कैच ना पकड़ने पर हार्दिक पांडया ने मैदान में दी मोहम्मद शमी को गाली! सोशल मीडिया पर हुआ वीडियो वायरल
आईपीएल 2022 कैच ना पकड़ने पर हार्दिक पांडया ने मैदान में दी मोहम्मद शमी को गाली! सोशल मीडिया पर हुआ वीडियो वायरल
- सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात टाइंटन्स को 8 विकेट से हरा दिया
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सोमवार को IPL 2022 का 21वां मैच गुजरात टाइंटन्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच था, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात टाइंटन्स को 8 विकेट से हरा दिया। आईपीएल 2022 में 3 मैचो में लगातार जीत के बाद गुजरात टाइटंस की ये पहली हार रही।
इसी बीच फिल्डिंग करते हुए मोहम्मद शमी द्वारा एक कैच ना पकड़ने पर हार्दिक पांड्या ने उन पर गुस्सा जाहिर किया। जिसके बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है जिस पर लोगो ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है।
वायरल वीडियो में नजर आ रहा है की जब सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी चल रही थी, उसी बीच मोहम्मद शमी द्वारा मिसफिल्डिंग करने पर हार्दिक पांड्या उन पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं। राहुल त्रिपाठी द्वारा थर्ड मैन पर खेला गया शॉट सीधा मोहम्मद शमी के पास गया। हालांकि, मोहम्मद शमी ने उस कैच को पकड़ने का ट्राई नहीं किया। जिस पर हार्दिक पांड्या भड़क गये। हार्दिक चाहते थे की समी ये कैच पकड़े लेकिन उन्होने इस कैच को नहीं पकड़ा।
C.... @hardikpandya7 U R Only By Mistakely Making GT Captain,Not A Legend Player,Please Respect Senior AND Legend Player @MdShami11 pic.twitter.com/r2XGNFqIq8
— Vicky More(Srk Fan) (@srk_fan_vicky) April 11, 2022
Hardik Pandya proves he is indeed the brother of Krunal Legend Pandya #GTvSRH #SRHvGT #Shami #IPL2022 #IPL #TATAIPL2022 #kanewilliamson pic.twitter.com/sm6f6T5tea
— procrastinator (@procrastinatr0) April 11, 2022
अब यही वीडियो के कारण लोग उन्हें सोशल मीडिया पर जम कर ट्रोल करते हुए खरीखोटी सुना रहे हैं।
आपको बता दें की, मैच में हार्दिक पांडया ने बेहतरीन पारी खेलते हुए अर्धशतक लगाया था लेकिन गेंदबाजी में वह बिल्कुल भी लय में नजर नहीं आए। उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में 27 रन दिए और कोई विकेट हासिल नहीं किया था।
हार्दिक पंड्या पहली बार किसी टीम की कप्तानी कर रहे हैं। इस सीजन में उनकी शुरुआत बेहतरीन रही है,और लगातार तीन मैच जीते थे, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गुजरात टाइटन्स को हार का सामना करना पड़ा।
हैदराबाद ने जीता मैच
हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद गुजरात टाइटंस ने बल्लेबाजी करते हुए 162 रन बनाए। गुजरात के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या ने 50 रनों की शानदार पारी खेली।
जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने कप्तान विलियमसन की अर्धशतकीय पारी के दम पर लक्ष्य को मात्र दो विकेट खो कर हासिल किया।