B'day: एक ऐसा बल्लेबाज जिसने मैदान के चारों तरफ की चौके-छक्के की बरसात, निकनेम है 'मिस्टर 360 डिग्री' -'सुपरमैन'
B'day: एक ऐसा बल्लेबाज जिसने मैदान के चारों तरफ की चौके-छक्के की बरसात, निकनेम है 'मिस्टर 360 डिग्री' -'सुपरमैन'
- 2004 में महज 20 साल की उम्र में क्रिकेट की दुनिया में डेब्यू करने वाले डिविलियर्स तीनों फॉरमेट में कप्तानी कर चुके हैं।
- डिविलियर्स वनडे क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक
- शतक और 150 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।
- डिविलियर्स शून्य पर आउट हुए बिना सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले बल्लेबाज हैं।
डिजिटल डेस्क (भोपाल)। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डीविलियर्स का आज 37वां जन्मदिन है। दांए हाथ के बल्लेबाज डिविलियर्स का जन्म 17 फरवरी 1984 को प्रिटोरिया शहर में हुआ था। 2004 में महज 20 साल की उम्र में क्रिकेट की दुनिया में डेब्यू करने वाले डिविलियर्स तीनों फॉरमेट में दक्षिण अफ्रीकी टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं। उन्हें मिस्टर 360 डिग्री बल्लेबाज भी कहते हैं, क्योंकि वह मैदान पर हर तरफ शॉट खेलने की काबिलियत रखते थे।
डीविलियर्स ने 114 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 50.66 की औसत से 8765 रन बनाए। मार्च 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। अब दुनिया की अलग-अलग टी-20 लीग में खेल रहे हैं। उनके कई सारे निकनेम हैं। एबीडी, एबी, मिस्टर 360 डिग्री और सुपरमैन।
डिविलियर्स शून्य पर आउट हुए बिना सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले बल्लेबाज हैं। आज भी वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड डिविलियर्स के नाम ही दर्ज है। 2015 विश्व कप में उन्होंने 32 छक्के जड़े थे।
डिविलियर्स वनडे क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक, शतक और 150 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। साल 2015 में वेस्डइंडीज के खिलाफ एक मैच के दौरान 16 गेंदों में अर्धशतक, 31 गेंदों में शतक और 64 गेंदों में 150 रन बनाए थे।