अजीबो गरीब हादसे में चमिका ने गवांए चार दांत, मुंह के अंदर लगे 30 टांके, स्टोरी लगा बताई अपनी हालत

लंका प्रीमियर लीग 2022 अजीबो गरीब हादसे में चमिका ने गवांए चार दांत, मुंह के अंदर लगे 30 टांके, स्टोरी लगा बताई अपनी हालत

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-09 07:04 GMT
अजीबो गरीब हादसे में चमिका ने गवांए चार दांत, मुंह के अंदर लगे 30 टांके, स्टोरी लगा बताई अपनी हालत
हाईलाइट
  • कैंडी फाल्कन्स की टीम ने महज 5 विकेट गवांकर 15 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लंका प्रीमियर लीग में बुधवार को हम्बनटोटा के मैदान में गाले ग्लैडिएटर्स और कैंडी फाल्कन्स के बीच मुकाबला हुआ। मुकाबले में श्रीलंका और कैंडी फाल्कन्स के खिलाड़ी चमिका करुणारत्ने के साथ एक अजीबो-गरीब हादसा देखने को मिला। कैच पकड़ने की कोशिश में गेंद चमिका के मुंह पर जा लगी। मुंह से खून निकलने लगा जिसकी वजह से उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाना पड़ा। हॉस्पिटल में इलाज के बाद चमिका ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर करते हुए अपने फैंस को अपनी हालत बताई। 

चमिका करुणारत्ने ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, "मेरे 4 दांत टूट गए, वापस मिल गए, 30 टांके लगे और मैं अभी भी थोड़ा मुस्कुरा सकता हूं। मैं पल्लेकेले में एक मुस्कान के साथ पहले से कहीं ज्यादा मजबूत होकर वापस आऊंगा! जल्दी मिलते हैं।" मुंह पर इतनी चोट लगने के बावजूद चमिका हंसते हुए दिखाई दिए और मैदान पर जल्द वापसी करने का विश्वास दिलाया। 

गौरतलब है कि, चमिका के साथ यह हादसा गाले ग्लैडिएटर्स की पारी के चौथे ओवर में हुआ। कैंडी फाल्कन्स के तेज गेंदबाज कार्लोस ब्रेथवेट के इस ओवर की पहली गेंद पर नुवानिडू फर्नांडो ने कवर के ऊपर से शॉट खेलने की कोशिश की। लेकिन वो गेंद को अच्छी तरह से टाइम करने में सफल नहीं रहे। गेंद हवा में गई और कवर पर खड़े चमिका गेंद को कैच पकड़ने के लिए पीछे की और भागे। लेकिन गेंद उनके हाथ में आने के बजाए उनके मुंह पर जा लगी। हालांकि चमिका ने कैच नहीं छोड़ा। 

बात करें इस मुकाबले की तो गाले ग्लैडिएटर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। लेकिन उनका यह फैसला सही साबित नहीं हुआ और टीम निर्धारित 20 ओवरों में महज 121 रन ही बना सकी। मोविन सुबासिंघा ने टीम की ओर सर्वाधिक 40 रनों की पारी खेली। वहीं कैंडी फाल्कन्स की ओर से तेज गेंदबाज कार्लोस ब्रेथवेट ने केवल 14 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। महज 122 रनों का पीछा करने उतरी गाले ग्लैडिएटर्स की टीम ने कामिन्दु मेंडिस की 44 रनों की पारी की बदौलत महज 5 विकेट गवांकर 15 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया। 
 

Tags:    

Similar News