट हो गई। सर्विसेज की ओर से कप्तान रजत पालीवाल ने 55 और और रवि चौहान ने 45 रन बनाए। सर्विसेज के लिए इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका। 
 
हिमाचल की ओर से कप्तान ऋषि धवन ने बैटिंग के बाद बॉलिंग में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 8.1 ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट झटके। सिद्धार्थ शर्मा और आकाश वशिष्ठ ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। 

आपको बता दे विजय हजारे ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल तमिलनाडु और सौराष्ट्र के बीच खेला गया, एक बेहद रोमांचक मुकाबले में तमिलनाडु ने सौराष्ट्र को मैच की आखरी गेंद पर दो विकेट से हरा दिया। तमिलनाडु की तरफ से बाबा अपराजित ने 112 की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर ने 61 गेंद पर 70 रन की खूबसूरत पारी खेलकर तमिलनाडु को लक्ष्य तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई। 

Tags:    

Similar News