खिलाड़ी चार-नाम दो, क्या आप समझे आर. अश्विन की खींची इस तस्वीर में छुपा खिलाड़ियों का राज

बूझो तो जाने खिलाड़ी चार-नाम दो, क्या आप समझे आर. अश्विन की खींची इस तस्वीर में छुपा खिलाड़ियों का राज

Bhaskar Hindi
Update: 2021-12-06 12:29 GMT
खिलाड़ी चार-नाम दो, क्या आप समझे आर. अश्विन की खींची इस तस्वीर में छुपा खिलाड़ियों का राज
हाईलाइट
  • एजाज ने एक पारी में झटके 10 विकेट
  • भारत ने न्यूजीलैंड पर 372 रन से जीत दर्ज की

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच भारत के नाम रहा। जिसके बाद भारत ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज पर 1-0 से कब्जा जमा लिया। लेकिन खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन के कारण इस इस मैच ने इतिहास के पन्नो में जगह बनाई है।

लेकिन उस सब के बीच जो चीज सबसे ज्यादा वायरल हो रही है, वह है भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन आश्विन द्वारा क्लिक की गई एक तस्वीर। वायरल तस्वीर में दोनों टीमों के चार खिलाड़ी एक साथ अपनी जर्सी के नाम को दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। चारों खिलाड़ियों के नाम मिलकर टीम इंडिया के दो खिलाड़ी के नाम बन रहे हैं।

और वो नाम रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के हैं। इस शानदार क्रिएटिविटी को अश्विन ने अपने कैमरे से क्लिक किया है। तस्वीर में न्यूजीलैंड के दो खिलाड़ी एजाज पटेल और रचिन रवींद्र नजर आ रहे हैं।

अक्षर अपनी जर्सी पर अपना वहीं एजाज अपना सरनेम लिखते है। उसी तरह रविंद्र अपने नाम वहीं जडेजा मैदान पर अपने सरनेम के साथ उतरते हैं। ICC ने भी इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा "पिक्चर परफेक्ट"।

ऐसे में चारों को एकसाथ खड़ा करने पर अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा लिखा हुआ दिखता है। इत्तेफाक की बात है कि ये चारो खिलाड़ी लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं। वहीं, न्यूजीलैंड के लिए खेलने वाले दोनों खिलाड़ी एजाज पटेल और रचिन रवींद्र भारतीय मूल के हैं।

एजाज ने एक पारी में झटके 10 विकेट 

मुंबई में जन्मे और न्यूजीलैंड के लिए खेलने वाले एजाज पटेल के लिए मुंबई का वानखेड़े मैदान बेहद खास रहा। उन्होंने भारत की पहली पारी में 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया था क्योंकि ऐसा करने वाले विश्व क्रिकेट में वो तीसरे ही गेंदबाज है। इससे पहले यह कारनामा भारत के दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले और इंग्लैंड के जिम लेकर कर चुके है। 

भारत ने न्यूजीलैंड पर दर्ज की सबसे बड़ी जीत 

भारत ने दूसरा मैच 372 रनों से अपने नाम किया, रनों के लिहाज से भारत की न्यूजीलैंड पर यह सबसे बड़ी जीत है। 

Tags:    

Similar News