भारत के सबसे बड़े मैच फिनिशर बनकर उभरे दिनेश कार्तिक ने सुनाई टीम में वापसी की कहानी, कहा – ‘मुझे पता है भारत के लिए खेलना कितना कीमती होता है’

धाकड़ बल्लेबाज की आपबीती भारत के सबसे बड़े मैच फिनिशर बनकर उभरे दिनेश कार्तिक ने सुनाई टीम में वापसी की कहानी, कहा – ‘मुझे पता है भारत के लिए खेलना कितना कीमती होता है’

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-18 14:08 GMT
भारत के सबसे बड़े मैच फिनिशर बनकर उभरे दिनेश कार्तिक ने सुनाई टीम में वापसी की कहानी, कहा – ‘मुझे पता है भारत के लिए खेलना कितना कीमती होता है’
हाईलाइट
  • पिछले साल तक कमेंट्री करने वाले दिनेश कार्तिक ने आईपीएल के जरिए जोरदार वापसी की

डिजिटल डेस्क, भोपाल। राजकोट में खेले गए चौथे टी-20 मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर 5 मैचों की सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली। मैच में भारत की जीत के हीरो दिनेश कार्तिक रहे, जिन्होंने 27 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली। मैच के बाद दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया में अपनी वापसी की कहानी सुनाई है। 

 टी-20 विश्वकप में खेलना था लक्ष्य

मैच के बाद उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने बीसीसीआई डोट टीवी के लिए दिनेश कार्तिक का इंटरव्यू लिया। इस दौरान हार्दिक ने कार्तिक से पूछा, ‘ आपने अपने आप में ऐसा क्या बदलाव किया, जो लोगों को ऐसा दिनेश कार्तिक देखने को मिल रहा है?  आपने बड़ौदा में बहुत अभ्यास किया, जिसके बारे में लोगों को जानकारी ही नहीं थी। आपका माइंडसेट कैसे बदल गया।’ 

इसका जबाव देते हुए दिनेश कार्तिक ने कहा कि, ‘मैंने पहले से ही ये निर्णय कर लिया था कि मुझे टी-20 वर्ल्डकप किसी भी कंडीशन में खेलना है। मैं काफी पहले से काम कर रहा हूं, मुझे पता है कि टीम से बाहर होना क्या होता है। मैं जानता हूं भारतीय टीम के लिये खेलना कितना कीमती होता है।‘

कार्तिक ने आगे कहा कि, इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने मुझे एक रोल दिया ताकि मैं अपनी योजना पर काम कर सकूं। मैंने इस रोल के लिए बहुत काम किया है, जिससे अगर मैच में ऐसी कंडीशन बने जहां मैं अपनी टीम को मैच जिता सकूं तो मेरे लिए वह काफी स्पेशल होगा।

टीम इंडिया में जगह बना पाना मुश्किल

दिनेश ने कहा कि, मैनें भारत की टीम को बाहर से देखा है, मुझे मालूम है कि इस टीम में बने रहना कितना मुश्किल है। टीम में कई टैलेंटेड युवा खिलाड़ी हैं, जिनसे मैं काफी कुछ सीखने को मिलता है। मैनें बहुत से लोगों के साथ क्रिकेट  खेला है, जिससे मुझे भारोसा मिलता है।

बता दें कि पिछले साल तक कमेंट्री करने वाले दिनेश कार्तिक ने आईपीएल के जरिए जोरदार वापसी की। वह टूर्नामेंट के बेस्ट फिनिशर बनकर उभरे। अपने इस शानदार प्रदर्शन की वजह से कार्तिक ने टीम इंडिया में जोरदार वापसी की।
 

Tags:    

Similar News