'बॉल छोड़ने के बाद पकड़ना भी होता है', युवा आकाश को धोनी की सलाह, क्लासेन से भिड़े जडेजा, देखें सीएसके और एसआरएच मुकाबले से ट्रेंडिंग मूमेंट्स
आईपीएल 2023 'बॉल छोड़ने के बाद पकड़ना भी होता है', युवा आकाश को धोनी की सलाह, क्लासेन से भिड़े जडेजा, देखें सीएसके और एसआरएच मुकाबले से ट्रेंडिंग मूमेंट्स
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। मौजूदा सीजन में एक युवा टीम का नेतृत्व कर रहे कैप्टेन कूल को आजकल काफी अपना कूल खोते हुए देखा जा रहा है। अक्सर ही वह युवा खिलड़ियों को उनकी गलती पर मैदान में ही डाटने से नहीं चूक रहे हैं। ऐसा ही कुछ आज चेपॉक स्टेडियम पर चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जा रहे मुकाबले में देखने को मिला।
दरअसल, यह वाक्या हैदराबाद की पारी के पांचवे ओवर में हुआ। इस ओवर को चेन्नई की तरफ से महीश तीक्ष्णा लेकर आए थे। ओवर की दूसरी गेंद पर राहुल त्रिपाठी ने स्वीप खेला, लेकिन इस दौरान गेंद और बैट का कोई संपर्क नहीं हुआ और गेंद पेड से लगकर फाइन लेग पहुंची, जहां फील्डिंग कर रहे थे युवा तेज गेंदबाज आकाश सिंह। इस दौरान आकाश से गेंद फंबल हो गई और उन्होंने मुड़कर इसे दोबारा फील्ड करने में देरी कर दी। इस पर धोनी ने आकाश को दो बार एक सलाह दी। पहले उन्होंने गुस्से में कहा कि 'गेंद पकड़' और फिर कहा 'छोड़ने के दोबारा पकड़ना भी होता है।'
— Nilesh G (@oye_nilesh) April 21, 2023
माही की आवाज कई बार स्टंप माइक में हुई है रिकॉर्ड
यह पहली बार नहीं है, जब महेंद्र सिंह धोनी की आवाज स्टंप माइक में रिकॉर्ड हुई है। इससे पहले भी धोनी की फनी और सीरियस सलाह कई बार स्टंप माइक से सुनने को मिली हैं। यहां देखिए माही के लाजवाब कमेंट्स -
वीडियो क्रेडिट - The Match HD
क्लासेन से भिड़े जडेजा
क्या आप इस बात पर यकीन कर पाएंगे कि रविंद्र जडेजा से कैच छूट गया है? नहीं ना, लेकिन ऐसा हुआ पर इसमें जडेजा की गलती नहीं थी। इस दौरान कैच और जडेजा के बीच आ गए एसआरएच के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन। मामला है 13वें ओवर का। जडेजा ने मयंक अग्रवाल को गेंद डाली और उन्होंने इस सीधे खेल दिया। जडेजा लगभग कैच तक पहुंच गए थे लेकिन इस बीच नॉन-स्ट्राइक पर खड़े क्लासेन बीच में आ गए। इसके बाद जडेजा ने क्लासेन को गुस्से में गेंद से दूर रहने की सलाह दी।
— Guess Karo (@KuchNahiUkhada) April 21, 2023