इंडिया पाकिस्तान के मुकाबले के बीच हार्दिक पंडया की बेटिंग से ज्यादा एक्सप्रेशन ने जीता लोगों का दिल, केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने इस अंदाज में की तारीफ

छा गए हार्दिक इंडिया पाकिस्तान के मुकाबले के बीच हार्दिक पंडया की बेटिंग से ज्यादा एक्सप्रेशन ने जीता लोगों का दिल, केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने इस अंदाज में की तारीफ

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-29 08:50 GMT
इंडिया पाकिस्तान के मुकाबले के बीच हार्दिक पंडया की बेटिंग से ज्यादा एक्सप्रेशन ने जीता लोगों का दिल, केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने इस अंदाज में की तारीफ
हाईलाइट
  • 'कुंगफू पंड्या' ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई

डिजिटल डेस्क, दुबई। संयुक्त अरब अमीरात में खेले जा रहे एशिया कप 2022 के महामुकाबले में भारत ने हार्दिक पंड्या के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान को 5 विकेट से धूल छटा दी। इसी के साथ भारतीय टीम ने पिछले साल इसी मैदान पर टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान मिली हार का बदला भी ले लिया है। "कुंगफू पंड्या" ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई, उन्होंने न सिर्फ बल्ले से बल्कि गेंदबाजी में भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया। लेकिन इस सब के बीच हार्दिक के आत्मविश्वास ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं। 

14.2 ओवरों में 89 रन के स्कोर पर चार विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही भारतीय टीम को हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा ने संभाला और पांचवे विकेट के लिए  29 गेंदों पर 52 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर भारत को जीत की दहलीज पर ला खड़ा किया। पांड्या ने 19वें ओवर में तीन चौके लगाकर टीम की जीत लगभग सुनिश्चित कर दी।

आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 6 गेंदों पर 7 रन की जरुरत थी, लेकिन पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी ने पहली ही गेंद पर रविंद्र जडेजा को क्लीन बोल्ड कर मैच को रोमांचक मोड़ पर मोड़ने की कोशिश की। इसके बाद क्रीज पर आए कार्तिक ने पहली ही गेंद पर 1 रन लेकर शानदार लय में बल्लेबाजी कर रहे हार्दिक को स्ट्राइक दी। तीसरी गेंद हार्दिक से मिस हो गई। 

अब भारत को जीत के लिए 3 गेंदों पर 6 रन की जरुरत थी, इसी बीच कार्तिक ने हार्दिक से कुछ कहा, तभी हार्दिक ने उन्हें आत्मविश्वास से भरा हुआ एक्सप्रेशन दिया। ऐसा लगा, जैसे हार्दिक कह रहे हो चिंता मत करो "मैं देख लूंगा"।   

हार्दिक के इस एक्सप्रेशन को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी एक मजाकिया अंदाज में शेयर किया है। 

मैच की बात करें तो भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले पाकिस्तान को बल्लेबाजी करने के लिए निमंत्रण दिया, जहां पाकिस्तान की पूरी टीम भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पंड्या की घातक गेंदबाजी के आगे 19.5 ओवरों में मात्र 147 रन पर ही ढेर हो गई। भुवी ने 4 ओवरों में 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उनके अलावा युवा अर्शदीप को दो विकेट मिले। 

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही और उसने पारी की दूसरी ही बॉल पर केएल राहुल के रूप में पहला विकेट गंवा दिया, लेकिन इसके बाद कोहली ने 34 गेंदों पर 35 रन की सधी हुई पारी खेलकर फॉर्म में वापस आने के संकेत दिए। हालांकि, बीच में भारत की पारी लड़खड़ा गई थी लेकिन अंत में हार्दिक ने जडेजा के साथ मिलकर भारत की नैया पार लगा दी।  
 

Tags:    

Similar News