कोविड के साए में खेला जाएगा दिल्ली और पंजाब का मुकाबला
आईपीएल 2022 कोविड के साए में खेला जाएगा दिल्ली और पंजाब का मुकाबला
- दिल्ली के मध्यक्रम को करना होगा परफॉर्म
- मिचेल मार्श एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती
डिजिटल डेस्क, मुंबई, मनुज भारद्वाज। दिल्ली कैपिटल्स के खेमे में अचानक पांच कोविड केस निकलने से हड़कंप मच गया, लेकिन अच्छी खबर ये रही कि बीसीसीआई ने इस स्तिथि में पैनिक होने के बजाय ठंडे दिमाग से निर्णय लिया और मैच को पुणे में न कराकर मुंबई के ही ब्रेबोर्न स्टेडियम पर कराने का फैसला किया। फिलहाल, मिचेल मार्श को एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मार्श के अलावा पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के साढ़े 3 घंटे पहले दिल्ली टीम के एक और खिलाड़ी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सूत्रों की माने तो टिम शिफर्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। आज सुबह सभी खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट हुआ था। लेकिन मैच तय समय पर ही शुरू होगा।
उधर, दिल्ली और पंजाब का प्रदर्शन अभी तक टूर्नामेंट में मिला-जुला रहा है। दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स दोनों ने अपने पिछले पांच मैचों में से तीन में हार का सामना किया है और दो जीते हैं, और मौजूदा सीजन के आधे चरण तक उनके खेल में जो उतार चढ़ाव रहे हैं, उसे दूर करना चाहेंगे। दिल्ली के लिए सफर और संघर्ष भरा हो सकता है क्योंकि उनके दल से पांच कोविड केस रिपोर्ट किए गए हैं।
दिल्ली के मध्यक्रम को करना होगा परफॉर्म
टूर्नामेंट में दिल्ली अभी तक अपने सलामी बल्लेबाजों द्वारा दी गई मजबूत शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाई है। पृथ्वी शॉ और डेविड वार्नर मौजूदा सीजन में बड़ी कमाल की फॉर्म में है और दोनों ही बल्लेबाज अभी तक दो-दो अर्धशतक जड़ चुके है। लेकिन दिल्ली की समस्या बना हुआ है उसका माध्यक्रम। ललित यादव शुरुआती दो मैच के बाद से अपने बल्ले से जादू नहीं बिखेर पाए है और उधर ऋषभ पंत के बल्ले से भी उनके फैंस एक आकर्षक पारी का इंतजार कर रहे है।
गेंदबाजी में कुलदीप यादव अच्छी फॉर्म में है और फिलहाल वह 5 मैचों में 11 विकेटों के साथ पर्पल कैप की रेस में तीसरे स्थान पर है। चोट से रिकवर होकर लौटे, एनरिक नॉर्खिया की फॉर्म दिल्ली के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है क्योंकि फ्रैंचाइजी ने उन्हें 6.5 करोड़ रुपये में रिटेन किया था और वह अभी तक एक मैच खेले है, जिसमें वह दो ओवर-हाइट नो-बॉल के कारण बीच में ही बॉलिंग से हटा दिए गए थे।
पंजाब खेल रही आक्रामक क्रिकेट
पंजाब किंग्स पावरप्ले में सबसे आक्रामक टीम है, जो 9.81 के रन-रेट से रन बना रही है। लेकिन उनकी सबसे बड़ी दिक्कत है इस मोमेंटम को आखरी तक बनाए रखना क्योंकि डेथ ओवरों में उनका रन-रेट 9.22 का है, जो बाकी टीमों से कम है।
एक अच्छे पावरप्ले के बाद, उन्होंने बीच में लगातार विकेट गंवाए हैं, जिससे वह अभी तक एक स्ट्रांग फिनिश नहीं कर पाए है। लियाम लिविंगस्टोन को छोड़कर, बाकी अन्य बल्लेबाजों ने मजबूत फिनिश के लिए वहीं गति बनाए रखने के लिए संघर्ष किया है। लिविंगस्टोन 224 रन और 185.12 की स्ट्राइक के साथ पंजाब के शीर्ष स्कोरर हैं, उनके बाद नंबर आता है शिखर धवन है, जिन्होंने 28.93 पर स्ट्राइक-रेट के साथ 205 रन बनाए हैं। अंतिम ओवरों में शाहरुख खान और ओडियन स्मिथ ने अभी तक उस लेवल पर प्रदर्शन नहीं किया है, जिसके लिए उन्हें प्लेइंग-11 में शामिल किया जाता है।
ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, सरफराज खान / यश ढुल / टिम सीफर्ट, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, खलील अहमद
पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ / बेनी हॉवेल / ऋषि धवन / राज बावा, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह