दिल्ली कैपिटल्स ने खोला जीत का खाता, लो-स्कोरिंग एनकाउंट में कोलकाता को थमाई हार

Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders दिल्ली कैपिटल्स ने खोला जीत का खाता, लो-स्कोरिंग एनकाउंट में कोलकाता को थमाई हार

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-20 14:42 GMT

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। आईपीएल के मौजूदा सीजन का 28वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए इस लो-स्कोरिंग एनकाउंटर में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने चार गेंदें शेष रहते 4 विकटों से जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपने हार के सिलसिले को तोड़ते हुए छह मैचों के बाद सीजन की पहली जीत दर्ज की।

दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने दिखाया दम

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने पावरप्ले के अंदर ही इनफॉर्म वेंकटेश अय्यर और कप्तान राणा समेत तीन बल्लेबाजों को गवां दिया। अपने टॉप तीन बल्लेबाजों को गवांने के बाद कोलकाता की टीम कभी भी मुकाबले में वापसी नहीं कर सकी। ओपनिंग बल्लेबाज जेसन रॉय एक छोर को संभाले हुए थे, लेकिन दूसरी ओर से दिल्ली के गेंदबाजों ने एक-एक कर कोलकाता के नौ बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इस दौरान जेसन रॉय भी 39 गेंदों में 43 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन अंतिम ओवर में आंद्रे रसल ने लगातार तीन छक्के लगाकर कोलकाता को 127 रनों के सम्मानजनक टोटल तक पहुंचाया। दिल्ली की ओर से नॉर्किया, ईशांत, अक्षर और कुलदीप ने दो-दो विकेट हासिल किए। 

कोलकाता के स्पिनर्स ने दिखाया फिरकी का जादू

छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम को डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। लेकिन इम्पैक्ट प्लेयर के रुप में आए पृथ्वी एक बार फिर से बड़ा स्कोर नहीं बना सके और महज 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस झटके के बावजूद कप्तान डेविड वॉर्नर ने एक छोर से तेजी से रन बनाना जारी रखा और पावरप्ले खत्म होने तक 61 रन जोड़ लिए। जिसके बाद नीतीश राणा और अनुकूल रॉय ने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए मार्श और सॉल्ट को पवेवियन भेजकर दिल्ली को दोहरा झटका दिया। वहीं कप्तान वॉर्नर भी 56 रनों की अर्धशतक पारी खेलकर वरुण चक्रवर्ती की मिस्ट्री का शिकार हुए। वहीं आखिरी ओवरों में वरुण, नीतीश और अनुकूल ने अपकी फिरकी का जादू दिखाते हुए दिल्ली के बल्लेबाजों को बांधकर रखा और मुकाबले को आखिरी ओवर तक लेकर गए। जहां अक्षर पटेल ने अपने अनुभव का कमाल दिखाते हुए दिल्ली को 4 विकटों से एक रोमांचक जीत दिलाई। कोलकाता की ओर से नीतीश, वरुण और अनुकूल तीनो स्पिनर्स ने दो-दो विकेट हासिल किए।

लो-स्कोरिंग एनकाउंटर में जीती दिल्ली

पारी के आखिरी ओवर में कुलवंत खेजरोलिया की शुरुआती दो गेंदों में ही अक्षर ने मुकाबले को खत्म कर दिया। 

पारी के सबसे अहम ओवर 19वें में शानदार गेंदबाजी करते हुए महज 5 रन दिए और मुकाबले को आखिरी ओवर तक लेकर गए।

पारी के 18वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने महज 3 रन देकर कोलकाता को मुकाबले में बनाए रखा।

पारी 17वें ओवर में कप्तान राणा ने अमन हाकिम खान को एक शानदार गेंद पर बोल्ड कर पवेलियन भेजा। 

पारी के 16वें ओवर में अनुकूल ने अपने दूसरे विकेट के रुप में मनीष पांडे को आउट कर कोलकाता को मुकाबले में बनाए रखा। 

पारी के 14वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने विपक्षी कप्तान वॉर्नर को आउट कर दिल्ली को एक और बड़ा झटका दिया।

पारी के 11वें ओवर में डेविड वॉर्नर ने एक शानदार चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। 

पारी के 9वें ओवर में भी अनुकूल रॉय ने अपनी फिरकी से विपक्षी बल्लेबाजों को बांधकर रखा और फिल शॉल्ट को पवेलियन भेजकर दिल्ली को दोहरा झटका दिया।

पारी के 8वें ओवर में कप्तान नीतीश राणा ने अपने गोल्डन आर्म का कमाल दिखाया और मार्श को पवेलियन भेजकर दिल्ली को दूसरा झटका दिया।

पावरप्ले के आखिरी ओवर में भी डेविड वॉर्नर ने चार चौके लगाकर ओवर में कुल 17 रन बटोर लिए।

पारी के पांचवें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए पृथ्वी शॉ को बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

पारी के तीसरे ओवर में भी वॉर्नर ने रसल को दो चौके लगाकर ओवर में कुल 12 रन जोड़ लिए।

पारी के दूसरे ओवर में वॉर्नर और पृथ्वी ने पावरप्ले का फायदा उठाते हुए तीन चौके लगाकर ओवर में 13 रन बटोर लिए।

पारी के पहले वॉर्नर ने एक चौका लगाकर ओवर में 6 रन बटोर लिए। 

दिल्ली के गेंदबाजों ने दिखाया दम

पारी के आखिरी ओवर में आंद्रे रसल ने मुकेश कुमार को लगातार तीन छक्के लगाकर कोलकाता को लड़ने लायक टोटल तक पहुंचाया।

पारी के 16वें ओवर में नार्किया ने अपनी ही गेंदबाजी पर एक शानदार कैच पकड़कर उमेश यादव को पवेलियन  भेजा और कोलकाता को नौवां झटका दिया। 

पारी के 15वें ओवर में कुलदीप यादव ने पहले जेसन रॉय और फिर इम्पैक्ट प्लेयर अनुकूल रॉय को पवेलियन भेजकर कोलकाता को दोहरा झटका दिया। 

पारी के 14वें ओवर में रसल ने एक छक्का और रॉय ने एक चौका लगाकर ओवर में कुल 15 रन बटोर लिए।

पारी के 12वें ओवर में ईशांत शर्मा ने नारायण को शॉर्ट बॉल डालकर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया। 

पारी के 11वें ओवर में अक्षर ने इनफॉर्म रिंकु सिंह को आउट कर कोलकाता को दोहरा झटका दिया। 

पारी के नौवें ओवर में अक्षर पटेल ने मंदीप सिंह को बोल्ड कर कोलकाता को चौथा झटका।  

पावरप्ले के आखिरी ओवर में अक्षर पटेल ने महज 4 रन देकर जेसन रॉय और मंदीप सिंह को तेजी से रन नहीं बनवाने दिए।

पावरप्ले के पांचवें ओवर में इशांत शर्मा ने कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा को पवलियन भेजकर दिल्ली की टीम को तीसरा झटका दिया।  

पारी के चौथे ओवर में नार्किया ने पिछले मैच के शतकवीर वेंकटेश अय्यर को आउट कर कोलकाता को दूसरा झटका दिया। 

पारी के दूसरे ओवर में युवा मुकेश कुमार ने लिटन दास को पवेलियन भेजकर कोलकाता को पहला झटका दिया। 

दोनों टीमों  की प्लेइंग-11 

दिल्ली कैपिटल्स- डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, ललित यादव, कुलदीप यादव, एनरिक नार्किया, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार।

कोलकाता नाइट राइडर्स- जेसन रॉय, लिटन दास (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा (कप्तान), मनदीप सिंह, आंद्रे रसल, रिंकू सिंह, सुनील नारायण, कुलवंत खेजरोलिया, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।

Tags:    

Similar News